कांग्रेस तय करे कि वह संविधान और देश के लोगों के साथ या मोदी जी के साथ : अरविंद केजरीवाल
Reported by शरद शर्मा, Edited by सूर्यकांत पाठक,दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आज कहा कि, कांग्रेस तय करे कि वह संविधान और देश के 140 करोड़ लोगों के साथ है या मोदी जी के साथ है. दिल्ली में नौकरशाहों के स्थानांतरण और पोस्टिंग पर उपराज्यपाल का नियंत्रण बहाल करने के लिए केंद्र के प्रस्तावित कानून के विरोध में विपक्ष के एकजुट होने के मुद्दे को लेकर उन्होंने यह बात कही. केंद्र ने इसको लेकर अध्यादेश जारी करके सुप्रीम कोर्ट का फैसला रद्द कर दिया है. केंद्र सरकार अब यह बिल संसद में लाने वाली है.
मनीष सिसोदिया पत्नी से मुलाकात कर सकेंगे, दिल्ली हाईकोर्ट ने दी राहत
Reported by आशीष भार्गव, Edited by सूर्यकांत पाठक,दिल्ली आबकारी नीति मामले में फिलहाल दिल्ली हाईकोर्ट से मनीष सिसोदिया को फौरी राहत मिली है. दिल्ली हाईकोर्ट ने सिसोदिया को कल कुछ घंटों के लिए अंतरिम राहत दी. दिल्ली हाईकोर्ट ने मनीष सिसोदिया को पुलिस हिरासत में पत्नी से मिलने की इजाजत दी है.
दिल्ली में प्रगति मैदान के पास स्थित झुग्गियों को किया गया ध्वस्त, 40 से अधिक परिवार हुए बेघर
Reported by भाषा, Edited by आलोक कुमार ठाकुर,अधिकारियों ने बताया कि प्रगति मैदान के पास भैरों मार्ग पर कई झुग्गियां हटाई गईं. पिछले नौ वर्षों से एक गैर सरकारी संगठन द्वारा चलाए जा रहे अस्थायी स्कूल को भी अभियान में ध्वस्त कर दिया गया.
दिल्ली में कारोबारी के घर पर फायरिंग करवाने के मामले में लॉरेंस बिश्नोई को पुलिस रिमांड पर भेजा गया
Reported by मुकेश सिंह सेंगर, Edited by सूर्यकांत पाठक,दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच को लॉरेंस बिश्नोई की 10 दिन की पुलिस रिमांड मिली है. क्राइम ब्रांच ने अदालत से 14 दिन की रिमांड की मांग की थी. दिल्ली में जबरन उगाही के लिए एक कारोबारी के घर पर नाबालिग लड़कों से गोलियां चलवाने का आरोप लॉरेंस बिश्नोई पर है. इसी मामले में क्राइम ब्रांच ने उसे रिमांड पर लिया है.
दिल्ली आबकारी नीति मामले में सरकारी गवाह बने बिजनेसमैन शरथ पी रेड्डी
Reported by मुकेश सिंह सेंगर,बिजनेसमैन शरथ पी रेड्डी दिल्ली शराब घोटाले में सरकारी गवाह बन गए हैं. जानकारी के मुताबिक आरोपी शरथ की गवाह बनने की याचिका को राउज एवेन्यू कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है.
आबकारी नीति मामले में AAP नेता मनीष सिसोदिया की कोर्ट में पेशी आज
Reported by मुकेश सिंह सेंगर,राउज एवेन्यू कोर्ट ने आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के खिलाफ ईडी की चार्जशीट पर संज्ञान लिया हैै.
Delhi Murder Case : आरोपी साहिल को कोर्ट ने 3 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा
Reported by मुकेश सिंह सेंगर,नाबालिग लड़की हत्या मामले के आरोपी साहिल को कोर्ट ने एक बार फिर से 3 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है.
अदालत ने व्हाट्सऐप के जरिए समन भेजने के लिए दिल्ली पुलिस को आड़े हाथ लिया
Reported by भाषा,अदालत ने एक अन्य मामले में यह भी कहा कि डीसीपी (पश्चिम) से एक पत्र मिला है जिसमें कहा गया है कि दिल्ली पुलिस को व्हाट्सऐप के जरिए समन भेजने का कोई परिपत्र जारी नहीं किया गया है.
"जांच पूरी होने का इंतजार करें" : पहलवानों के तेज होते विरोध प्रदर्शन पर बोले केंद्रीय मंत्री
Reported by अखिलेश शर्मा, Edited by सूर्यकांत पाठक,केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने आज विरोध करने वाले पहलवानों पर "गोलपोस्ट बदलने" का आरोप लगाया. उन्होंने हाल के दिनों में इस मुद्दे पर सरकार की ओर से आई टिप्पणी दोहराई कि उन्हें ऐसा कोई कदम नहीं उठाना चाहिए जिससे "खेल या अन्य खिलाड़ियों को नुकसान पहुंचे."
