Reported by भाषा, छत्तीसगढ़ के दौरे पर पहुंचे खरगे से जब खैरा की गिरफ्तारी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें अभी मामले की विस्तृत जानकारी नहीं मिली है क्योंकि वह बेंगलुरु से सीधे छत्तीसगढ़ आए हैं. उन्होंने यह भी कहा, ‘‘मैं इसका ब्योरा लूंगा. लेकिन मामला कुछ भी हो, अगर कोई अन्याय करता है तो वह ज्यादा दिन तक नहीं टिकता है. अगर कोई हमारे साथ अन्याय करेगा, तो हम अन्याय सहने वालों में से नहीं हैं.’’