'यहां तक कि कुत्ता भी..' असदुद्दीन ओवैसी के औरंगजेब प्रेम पर बरसे BJP नेता देवेंद्र फडणवीस
Reported by ANI,बीजेपी नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद मुस्लिमीन के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी पर निशाना साधते हुए कहा कि ओवैसी औरंगजेब को उनकी कब्र पर श्रद्धांजलि देते हैं, इस बात से शर्म आनी चाहिए.
'होठों पर चुंबन और छूना अप्राकृतिक अपराध नहीं': बॉम्बे हाईकोर्ट ने आरोपी को दी जमानत
Edited by प्रमोद प्रवीण,आईपीसी की धारा 377 में अधिकतम सजा आजीवन कारावास होती है और इस मामले में जमानत देना मुश्किल होता है लेकिन जस्टिस प्रभुदेसाई ने आरोपी को जमानत देते हुए कहा कि लड़के का मेडिकल परीक्षण उसके यौन उत्पीड़न के आरोपों की पुष्टि नहीं करता है.
'शॉल ओढ़कर मुन्नाभाई खुद को बाल ठाकरे समझ रहा है', राज ठाकरे पर CM उद्धव ठाकरे का करारा वार
Reported by भाषा,उद्धव ने राज का नाम लिए बिना कहा, ‘‘ हमारे यहां ऐसा ही एक मामला है. यहां एक मुन्नाभाई खुद को बालासाहेब (शिवसेना संस्थापक बाल ठाकरे) के रूप में देखता है और शॉल ओढ़ता है.’’
अभिनेता अक्षय कुमार फिर कोरोना से संक्रमित, कान फिल्म महोत्सव का दौरा रद्द किया
Reported by भाषा,अक्षय कुमार (54) ने कहा कि उन्होंने इस वजह से आगामी कान फिल्म महोत्सव में इंडिया पैवेलियन (भारत दीर्घा) का दौरा रद्द कर दिया है.
कुछ दल ‘फर्जी हिंदुत्व’ के जरिये गुमराह कर रहे हैं, बीजेपी ओछी राजनीति में लिप्त : उद्धव ठाकरे
उद्धव ठाकरे ने कहा कि बीजेपी ने अपनी ए, बी और सी टीम को लाउडस्पीकर दिए हैं और उन्हें औरंगजेब की कब्र पर जाकर हनुमान चालीसा का पाठ करने को कहा है. उन्होंने आरोप लगाया, हालांकि बीजेपी तमाशा देखेगी और संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करेगी.
शरद पवार के खिलाफ विवादित पोस्ट को लेकर मराठी अभिनेत्री और फार्मेसी का छात्र गिरफ्तार
Reported by भाषा,पुलिस का कहना है कि स्वप्निल नेटके की शिकायत के आधार पर शनिवार को ठाणे के कलवा पुलिस थाने में चितले के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. इसमें आरोप लगाया गया है कि अभिनेत्री ने शरद पवार के खिलाफ आपत्तिजनक सामग्री पोस्ट की
शिव सेना नेता संजय राउत का अमित शाह को समर्थन,‘एक देश, एक भाषा’ की वकालत की
Reported by भाषा,राउत ने यह भी कहा कि हिंदी फिल्म उद्योग देश-दुनिया में गहरा प्रभाव रखता है. इसलिए किसी भी भाषा का अपमान नहीं किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा, ‘‘केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को यह चुनौती स्वीकार करनी चाहिए कि सभी राज्यों में एक भाषा हो. एक देश, एक संविधान, एक निशान और एक भाषा होनी चाहिए.’’
CM उद्धव ठाकरे की कल मुंबई में मेगा रैली, हिन्दुत्व पर भाई राज ठाकरे और BJP को करारा जवाब देने की तैयारी
Reported by सौरभ गुप्ता, Edited by प्रमोद प्रवीण,यह रैली पार्टी के शिव संपर्क अभियान का हिस्सा है, जिसमें पार्टी कार्यकर्ताओं की बड़ी संख्या लामबंद होने की उम्मीद है क्योंकि सेना शक्ति प्रदर्शन के रूप में यह रैली कर रही है. शिव सेना इस संदेश को भी मजबूत कर रही है कि बाल ठाकरे की विरासत उद्धव ठाकरे और शिवसेना के साथ बनी हुई है.
आरोपों के घेरे में मुंबई पुलिस, खिलौना व्यापारी ने छह करोड़ दबाने का लगाया आरोप, जानें पूरा मामला
Reported by सुनील कुमार सिंह, Edited by श्रावणी शैलजा,आरोप है कि पुलिस ने मेमन को उसके रुपए वापस कर दिए लेकिन उसमें से दो करोड़ की बजाय छह करोड़ निकाल लिए. वहीं, पूछने पर उसे थाने से भगा दिया.
