DCvPBKS: दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Captals) के खिलाफ पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने 51 गेंद का सामना करते हुए सात चौकों और दो छक्कों की मदद से 61 रनों की पारी खेली और अपने दोस्त मयंक अग्रवाल के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 122 रन की साझेदारी की.
IPL 2021, RCB vs KKR: इस 37 साल के खिलाड़ी (Ab de Villiers) ने कहा कि वह आईपीएल के आखिरी चरण में इस बारे में कोच मार्क बाउचर से बात करेंगे. उन्होंने कहा, ‘‘मुझे पूरी तरह से इसमें दिलचस्पी है, जहां तक मेरे फॉर्म, मेरी फिटनेस का संबंध है तो हमें सर्वश्रेष्ठ 15 खिलाड़ियों का चयन करना होगा. हम उसी के अनुसार योजना बनाएंगे. मैं आईपीएल के आखिर में बाउचर के साथ चर्चा करूंगा.
पाकिस्तानी तेज गेंदबाज मोहम्मद अब्बास (Mohammad Abbas) ने काउंटी क्रिकेट (county Cricket) में गजब की गेंदबाजी की है. अब्बास ने जहां हैंपशायर के लिए डेब्यू करते हुए हैट्रिक लेने का कमाल किया तो वहीं, मिडलसेक्स के खिलाफ मैच के दौरान उन्होंने 9 विकेट लेने का कमाल कर दिखायाा है.
RCB v KKR: केकेआर के खिलाफ एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) ने धमाकेदार बल्लेबाजी की और महज 34 गेंद में नौ चौके और तीन छक्को की मदद से नाबाद 76 रन बनाये. एबी को उनके विस्फोटक पारी के लिए मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया.
RCB vs KKR: मैक्सवेल इस आईपीएल में पहले ही मैच में अलग अंदाज में दिख रहे हैं और जिस तरह से उनके बल्ले की लय बरकरार है, वह आने वाले मैचों में कई टीमों के दांत खट्टे कर सकते हैं. बहरहाल, मैक्सवेल ने 49 गेंदों पर 9 चौकों और 3 छक्कों से 78 रन बनाए. इस प्रदर्शन के बाद जहां सोशल मीडिया उनका दीवाना हो गया, तो सहवाग भी मजे लेने से नहीं चूके.
RCB vs KKR: ग्लेन मैक्सवेल (78) (Glenn Maxwell) के बाद एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) ने शानदार 34 गेंदों पर नाबाद 76 रन की पारी खेलकर आरसीबी के स्कोर को 20 ओवर में 204 रन पर ले जाने में अहम भूमिका निभाई.
DC vs PBKS: इससे पहले पंजाब ने अपने दोनों ओपनरों कप्तान केएल राहुल (61) औ मयंक अग्रवाल (69) की पावरफुल बल्लेबाजी और शानदार शुरुआत की बदौलत टीम पंत के सामने जीतने के लिए 196 रनों का लक्ष्य रखा है. इन दोनों खासकर मयंक अग्रवाल ने शुरू में और केएल राहुल ने बाद में दिल्ली के गेंदबाजों की जमकर धुलायी की. इन दोनों के बल्ले से मानोंं रन बहते हुए से लग लग रहे थे. दिल्ली का कोई भी गेंदबाज इन दोनों को बांधने में नाकाम रहा. इसका असर यह रहा कि दोनों ने 12.4 ओवरों में पहले विकेट के लिए 122 रन जोड़ डाले.