बृजभूषण शरण सिंह के ख़िलाफ़ अब तक ऐसा कोई सबूत नहीं मिला, जिससे गिरफ़्तार कर सकें : दिल्ली पुलिस के सूत्र
Reported by मुकेश सिंह सेंगर, Written by विवेक रस्तोगी,दिल्ली पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, पुलिस अगले 15 दिन के भीतर इस केस में अपनी रिपोर्ट कोर्ट में दाखिल कर सकती है. नियमों के अनुसार, अगर बृजभूषण शरण सिंह के ख़िलाफ़ कोई सबूत मिले, तो चार्जशीट दाखिल होगी, वरना पुलिस अपनी फाइनल रिपोर्ट कोर्ट में दाखिल कर देगी. बताया गया है कि पुलिस फाइनल रिपोर्ट, यानी FR उसी स्थिति में दाखिल करती है, जब किसी मामले में उसे कोई सबूत नहीं मिलते.
दिल्ली पुलिस के कमांडोज को पहली बार हेलीकॉप्टर से पहुंचने और उतरने की दी गई ट्रेनिंग
Reported by मुकेश सिंह सेंगर, Edited by अभिषेक पारीक,इस ट्रेनिंग के लिए एक अस्थायी हेलीपैड तैयार किया गया था. बीएसएफ के MI-17 हेलीकॉप्टर ने सफदरजंग हवाई अड्डे से उड़ान भरी और झरोदा कलां स्थित दिल्ली पुलिस अकादमी के हेलीपैड पर उतरा.
VIDEO: कत्ल करने से पहले नाबालिग लड़की का मौका-ए-वारदात पर इंतज़ार कर रहा था साहिल
Reported by मुकेश सिंह सेंगर, Translated by विवेक रस्तोगी,CCTV कैमरे की एक नई फुटेज अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें लड़की का कत्ल होने से कुछ ही पल पहले साहिल को एक दोस्त से बात करते हुए देखा जा सकता है. वीडियो में साहिल को ठीक उसी जगह आकाश नामक लड़के से बात करते देखा जा सकता है, जहां उसने कुछ ही पल बाद नाबालिग लड़की का कत्ल किया.
दिल्ली में सरेआम नाबालिग की चाकू-पत्थर से हत्या करने वाला आरोपी बुलंदशहर से अरेस्ट, CCTV में कैद हुई थी घटना
Reported by मुकेश सिंह सेंगर,पुलिस के मुताबिक, आरोपी साहिल की उम्र 20 साल है और उसकी लड़की की दोस्ती थी, लेकिन कल उनका किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था, उसी के बाद आरोपी ने घटना को अंजाम दिया.
दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने सत्येंद्र जैन से अस्पताल जाकर की मुलाकात
Reported by शरद शर्मा,तिहाड़ जेल में बंद आम आदमी पार्टी (आप) के नेता एवं दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन चक्कर आने से शौचालय में गिर पड़ थे, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भर्ती कराया गया.
'सारे जहां से अच्छा' लिखने वाले शायर मोहम्मद इकबाल से जुड़ा अध्याय सिलेबस से हटाया जा सकता है
Reported by भाषा,अकादमिक परिषद के एक सदस्य ने कहा, “राजनीति विज्ञान के पाठ्यक्रम में बदलाव के संबंध में एक प्रस्ताव लाया गया था. प्रस्ताव के अनुसार, इकबाल पर एक अध्याय था, जिसे पाठ्यक्रम से हटा दिया गया है.”
एलजी को सौंपी गई अरविंद केजरीवाल के आधिकारिक आवास के नवीनीकरण पर हुए खर्च की विजिलेंस रिपोर्ट
Reported by भाषा,लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के रिकॉर्ड के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया है कि 52.71 करोड़ रुपये में घर के निर्माण पर 33.49 करोड़ रुपये और मुख्यमंत्री के लिए एक कैंप कार्यालय पर 19.22 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं.
दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन ICU में भर्ती, तबीयत बिगड़ने पर जेल से लाया गया था LNJP अस्पताल
Reported by मुकेश सिंह सेंगर, Edited by चंदन वत्स,तिहाड़ जेल के डीजी ने कहा कि सत्येंद्र जैन जेल नंबर-7 में बंद हैं. आज सुबह 6 बजे वो बाथरूम में गिर गए थे. उन्हें अस्पताल भेजा गया है. एहतियात के तौर पर उनके सारे टेस्ट करवाए जाएंगे.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मुंबई में शरद पवार से मिलेंगे
Reported by शरद शर्मा,दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल 25 मई को दोपहर तीन बजे मुंबई में शरद पवार से मिलेंगे. इस दौरान सीएम केजरीवाल के साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, आम आदमी पार्टी (AAP) के सांसद संजय सिंह, राघव चड्ढा और मंत्री आतिशी भी मौजूद रहेंगी.
भीषण गर्मी से झुलसी दिल्ली, नजफगढ़ में 46.7 डिग्री तक पहुंचा तापमान
Reported by हिमांशु शेखर मिश्र, Edited by अभिषेक पारीक,आईएमडी द्वारा दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगमन में थोड़ी देरी की आशंका के साथ अधिकतम तापमान लंबे समय तक सामान्य से ऊपर रहने की संभावना है.
गर्मी बढ़ने के साथ ही दिल्ली में बिजली की अधिकतम मांग 6,916 मेगावॉट तक पहुंची
Reported by भाषा,दिल्ली में पिछले साल गर्मी में बिजली की अधिकतम मांग 7,695 मेगावॉट रही थी. जिसका इस साल 8,100 मेगावॉट तक पहुंचने का अनुमान है.