Reported by सुनील कुमार सिंह, Edited by सूर्यकांत पाठक, महाराष्ट्र के उस्मानाबाद में हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. वहां ठेकेदार मजदूरों के पैर में जंजीर बांधकर रखता था ताकि वे भाग न जाएं. पुलिस ने 11 मजदूरों को मुक्त करा लिया है और ठेकदार को गिरफ्तार कर लिया है. जंजीरों से जकड़े होने के कारण मजदूरों को जख्म हो गए हैं. महाराष्ट्र के हिंगोली, नांदेड़, बुलढाना आदि क्षेत्रों के युवकों के अलावा मध्यप्रदेश के गरीब युवक भी इस ठेकेदार के ऐसे जाल में जा फंसे थे जिसमें मजदूरी मिलना तो दूर, जो कुछ उनके पास था, वह भी छीन लिया गया था.