Advertisement
विज्ञापन

चुनावी खबरें 2024

दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के सबसे बड़े त्योहार, यानी लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) की तैयारियां ज़ोरों पर हैं, और मुल्क की हर पार्टी हर फ़ैसला सिर्फ़ आम चुनाव को ध्यान में रखकर ले रही है. वर्ष 2014 से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की केंद्र में सत्तासीन नरेंद्र मोदी सरकार (Narendra Modi Government) को पूरा भरोसा है कि इस लोकसभा चुनाव (General Elections 2024) में भी उन्हें जीत हासिल होगी और वे इतिहास रच डालेंगे.

दरअसल, अगर NDA को इस बार भी विजयश्री हासिल होती है, तो यह पहला मौका होगा, जब कोई गैर-कांग्रेसी प्रधानमंत्री लगातार तीसरी बार सत्ता पर काबिज़ होगा. उधर, प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस (Congress) के साथ तृणमूल कांग्रेस (TMC), राष्ट्रीय जनता दल (RJD), आम आदमी पार्टी (AAP), राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) जैसी अनेक छोटी-बड़ी विपक्षी पार्टियों ने NDA को शिकस्त देने के इरादे से गठबंधन बनाया, जिसका नाम INDIA (Indian National Developmental Inclusive Alliance) रखा गया, लेकिन गठन के बाद से INDIA लगातार झटके झेल रहा है, क्योंकि उसके घटक दल ही उसे धता बताते आ रहे हैं. फिर भी फिलहाल सिर्फ़ इंतज़ार कर सकते हैं कि क्या NDA फिर सत्तारूढ़ होने में कामयाब हो पाएगा, या INDIA सचमुच जनता का भरोसा और साथ हासिल कर सकेगा. सो, इस लोकसभा चुनाव से जुड़ी हर ख़बर के लिए NDTV.in पर बने रहिए.

We Offerings Regional NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • 24X7
Choose Your Channel