अल्प संसाधनों के साथ प्री-मैट्रिक बालक छात्रावास भवन के एक कमरे में 15-16 बच्चों से इसकी शुरूआत हुई थी. अभी यहां करीब दो सौ बच्चे (लड़के व लड़कियां) जूडो का प्रशिक्षण ले रहे हैं. बच्चों को आईटीबीपी (ITBP) बेसिक संसाधनों की भी उपलब्धता सुनिश्चित करती है और टी शर्ट, जुडो मैट आदि उपलब्ध करवाती है.
बघेल ने आगे कहा, "....अगर मुझे हाईकमान इस्तीफा देने कहे तो मैंं तत्काल इस्तीफा दे दूंगा. मुझे पद का मोह नहीं है लेकिन जनादेश 5 साल का है और जिन लोगों को इस प्रदेश का विकास होते देखते हुए तकलीफ हो रही है वे ही इस तरह की बातों को हवा दे रहे."
प्रशिक्षण से अब तक 75 स्थानीय बालक बालिकाओं ने पिछले 5 सालों में 38 स्वर्ण, 64 रजत, और 40 कांस्य पदक जीते हैं, इसके अलावा इन बच्चों ने 178 राज्य स्तरीय पदक भी जीते हैं I
अपने दो दिवसीय दौरे में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जशपुर वासियों को 792.86 करोड़ रुपए के 196 विभिन्न विकास कार्यों की सौगात दे रहे हैं. इनमें 655. 77 करोड़ रुपए की लागत से होने वाले 94 कार्यों का भूमिपूजन भी हो गया, 137 करोड़ के 102 विकास कार्यों का लोकार्पण भी हो गया.
शनिवार को मीडिया से बातचीत में बघेल ने कहा, "कई भाजपा नेताओं के परिवार के सदस्यों ने भी अंतर-धर्म विवाह किया है. मैं भाजपा नेताओं से पूछता हूं कि क्या ये विवाह '' लव जिहाद 'की परिभाषा के तहत आते हैं या नहीं?"
वर्ष 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में जोगी की पार्टी ने बहुजन समाज पार्टी से गठबंधन कर चुनाव लड़ा था. इस चुनाव में जोगी की पार्टी को पांच सीटों पर तथा बसपा को दो सीटों पर जीत मिली थी. जबकि कांग्रेस ने 68 सीटों पर तथा भाजपा ने 15 सीटों पर जीत हासिल की थी. इस वर्ष 29 मई को अजीत जोगी की मृत्यु के बाद से रिक्त मरवाही विधानसभा सीट के लिए तीन नवंबर को मतदान है.
उन्होंने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली है कि ओडिशा के गंजाम जिले के निवासी मजदूर गुजरात के सूरत में कपड़ा मिल में काम करने जा रहे थे. अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है तथा मामले की जांच की जा रही है.
यहां गर्भवती महिलाओं को समय पर अस्पताल पहुंचाने के लिए देहाती एंबुलेंस यानी खाट की डोली बनाई जाती है और चार लोग इसे कंधे पर उठाकर पदयात्रा करते हुए दो नाला पार कर पगडण्डी के रास्ते से तम्बाकछार तक पहुंचते हैं.
डिस्ट्रिक्ट रिजर्व ग्रुप (DRG) और नक्सलियों के बीच हुई जबरदस्त मुठभेड़ 4 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है. ये मुठभेड़ जिले के जगरगुंडा के जंगलों में हुई.
छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में कुछ लोगों को 14 दिनों तक सरकारी क्वारंटीन सेंटर में रखा गया, फिर 14 दिनों तक होम आइसोलेशन में. इन लोगों से होम आइसोलेशन में रहने के लिए शपथपत्र तक भरवाया गया और 500 रुपए वसूले गए लेकिन इसकी जानकारी जिला प्रशासन को है ही नहीं.
भगत ने कहा, ‘‘इन कार्यक्रमों के दौरान लोगों को मास्क वितरित किया गया. ऐसे में मास्क लेने आ रहे लोगों को मना नहीं कर सकते थे. सफाई कर्मचारियों को रेन कोट भी दिया गया. इस दौरान लगभग चार सौ की संख्या में सफाई कर्मचारी मौजूद थे. वहीं लाकडाउन के दौरान जिन लोगों को गरीबों की मदद की उनका सम्मान भी किया गया. यह सभी कार्यक्रम उनके जन्मदिन के उपलक्ष्य में नहीं थे.’’
