विज्ञापन

फरीदाबाद में गैंगरेप: रात साढ़े 3 बजे उसने रोते हुए फोन किया... कॉल से बहन का दहल गया दिल, बताई पूरी बातचीत

फरीदाबाद गैंगरेप: पीड़िता की बहन के अनुसार, शाम 8:30 बजे उसकी बहन ने कॉल कर बताया था कि घर में विवाद के बाद वह अपनी सहेली के घर जा रही है. देर रात करीब 12 बजे वह कहीं जाने के लिए सवारी का इंतजार कर रही थी और उसी दौरान एक इको वैन आकर रुकी, जिसमें दो युवक पहले से मौजूद थे.

फरीदाबाद में गैंगरेप: रात साढ़े 3 बजे उसने रोते हुए फोन किया... कॉल से बहन का दहल गया दिल, बताई पूरी बातचीत
  • हरियाणा के फरीदाबाद में एक 25 वर्षीय विवाहित महिला के साथ चलती वैन में सामूहिक दुष्कर्म की घटना हुई है.
  • पीड़िता को वारदात के बाद सड़क पर फेंक दिया गया, जिससे उसके चेहरे और सिर पर गंभीर चोटें आईं.
  • पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और घटना में इस्तेमाल की गई गाड़ी भी जब्त कर ली है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

हरियाणा के फरीदाबाद में एक 25 वर्षीय विवाहित महिला के साथ चलती वैन में सामूहिक दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है. घटना के बाद पीड़िता को सड़क पर फेंक दिया गया, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं और फिलहाल उसका इलाज दिल्ली के अस्पताल में चल रहा है. पुलिस ने इस मामले के दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और वारदात में इस्तेमाल की गई गाड़ी भी वरामद कर ली है. 

बहन ने बताई घटना की रात की पूरी कहानी

पीड़िता की बहन के अनुसार, शाम 8:30 बजे उसकी बहन ने कॉल कर बताया था कि घर में विवाद के बाद वह अपनी सहेली के घर जा रही है. देर रात करीब 12 बजे वह कहीं जाने के लिए सवारी का इंतजार कर रही थी और उसी दौरान एक इको वैन आकर रुकी, जिसमें दो युवक पहले से मौजूद थे.

यह भी पढ़ें- फरीदाबाद: लिफ्ट देने के बहाने चलती कार में युवती से गैंगरेप, और फिर सड़क पर फेंक दिया

बहन ने बताया कि रात 3:30 बजे पीड़िता की कॉल आई. वह रो रही थी और ठीक से बोल नहीं पा रही थी. परिजन जब मौके पर पहुंचे तो उन्होंने उसे गंभीर रूप से घायल पाया. चेहरे पर गहरी चोटें थीं और तुरंत उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां से स्थिति गंभीर होने पर दिल्ली के अस्पताल रेफर कर दिया गया. हालांकि अभी उसका उपचार फरीदाबाद के निजी अस्पताल में जारी है.

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
29,670 बलात्कार के मामले दर्ज हुए. 29,909 पीड़िताएं दर्ज हुईं. इनमें 10,703 मामले 2022 से लंबित थे.
1,516 बलात्कार के मामले. 31,982 पीड़िताएं, जिनमें 1,017 नाबालिग शामिल थीं.
कुल 852 नाबालिग पीड़िताएं दर्ज की गईं: 18 पीड़िताएं: 6 वर्ष से कम 87: 6-12 वर्ष 284: 12-16 वर्ष 463: 16-18 वर्ष

चलती वैन में अपराध और सड़क पर फेंका जाना

पुलिस के अनुसार, आरोप है कि दोनों युवक वैन को फरीदाबाद–गुरुग्राम रोड की ओर ले गए. महिला ने विरोध किया, परंतु आरोपी उसे काबू में नहीं आने दे पाए. करीब दो घंटे तक उसे शहर की सड़कों पर वैन में घुमाने के बाद, आरोप है कि रात 3 बजे के आसपास उसे चलती वैन से SGM नगर के पास फेंक दिया गया. इससे महिला के चेहरे और सिर पर चोटें आईं, जिनमें टांके लगाने पड़े.

यह भी पढ़ें- चीन-पाकिस्तान की उड़ी नींद तो दुनिया ने 2025 में माना तकनीक क्षेत्र में भी माना भारतीय सेना का दम

FIR दर्ज, पुलिस ने जांच तेज की

परिजनों की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की जा चुकी है. पुलिस प्रवक्ता यशपाल सिंह के अनुसार, 'आरोपियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. दोनों युवकों की तलाश में कई टीमें लगी हैं. रूट मैप और वाहन की ट्रैकिंग के आधार पर आगे की कार्रवाई जारी है.'

पीड़िता की हालत गंभीर 

अस्पताल सूत्रों के मुताबिक, पीड़िता अभी भी बेहोशी की अवस्था से पूरी तरह बाहर नहीं आई है.  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com