Reported by BQ Prime Hindi, एयरस्पेस मैनेजर सॉफ्टवेयर सिस्टम की एक गलती ने UK को इस दशक के सबसे बड़े आउटेज पर लाकर खड़ा कर दिया. बात दरअसल ये रही कि सॉफ्टवेयर सिस्टम दो जियोग्राफिकल चेकप्वाइंट्स, जो एक दूसरे से 4,000 नॉटिकल मील दूर हैं, उनके बीच में कन्फ्यूज हो गया और इसी गड़बड़ी के चलते पूरा सॉफ्टवेयर सिस्टम ही बैठ गया.