स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान भागलपुर, कटिहार एवं नालंदा में दो-दो, तथा अररिया, बांका, बेगूसराय, जहानाबाद, नवादा, पटना, शेखपुरा एवं सिवान में एक-एक मरीज की मौत हो गयी. प्रदेश में मंगलवार को मृतकों की संख्या बढकर 1630 हो गयी.
दलित युवक का इनकार किया जाना पूर्व मुखिया को नागवार गुजरा. पहले तो उसने अपने आदमियों के जरिए उसे समझाने की कोशिश की. कोई फायदा नहीं हुआ तो यह सजा दी. पूर्व मुखिया इतना बौखला गया कि उसने अपने आदमी को भेजकर दलित युवक को उठवा लिया. अपने घर पर दालान में दरबार लगाया गया. दर्जनों लोग उस दरबार में शामिल हुए. सभी की उपस्थिति में उसे गालीगलौज और जातिवादी अपशब्द कहते हुए जान से मारने की धमकी दी गई.
बॉलीवुड एक्टर ने बिहार के सहरसा में एक जरूरतमंद परिवार को सिलाई मशीन दिलवाई है, जिससे कि उस परिवार की निपुण बच्चियां अपने घर की दशा सुधारने को लेकर आशावान हैं.
बिहार में पिछले 24 घंटों के दौरान कुल 80,018 नमूनों की जांच की गयी जबकि गत साल कोरोना महामारी की शुरूआत होने से लेकर अबतक प्रदेश में 2,46,49,983 नमूनों की जांच की गयी है. बिहार में वर्तमान में कोविड 19 के उपचाररत मरीजों की संख्या 17052 है और स्वस्थ होने की दर 93.48 फीसद है.
पुत्र वियोग में उर्मिला देवी ने दम तोड़ दिया. बेटे के शहीद होने की खबर मिलने के बाद से ही अश्विनी कुमार की मां की तबियत बिगड़ने लगी थी. उनकी मां उर्मिला देवी ने जानकीनगर थाना अंतर्गत अभयराम चकला पंचायत के पांचू मंडल टोला स्थित अपने घर में रविवार की सुबह अंतिम सांस ली. दिवंगत थाना प्रभारी की मां की मौत होने की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उनके गांव में इकट्ठा होने लगे.
जानकारी के मुताबिक, पुलिस को देखकर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. साथ गए सब इंस्पेक्टर और पुलिस दल भाग खड़ा हुआ. उंसके बाद अश्विनी कुमार की निर्मम हत्या कर दी गई. ग्रामीणों ने अपराधी जाकिर को भी छुड़ा लिया है.
बिहार (Bihar) के मधुबनी (Madhubani) में एक ही परिवार के पांच लोगों की होली के दिन हत्या के बाद तनाव कम होने का नाम नहीं ले रहा है. इस मामले के मुख्य अभियुक्त प्रवीण झा और उसके भाई की गिरफ्तारी के बाद शुक्रवार को करणी सेना (Karni Sena) के लोगों ने मुख्य आरोपी के घर में न केवल आग लगा दी, बल्कि उनके बूढ़े परिवार वालों की पिटाई भी की. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
इस ट्वीट पर लोगों के काफी रिएक्शन आ रहे हैं. एक और यूजर ने रिट्वीट करते हुए लिखा है, “तेजस्वी यादव ने सही कहा था, सीएम साहब डिप्रेशन में हैं, जबसे 43 सीट आई है, ये सवाल पूछिएगा आप आज, सरकार भी ऐसे ही 4 पहियो की धक्के मार-मारके चल रही है.” एक और अन्य यूजर ने लिखा है, “ये गाड़ी बिहार सरकार की ही घोतक है. भ्रष्टाचार की गाड़ी में सभी मंत्री धक्का लगाये जा रहे हैं, पर नीतीश कुमार की बेइज्जती है जो रोज हो जाती है.”
कोरोनावायरस (Coronavirus) के बढ़ते मामलों के बीच बिहार सरकार (Bihar Govt) भी पूरी तरह अलर्ट मोड में दिख रही है, खासकर महानगरों में कोरोना विस्फोट के बाद अब बिहार के प्रमुख स्टेशनों में, विशेषकर महाराष्ट्र से आने वालीं ट्रेनों में यात्रियों की जांच के लिए रैपिड टेस्टिंग किट की व्यवस्था स्टेशनों में ही की जा रही है. देर रात दादर-गुवाहाटी एक्सप्रेस ट्रेन कटिहार जंक्शन पर पहुंचने के बाद स्टेशन पर यात्रियों को कतार में खड़ा कर टेस्ट किया गया. इस दौरान कई यात्री कोरोना पॉजिटिव पाए गए.