9 पायलट, चालक दल के 32 सदस्य उड़ान से पहले ‘एल्कोहल टेस्ट’ में पकड़े गए, मिली सजा
Reported by भाषा,डीजीसीए ने पिछले महीने कहा था कि एयरलाइंस को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि उनके पायलट और चालक दल के सदस्यों में से 50 प्रतिशत का ‘एल्कोहल टेस्ट’ हो. 9 pilots, 32 crew members caught in pre-flight 'alcohol test':
मेरे सब्र का इम्तेहान मत लो, राज ठाकरे ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को दी ये चेतावनी
Reported by सुनील कुमार सिंह,राज ठाकरे ने कहा," मेरे द्वारा सभी देशवासियों से मस्जिदों पर से लाउडस्पीकर उतारने की अपील करने के बाद महाराष्ट्र राज्य सरकार ऐसा व्यवहार कर रही है जैसे बौखला गई हो. warns Chief Minister amid Masjid and row
मुंबई के कई इलाकों में बिजली संकट, बांद्रा और सांता क्रूज जैसे इलाकों में बत्ती गुल
Edited by अभिषेक पारीक,बिजली कटौती के पीछे धारावी में स्थित टाटा के रिसीविंग स्टेशन में तकनीकी खराबी को कारण बताया गया था. टाटा पावर ने एक बयान में कहा कि यह महज सात मिनट के लिए एक छोटी सी बिजली कटौती थी.
अंडरवर्ल्ड सरगना दाऊद से जुड़े गुर्गों के ठिकानों पर NIA का छापा, छोटा शकील के एक साथी को हिरासत में लिया
Reported by सुनील कुमार सिंह, Edited by प्रमोद प्रवीण,एनआईए की छापेमारी नागपाड़ा, गोरेगांव, बोरीवली, सांताक्रूज, मुंब्रा, भिंडी बाजार और अन्य स्थानों में इब्राहिम के सहयोगियों के ठिकानों चल रही है. एएनआई के मुताबिक, आतंकवाद निरोधी एजेंसी के छापे में कुछ हवाला ऑपरेटर के ठिकाने भी शामिल हैं.
"राज ठाकरे से 'डरती' है महाराष्ट्र सरकार", कांग्रेस नेता संजय निरुपम का दावा
Reported by ANI, Translated by श्रावणी शैलजा,कांग्रेस नेता ने कहा, " मैं सरकार से अपील करता हूं कि वो डरे नहीं. राज्य सहित देश भर में नियम है कि वैसे लोग जो कानून व्यवस्था को चुनौती देते हैं उनसे सख्ती से निपटा जाए."
मुंबई में LIC के दफ्तर में भी आग, आग बुझाने में जुटे आठ फायरब्रिगेड
Reported by सुनील कुमार सिंह,LIC का ये दफ्तर विले पार्ले वेस्ट में स्वामी विवेकानंद मार्ग पर स्थित है और नानावती अस्पताल से सामने है.
लाउडस्पीकर पर महाराष्ट्र पुलिस ऐक्शन में, 24 घंटे में 7 हजार को नोटिस, सैकड़ों मनसे कार्यकर्ता हिरासत में
Reported by सुनील कुमार सिंह,महाराष्ट्र में करीब 1500 मस्जिदों को लाउडस्पीकर को लेकर अनुमति दी गई है. जबकि करीब 1300 मंदिरों को इसको लेकर मंजूरी दी गई है
"मेरी पत्नी बेवजह के बयानों पर चुप नहीं रहती...", उद्धव ठाकरे से अमृता की तकरार पर बोले देवेंद्र फडणवीस
Reported by भाषा,देवेंद्र फडणवीस ने कहा, 'मुझे लगता है कि मुख्यमंत्री के तौर पर उद्धव ठाकरे को अपना स्तर ऊंचा रखना चाहिए. अगर कुछ कहा भी जाए तो मेरी पत्नी को जवाब नहीं देना चाहिए. ऐसी चीजों को नज़रअंदाज करना चाहिए. broke his silence on the war of words between his wife and
पिता के लिए लीवर डोनेट करने की अनुमति मांग रही लड़की के आवेदन पर 4 मई तक फैसला हो: कोर्ट
Reported by भाषा,याचिका में कहा गया कि सभी करीबी रिश्तेदार अंगदान कर सकते थे लेकिन लड़की के अलावा बाकी सभी चिकित्सकीय लिहाज से अंगदान के पात्र नहीं हैं.
लाउडस्पीकर मामले को लेकर राज ठाकरे के खिलाफ केस दर्ज, औरंगाबाद पुलिस ने दर्ज किया FIR
Reported by सुनील कुमार सिंह,राज ठाकरे ने 2 दिन पहले मराठवाड़ा क्षेत्र के औरंगाबाद में एक रैली में कहा था कि वह मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने के लिए तीन मई की समयसीमा पर अडिग हैं और अगर ऐसा नहीं किया गया तो सभी हिंदुओं को 4 मई से इन धार्मिक स्थलों के बाहर हनुमान चालीसा करनी चाहिए.
दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर बढ़कर 6.42 फीसदी हुई, महाराष्ट्र में एक मरीज की मौत
Edited by राहुल चौहान,केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, भारत में एक दिन में कोविड-19 के 3,157 नए मामले सामने आने से देश में कोरोना वायरस से अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 4,30,82,345 हो गई.