अभी तक एक करोड़ चार लाख आवास बने हैं. कोरोना संक्रमण के चलते मामले में कुछ देर हुई है लेकिन ये भी सच है कि केन्द्र और राज्यों की लेटलतीफी का अंजाम गरीब भुगत रहे हैं.
बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने कहा उसकी जो शिनाख्त है वो प्लाटून डिप्टी कमांडर रिशु के नाम पर हुआ है. वर्तमान उम्र 22-24 साल पता लगा है, वैसे ये आधार कार्ड मिला है उसकी विश्वसनीयता वगैरह सब जांच का विषय है. परिवार का आरोप है कि रिशु की चाची नदी पार से चावल ला रही थी, दोनों इंद्रावती नदी किनारे इंतजार कर रहे थे, उनके पास कोई हथियार नहीं था फिर भी उन्हें गोली मार दी गई.
वहीं रायगढ़ में करंट लगने से एक हाथी की मौत हो गई, बताया जा रहा है कि गेरसा गांव में सिंचाई के लिए एक किसान ने अवैध बिजली ली थी, खुले तार की चपेट में आने से हाथी की मौत हुई. पिछले एक सप्ताह में हाथियों के मारे जाने की यह पांचवीं घटना है. इससे पहले सरगुजा संभाग के गणेशपुर के जंगलों में तीन हाथियों की मौत हो चुकी है. इन मामलों की भी जांच जारी है
Chhattisgarh Lockdown: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में लॉकडाउन में पुलिस ने आने-जाने वाले लोगों पर डंडे की बरसात की. पुलिस द्वारा युवक की पिटाई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि पुलिस युवक को बहुत बेदर्दी से पीट रही है. वीडियो में पुलिस एक अन्य शख्स पर भी डंडों की बरसात करती दिख रही है.
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नजदीकी लोगों पर आयकर के छापों को लेकर कांग्रेस ने शनिवार को जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शनिवार को रायपुर में इनकम टैक्स कार्यालय की बैरिकेडिंग तोड़ दी और पुलिस के साथ झड़प की. उन्होंने गांधी मैदान में धरना दिया और फिर आयकर दफ्तर मार्च करते हुए पहुंचे. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दो दिन के लिए निर्धारित एक कैबिनेट बैठक रद्द कर दी और वे इस नए घटनाक्रम को लेकर पार्टी आलाकमान से परामर्श करने के लिए दिल्ली चले गए.
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक निजी स्कूल में एडवेंचर स्पोर्ट्स के दौरान दूसरी मंजिल से एक छात्रा गिर गई. 'द रेडिएंट वे' नाम के स्कूल में एडवेंचर पिकनिक के आयोजन के दौरान यह हादसा हुआ. जिप लाइनिंग गेम के दौरान 11 साल की बच्ची 25 फीट की ऊंचाई से गिर गई. आरोप है कि घटना के बाद स्कूल प्रबंधन ने डॉक्टर को नहीं बुलाया, बल्कि बच्ची के माता पिता का इंतजार करते रहे.
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के दामाद डॉ पुनीत गुप्ता की मुश्किलें बढ़ने लगी हैं. रायपुर के डीकेएस अस्पताल में करोड़ों रुपये के फर्जीवाड़े के आरोपी डॉ पुनीत गुप्ता के रायपुर के राजेन्द्र नगर स्थित ठिकाने पर पुलिस ने छापेमारी की.
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में इन दिनों पत्रकार बीजेपी की कवरेज के दौरान हेलमेट पहने नजर आते हैं. ऐसा ही कुछ नजारा मंगलवार को शहर में दिखा जब नगर निगम रायपुर में बीजेपी पार्षदों के प्रदर्शन को कुछ पत्रकारों ने हेलमेट पहनकर कवर किया. यह विरोध 2 फरवरी की घटना को लेकर है. उस दिन बीजेपी के प्रदेश कार्यालय एकात्म परिसर में बैठक आयोजित की गई थी. इसके कवरेज के दौरान एक पत्रकार सुमन पांडेय के साथ कथित तौर पर मारपीट की गई.
रायपुर में राजधानी पुलिस को चेंकिंग के दौरान बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने फाफाडीह इलाके में एक्टिवा स्कूटर से 50 लाख रुपये जब्त किए हैं. इस मामले में गंज थाना पुलिस ने एक्टिवा चालक संतोष गोयल को हिरासत में लिया.