देशभर में कोरोनावायरस की वैक्सीन (Coronavirus Vaccine) की कमी नहीं होने की बात भले ही केंद्र सरकार बोल रही है लेकिन बिहार (Bihar) के दरभंगा में गुरुवार को ठीक इसके विपरीत तस्वीरें देखने को मिलीं. टीका समाप्त होने के कारण कोविड वैक्सीन लगाने का काम जिले भर में नहीं हुआ.
एसपी ने इस वारदात का कारण एक तालाब से मछली पकड़ने को लेकर विवाद बताया था. जबकि मीडिया के एक वर्ग में इसे सामूहिक हत्या की संज्ञा देते हुए दो प्रमुख जातियों (ब्राह्मणों और राजपूतों) के बीच क्षेत्र में वर्चस्व को लेकर संघर्ष बताया गया.
पटना के अशोक राजपथ पर स्थित विश्व प्रसिद्ध खुदा बक्श लाइब्रेरी में ढाई लाख से अधिक किताबें और 21 हजार से अधिक दुर्लभ मैन्युस्क्रिप्ट हैं लेकिन इन दिनों ये चर्चा के केंद्र में इसलिए हैं कि नीतीश कुमार की सरकार इस कारगिल चौक से इंजीनियरिंग कॉलेज मोर तक एक फ्लाईओवर का निर्माण करना चाहती हैं, जिसकी चपेट में ये मुख्य बिल्डिंग तो नहीं लेकिन 116 वर्ष पुराना छात्रों और स्थानीय लोगों के अखबार पढ़ने का ये कर्जन हॉल आ जाएगा.
बिहार (Bihar) के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने सोमवार को कहा कि कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण के बढ़ते मामलों को ध्यान में रखते हुए जांच की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया गया है. पटना स्थित JDU कार्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात के पश्चात पत्रकारों से बातचीत के क्रम में नीतीश ने कहा कि संक्रमण के बढ़ते मामले को ध्यान में रखते हुए हमने बैठक की और वर्तमान स्थिति से अवगत हुए हैं.
रोहतास जिले के सासाराम में कोरोना के गाइडलाइंस के तहत कोचिंग संस्थान बंद कराने गए प्रशासनिक अधिकारियों पर बड़ी संख्या में छात्रों ने ईंट-पत्थर से हमला किया. यहां हजारों की संख्या में प्रदर्शन कर रहे हैं.
कटिहार के पोठिया पुलिस चौकी के बखरी बहियार के पास एनएच 31 पर रविवार तड़के एक तेज रफ्तार ट्रक और पिकअप वाहन में आमने-सामने की टक्कर हो गई. इमें पिकअप पर सवार सेना के एक जवान सहित तीन लोगों की मौत हो गई.
हिंदी अखबार दैनिक जागरण के अनुसार, अमरेश सिंह ने काले चावल और गेहूं उगाये हैं, लेकिन हॉप शूट नहीं. जांच में न तो ऐसा कोई खेत मिला, न ही ऐसी सब्जी मिली.
भदौनी पंचायत की मुखिया आब्दा आजमी और राजद के पूर्व नेता प्रिंस तमन्ना ने कहा कि दो दिनों के भीतर जहरीली शराब पीने के कारण कई लोगों की मौत हुई है. मृतकों के परिजनों को 20-20 लाख रूपए और उनके आश्रित को नौकरी देने की मांग की है.
बिहार (Bihar) के अररिया और भागलपुर जिले में आग लगने की अलग-अलग घटनाओं में 9 बच्चों की जलकर मौत हो गई है. पुलिस ने इसकी जानकारी दी. अररिया जिले के पलासी थाना अंतर्गत कवैया गांव के वार्ड नंबर 6 में मंगलवार की दोपहर 6 बच्चों की आग की चपेट में आने से मौत हो गई. प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक एजाज हफीज ने बताया कि मरने वालों बच्चों की पहचान बरकश (4), अली हसन (5), दिलवर (5), अशरफ (5), गुलनाज (4) तथा खुशनिहा (6) के रूप में की गई है.
साल 2001 से असम में 15 सालों तक सत्तासीन रही कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव में भाजपा नीत एनडीए का मुकाबला करने के लिए एआईयूडीएफ, बीपीएफ, भाकपा, माकपा, भाकपा माले, आंचलिक गण मोर्चा, राजद, जिमोचयान (देवरी) पीपुल्स पार्टी के साथ मिलकर महागठबंधन बनाया है.
यहां पर्यटक ‘ग्लास स्काई वॉक यानी शीशे के पुल’ से प्राकृतिक छटा देखने समेत अन्य गतिविधियों का आनंद उठा सकते हैं. नेचर सफारी में ग्लास स्काई वॉक (जीएसडब्ल्यू), झूलता पुल, जिप लाइन साइकिल, एडवेंचर पार्क, तितली जोन और प्राकृतिक शिविर क्षेत्र हैं.