"2024 में नहीं जीतेगी BJP, अगर..." : कांग्रेस की हार पर बरसे ममता बनर्जी समेत विपक्षी नेता
"दोनों दिग्गज नेता, लेकिन..." : तेलंगाना के 'जायंट किलर' ने बताया कैसे दी KCR और रेवंत रेड्डी को मात
"आदिवासी वोट शिफ्ट हुआ, लेकिन...", छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की हार पर टीएस सिंह देव
कांग्रेस की करारी हार के बाद बिखरा विपक्ष? INDIA गठबंधन की बैठक से किनारा कर सकती हैं ममता बनर्जी
"BJP से मुकाबला करना है तो..." : विधानसभा चुनाव के नतीजों पर SP प्रमुख अखिलेश यादव
PM मोदी ने MP, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में BJP के लिए कैसे लगाई जीत की 'हैट्रिक'?
मिजोरम विधानसभा चुनाव में 3 महिला उम्मीदवारों ने दर्ज की जीत
MP विधानसभा चुनाव: मालवा-निमाड़ और ग्वालियर-चंबल क्षेत्रों में बढ़त ने BJP की जीत में योगदान दिया
विधानसभा चुनाव परिणाम 2023: देश के पांच राज्यों - मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिज़ोरम - में हुए विधानसभा चुनाव 2023 के परिणाम आज, यानी रविवार, 3 दिसंबर, 2023 को घोषित किए जा रहे हैं. इन पांचों राज्यों में से छत्तीसगढ़ की 90 सीटों पर दो चरणों में 7 तथा 17 नवंबर को मतदान करवाया गया था. मिज़ोरम की 40 सीटों पर एक ही चरण में 7 नवंबर को वोटिंग हुई थी. मध्य प्रदेश की सभी 230 सीटों पर भी एक ही चरण में 17 नवंबर को मतदान करवाया गया था. राजस्थान की कुल 200 सीटों में से 199 सीटों पर 25 नवंबर को मतदान हुआ, जबकि तेलंगाना की सभी 119 सीटों पर 30 नवंबर को वोटिंग करवाई गई थी.
मध्य प्रदेश में फिलहाल भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सरकार है, और यहां कांग्रेस के साथ उनकी सीधी टक्कर है. छत्तीसगढ़ और राजस्थान में कांग्रेस की सरकारें हैं, और यहां भी कांग्रेस का मुख्य मुकाबला BJP के ही साथ है. तेलंगाना में भारत राष्ट्र समिति (BRS) की सरकार है, और कांग्रेस सत्ता पर विराजमान होने की पुरज़ोर कोशिश में जुटी रही है. मिज़ोरम में मिज़ो नेशनल फ़्रंट (MNF) की सरकार है, जिसके मुखिया जोरमथंगा एक बार फिर सत्ता के शीर्ष पर विराजने की तैयारी के लिए पूरी ताकत झोंके रहे हैं..
मध्य प्रदेश में बहुमत हासिल करने के लिए किसी भी दल को 116 सीटों की ज़रूरत होगी. छत्तीसगढ़ में बहुमत का आंकड़ा 46 सीटों का है. राजस्थान में इस बार 100 सीटें जीतने वाले दल को स्पष्ट बहुमत हासिल हो जाएगा. तेलंगाना में 60 सीटें पाकर कोई भी दल सरकार बना सकेगा, और मिज़ोरम में बहुमत पाने के लिए किसी भी पार्टी को 21 सीटों पर जीत हासिल करनी होगी.