सूत्रों ने शनिवार को NDTV को बताया राज्य में कुल चार जगहों पर जो छापे मारे गए थे, उनमें से भी कहीं पर भी और कुछ जब्त नहीं किया गया है. स्टालिन के दामाद के घर से जो नकदी जब्त की भी गई थी, उसे वापस लौटा दिया गया है.
Bank Fraud Cases : सीबीआई का कहना है कि बैंक धोखाधड़ी करने वाली कई कंपनियां दिवालिया हो रही हैं और उनके द्वारा लिया गया कर्ज एनपीए बनता जा रहा है. इससे सरकारी बैंकों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है.
एआईएडीएमके (AIADMK) के वरिष्ठ नेता और उप मुख्यमंत्री ओ पन्रीरसेल्वम (O Panneerselvam) ने कहा कि पार्टी शशिकला (VK Sasikala) की एआईएडीएमके में वापसी खुले मन से विचार करने को तैयार है.
Assembly Election 2021 Dates :चुनाव आयोग ने एक प्रेस कान्फ्रेंस में इन तारीखों की घोषणा की. कार्यक्रम के तहत असम में तीन और बंगाल में आठ चरणों में मतदान होगा. केरल, तमिलनाडु और पुदुच्चेरी में एक चरण में वोटिंग होगी.
DMK Congress Alliance : डीएमके ( DMK) और एआईएडीएम के के गठबंधन के बीच टक्कर मानी जा रही है. कांग्रेस को वर्ष 2016 के चुनाव में डीएमके ने 41 सीटें आवंटित की थीं, लेकिन वह महज 7 सीटें जीत पाई थी.
जयललिता की विरासत पर काबिज होने की इस जंग में शशिकला के भतीजे टीटीवी दिनाकरन (TTV Dinakaran) को अगस्त 2017 में एआईएडीएमके से निकाल दिया गया, लेकिन जब आरके नगर से चुनाव हुआ तो दिनाकरन ने खुद यहां से निर्दलीय चुनाव लड़कर बड़े मतों से जीत दर्ज की.
Radha Krishnan Nagar SeatAIADMK Assembly ElectionsTTV Dinakaran AIADMK
शिकायतकर्ता ने Covishield को असुरक्षित घोषित करने की मांग के साथ 5 करोड़ रुपये के मुआवजे की भी मांग की है. कोविशील्ड एस्ट्राजेनेका और ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी द्वारा विकसित वैक्सीन है. इसका ज्यादातर उत्पादन सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया में हो रहा है.
तमिलनाडु में हर पांच साल विधानसभा चुनाव में सत्ता परिवर्तन देखने को मिलता है. लेकिन जयललिता की अगुवाई में एआईएडीएमके ने पिछली बार यह मिथक तोड़ते हुए लगातार दूसरी बार सत्ता हासिल की थी.
कांग्रेस नेता ने किसी का नाम लिए बगैर कहा, "मैं यहां उन लोगों को संदेश देने आया हूं जो सोचते हैं कि वे तमिल लोगों के साथ बुरा बर्ताव कर सकते हैं और तमिल भाषा एवं तमिल संस्कृति को अलग-थलग रख सकते हैं."
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने फिर दोहराया कि पहले चरण में हेल्थ वर्कर और फ्रंटलाइन वर्कर को वैक्सीन दिए जाएंगे. स्वास्थ्य मंत्री चेन्नई के सरकारी अस्पतालों में टीकाकरण के दूसरे चरण के देशव्यापी ड्राई रन की समीक्षा करने के लिए एक दिवसीय दौरे पर हैं.
यह मामला फरवरी 2019 में तब सामने आया था, जब 19 वर्षीय एक युवती ने शिकायत दर्ज कराई थी कि पुरुषों के एक समूह ने पोलाची के पास एक कार में उसे कथित तौर पर घसीट कर उसके साथ यौन उत्पीड़न किया था और इस घटना का एक वीडियो शूट कर उसे ब्लैकमेल कर रहे थे.
हासन ने पूरे प्रचार अभियान में एमजीआर की विरासत की बात की है और कथित भ्रष्टाचार को लेकर अन्नाद्रमुक तथा द्रमुक दोनों पर हमले कर रहे हैं. उन्होंने दोनों दलों का नाम नहीं लिया लेकिन कहा कि गरीबी का ‘बहुत सावधानी से बचाव’ किया गया है.
चित्रा (Tamil TV Actress Chitra Suicide) विजय टीवी पर आने वाले एक लोकप्रिय टीवी सीरियल "पांडियन स्टोर्स" का हिस्सा थी. चित्रा ने कई विज्ञापनों में भी काम किया है. साथ ही वह कई मशहूर शो में एंकर भी थीं.
.
Cyclone Burevi Latest Updates: मौसम विज्ञान विभाग ने कहा है कि चक्रवात बुरेवी आज (4 दिसंबर) केरल-तमिलनाडु तट से टकरा सकता है. इसलिए दक्षिण तमिलनाडु एवं दक्षिण केरल के तटों के लिए रेड अलर्ट जारी है. मौसम विभाग ने तमिलनाडु और दक्षिण केरल में भारी वर्षा होने का अनुमान लगाया है
मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने स्थिति की समीक्षा की और लोगों से खूब सावधानी बरतने का आह्वान किया. आज शाम वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक कर चुके विजयन ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को भी स्थिति का सामना करने के लिए उठाये गये कदमों के बारे में बताया
साल 2015 की बाढ़ ने आईटी पेशेवर कार्तिक नारायणन की पारिवारिक कार और अन्य सामान बह गया था. पांच साल बाद भी चेन्नई के पड़ोस में उनके इलाके में कुछ भी नहीं बदला है. चक्रवाती तूफान निवार जो कि 150 किलोमीटर दूर समुद्र तट से टकराया था, के तीन दिन बाद बारिश तो रुक गई लेकिन सैकड़ों परिवार अभी भी तमिलनाडु की राजधानी के बाहरी हिस्से वरदाराजापुरम में घुटने तक गहरे पानी से गुजर रहे हैं. इस इलाके में चेंबारंबक्कम झील का आतिरिक्त पानी फैला हुआ है.
इन दोनों तटीय राज्यों से करीब दो लाख लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है. दोनों राज्य सरकारें तूफान से हुए नुकसान का आंकलन कर रही है. फिलहाल दोनों सरकारें जलजमाव से निजात पाने की कोशिशों में जुटी है.