पुलिस का कहना है पहली नज़र में यह लाइसेंसी रिवाल्वर से सुसाइड का मामला लगता है. पुलिस के आला अफसरान मौके पर पहुंच के जांच पड़ताल कर रहे हैं. बता दें कि शव कार के अंदर मिली हैं.
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) के व्यस्ततम इलाके आशियाना में सोमवार को एक सराफा कारोबारी की दुकान से लाखों रुपये के सोने-चांदी व अन्य जेवरात की लूट (Loot) का मामला सामने आया है. पुलिस के अनुसार प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है. पुलिस सूत्रों के अनुसार आशियाना के सेक्टर एच एलडीए कॉलोनी स्थित एक सराफा की दुकान से लुटेरों ने लाखों रुपये कीमत की सोना चांदी एवं अन्य जेवरात की लूट ली और वे फरार हो गए. लुटेरों ने दुकानदार दीपक रस्तोगी और उनके बेटे अर्णव को हथियारों के दम पर बंधक बनाकर लूटपाट की और विरोध पर दीपक पर हथियार के बट से हमला भी कर दिया.
इन कानूनों के बनने से: 1. कारपोरेट निजी मंडियां बनाएंगे, 2. सरकार कानून अनुसार इन निजी मंडियों को बढ़ावा देगी, जिससे सरकारी मंडियां बंद हो जाएंगी, 3. लागत के सामन, उपकरण और सिंचाई कारपोरेट नियंत्रण में चली जाएगी और सरकारी सब्सिडी समाप्त होगी व लागत के दाम बढ़ेंगे, 4. लागत के बढ़े दाम का भुगतान करने के लिए किसानों को कर्ज लेना होगा, जिससे जमीन से बेदखली बढ़ेगी, 5. सरकार कुल मिलाकर खेती, खाद्य सुरक्षा और राशन की अपनी जिम्मेदारी से मुक्त हो जाएगी.
लखनऊ में एक सरकारी प्रवक्ता के अनुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद बलिया के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ जितेन्द्र पाल के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है.
योगी ने कहा कि प्रदेश में कोविड-19 से सम्बन्धित आरटी-पी्सीआर व रैपिड एन्टीजन जांच पूरी क्षमता के साथ किए जाएं, कोरोना वायरस के नए स्वरूप के दृष्टिगत जांच के लिए नए उपकरण मंगा लिए जाएं.
इसके लिए सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) को अपने विकास खंड के सभी ग्राम प्रधानों के खाता संचालन पर रोक लगाने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी. प्रदेश में इस समय करीब 58 हजार ग्राम सभाओं में ग्राम प्रधानों के पद खाली हो गये हैं और पिछले शनिवार से गांवों के विकास की जिम्मेदारी सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) को मिल गई है.
आगरा पुलिस अभी तक इस मामले में किसी को भी गिरफ्तारी नहीं कर सकी है, लेकिन उसका कहना है कि वह पीड़ित परिवार से उसके परिवार के बारे में पूछताछ कर रही है. आगरा के पुलिस अधीक्षक बबलू कुमार ने संवाददाताओं से कहा, "हम उनके परिवार से बात कर रहे हैं कि क्या उनकी किसी से कोई दुश्मनी थी. " पुलिस ने कहा कि आगे की जांच चल रही है.
आईआईसीएफ ट्रस्ट ने एक बयान में कहा, "डिजाइन दुनिया भर की मस्जिदों की आधुनिक वास्तुकला की अनुकृति है." लखनऊ में IICF ट्रस्ट के कार्यालय में प्रोफेसर एसएम अख्तर द्वारा 5 एकड़ के भूखंड पर निर्माण योजना प्रस्तुत की गई थी.
हाथरस केस के मुख्य आरोपी संदीप ठाकुर ने उत्तर प्रदेश पुलिस को एक चिट्ठी लिखकर दावा किया था कि उसे और बाकी तीन आरोपियों को इस केस में फंसाया जा रहा है. उसने उल्टा पीड़िता की मां और भाई पर ही उसे प्रताड़ित करने का आरोप लगाया. उसने चिट्ठी में सभी 'आरोपियों के लिए न्याय' की मांग की थी.
सीएम योगी ने कहा कि नए कृषि कानून से निजी क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा मिलेगा और किसानों को ज्यादा दाम मिलेगा. उन्होंने कहा, "एक निजी क्षेत्र में मंडी एक स्वस्थ्य प्रतिस्पर्धा को बढ़ाने के लिए किया जा रहा है, जिससे किसानों को ज्यादा दाम मिल सके. किसान अपनी उपज को मंडी के अलावा कहीं बाहर बेचना चाहेगा , तो उसे किसी प्रकार का कोई टैक्स नहीं लगेगा."
पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह ने बताया सभी से पूछताछ शुरू कर दी गई है और पूछताछ में कई तरह के बयान सामने आने के बाद पूनम ने भी पुलिस को सूचना देने से इंकार किया. सिंह ने बताया कि हत्या कैसे और किसने की इसकी गहराई से जांच की जा रही है, अभी तक इस मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है. पुलिस ने गुलाब के चारों बेटों को सूचना भेजी है.
प्रमुख सचिव ने बताया कि बुधवार को प्रदेश में 1,68,000 से ज्यादा नमूनों की कोविड-19 जांच की गई. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे कोरोना से बचाव के प्रयासों में तनिक भी ढिलाई न बरतें और भविष्य में किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए अस्पतालों में बिस्तरों की पर्याप्त व्यवस्था रखें.
अधिकारी ने बताया कि शनिवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ''मेरा कोविड केन्द्र'' नामक एक ऐप्लीकेशन शुरू किया है जिसे गूगल प्ले स्टोर से अपने फोन पर डाउनलोड किया जा सकता है और इसकी मदद से नि:शुल्क कोविड-19 जांच केंद्रों की जानकारी ली जा सकती है.
उधर जिलाधिकारी रामपुर आंजनेय कुमार सिंह कहते हैं के हम कोई नाम नहीं बदल रहे, हम तो बस रामपुर के ऐतिहासिक और ऐसे लोगों जिन्होंने देश के लिए अपना जीवन लगा दिया और अपने प्राण निछावर कर दिए उन लोगों के नामों को स्मारकों द्वारों और पार्कों पर लिखवाया जा रहा है.
उधर पुलिस ने कहा कि मामले में शिकायत हिंदू महिला की मां ने दर्ज की थी जिसने दावा किया था कि मुस्लिम व्यक्ति ने उसकी बेटी के साथ धोखे से शादी और धर्मांतरण करवाया था. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी विद्या सागर ने एक बयान में कहा, "हमने दोनों पुरुषों को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की पूरी जांच करेंगे."
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्य मंत्री अतुल गर्ग ने कहा कि प्रदेश ने देश व दुनिया में कोविड-19 के विरुद्ध संघर्ष में विशिष्ट पहचान बनायी है.
पति की गम्भीर हालत के बाद शासन द्वारा उन्हें कन्नौज से हेलीकाप्टर द्वारा वाराणसी भेजा गया था. पटना के रहने वाले अजय कुमार सिंह 1998 बैच के IAS ऑफिसर थे.
इससे पहले शुक्रवार को शिक्षक सीट पर लालबिहारी यादव ने निर्दलीय प्रत्याशी प्रमोद मिश्रा को 936 वोटों के अंतर से अपनी जीत दर्ज कराया था . भाजपा समर्थित प्रत्याशी व निवर्तमान एमएलसी चेतनारायण सिंह तीसरे स्थान पर रहे.
याचिका में कहा गया कि इसमें सरकार के किसी अधिकारी को नामित करने का कोई प्रावधान नहीं है, जैसा केन्द्र सरकार द्वारा बनाए गए न्यास में होता है. याचिका में कहा गया कि उम्मीद है कि सैकड़ों लोग ‘इस्लामिक ट्रस्ट’ स्थल पर जाएंगे और इसे भारत के साथ ही विदेशों से भी कोष मिलेगा, इसलिए कोष का और न्याय की संपत्तियों का सही प्रबंधन होना चाहिए.
पहले दिन प्रयोग के रूप में पांच थानों- कोतवाली देहात में 11 वीं की छात्रा उमा सिंह, नानपारा में 10 वीं की छात्रा ईरा फातिमा, खैरीघाट में 12 वीं की छात्रा मानसी तिवारी, पयागपुर में 12वीं की तनिष्का सिंह एवं फखरपुर में दसवीं की छात्रा आंचल ने थानों का प्रभार संभालकर प्रार्थनापत्रों का निस्तारण किया एवं विवादों को सुलझाया.