"नियमों का पालन करें या भारत से चले जाएं" : सरकार की VPN सेवाप्रदाताओं से दो टूक
Reported by भाषा,ऐसे वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क (VPN) सेवाप्रदाता, जो नए दिशानिर्देशों का पालन करने को तैयार नहीं हैं, उनके पास भारत से बाहर निकलने का ही विकल्प है. इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर ने बुधवार को साइबर अपराध की घटनाओं के संबंध में अक्सर पूछे जाने वाले सवालों (एफएक्यू) को जारी करते हुए यह बात कही.
मौसम विभाग ने राजस्थान के कई हिस्सों में लू चलने की चेतावनी दी
Reported by भाषा,राजस्थान (Rajasthan) के कुछ हिस्सों में अगले 48 घंटों में अधिकतम तापमान दो से तीन डिग्री सेल्सियस बढ़ने का अनुमान है और गर्म हवाएं चल सकती हैं. मौसम विभाग ने इसकी जानकारी दी.
उत्तराखंड में आप के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार रहे कर्नल अजय कोठियाल ने पार्टी छोड़ी
Reported by भाषा,साल की शुरूआत में उत्तराखंड विधानसभा चुनाव (Uttarakhand Assembly polls) में आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार रहे कर्नल अजय कोठियाल (Col. Ajay Kothiyal) ने बुधवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया.
रोड रेज मामले में नवजोत सिद्धू की सजा बढ़ाने की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट कल सुनाएगा फैसला
Reported by आशीष कुमार भार्गव,नवजोत सिद्धू का वर्ष 1988 में पटियाला में पार्किंग को लेकर झगड़ा हुआ था जिसमें एक बुजुर्ग की मौत हो गई थी. इस मामले में पहले सुप्रीम कोर्ट ने सिद्धू को 1 हजार का जुर्माना लगाकर छोड़ दिया था. इसके खिलाफ पीड़ित पक्ष ने पुनर्विचार याचिका दाखिल की थी.
Delhi Corona: दिल्ली में कोविड-19 के 532 नए मरीज, संक्रमण दर 2.13 प्रतिशत
Reported by भाषा,दिल्ली (Delhi) में बुधवार को कोरोनावायरस (Coronavirus) के 532 मरीज और मिले, वहीं महामारी से किसी मरीज की मौत नहीं हुई.
नियंत्रण रेखा के पास जंगल में आग के कारण हुए बारूदी सुरंग विस्फोट : रिपोर्ट
Reported by प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया, Edited by आनंद नायक,जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के पास जंगल में आग लगने से कई बारूदी सुरंग विस्फोट हुए. अधिकारियों ने बताया कि सोमवार को नियंत्रण रेखा के पास जंगल में लगी आग मेंढर सेक्टर में भारतीय सीमा तक फैल गई. आग के कारण करीब आधा दर्जन बारूदी सुरंग में विस्फोट हुए
बंटवारे के दौरान परिवार से बिछड़ी महिला 75 साल बाद भारत में रहने वाले अपने भाइयों से मिली
Reported by भाषा,मुल्क के बंटवारे (Partitation) के वक्त परिवार से बिछड़ी एक बच्ची 75 साल बाद भारत में रहने वाले अपने भाइयों से पाकिस्तान (Pakistan) के करतारपुर (Kartarpur) में फिर मिली.
राजस्थान : कांग्रेस MLA गणेश घोघरा ने दिया इस्तीफा, कहा- सत्तारूढ़ पार्टी से होने के बाद भी हो रही अनदेखी
Edited by आनंद नायक,राजस्थान में सत्तारूढ़ अशोक गहलोत की सरकार को झटका लगा है. राज्य के कांग्रेस विधायक गणेश घोघरा ने इस्तीफा दे दिया है.
राहुल गांधी ने भारतीय अर्थव्यवस्था की श्रीलंका से की तुलना, शेयर किए तीन ग्राफ
Edited by आनंद नायक,अपने पोस्ट में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने छह ग्राफिक्स शेयर किए जिसमें तीन भारत और तीन श्रीलंका के हैं. उन्होंने लिखा, 'लोगों का ध्यान भटकाने से तथ्य नहीं बदलेंगे. भारत काफी हद तक श्रीलंका जैसा दिखता है. '
अध्यक्ष पद के लिए ज्यादातर कार्यकर्ताओं की पहली पसंद हैं राहुल गांधी : शशि थरूर
Reported by भाषा,कांग्रेस (Congress) के हाल ही में संपन्न चिंतन शिविर को पार्टी में सुधार और पुनरूत्थान की कवायद करार देते हुए वरिष्ठ नेता शशि थरूर (Shashi Tharoor) ने बुधवार को कहा कि कई पार्टी नेताओं की इच्छाओं के अनुरूप इस ‘प्रक्रिया’ के परिणामों को देखना अभी बाकी है.
क्या केसी वेणुगोपाल, मुकुल वासनिक और सुरजेवाला को छोड़ना होगा कांग्रेस में अपना पद?
Reported by मनोरंजन भारती,कांग्रेस पार्टी में बड़े स्तर पर कई फेरबदल होने जा रहे हैं. उदयपुर में कांग्रेस के चिंतन शिविर में तमाम चीजों के साथ यह भी तय हुआ है कि कोई भी व्यक्ति, किसी भी पद पर पांच साल से अधिक समय तक नहीं रह सकता. ऐसे में राहुल गांधी के सबसे करीबी माने जाने वाले केसी वेणुगोपाल को अपना पद छोड़ना पड़ सकता है.
मुंडका अग्निकांड के बाद मसीहा बनकर सामने आया क्रेन चालक, 50 लोगों की बचाई जान
Reported by भाषा,क्रेन संचालक (Crane Operator) दयानंद तिवारी (Dayanand Tiwari) दिल्ली के मुंडका (Mundka) इलाके की एक चार मंजिला इमारत में लगी आग के दौरान जिंदा बचे बहुत से लोगों के लिए किसी ‘मसीहा’ से कम नहीं हैं.
सुप्रीम कोर्ट ने प्रफुल्ल पटेल की अगुवाई वाली कमेटी को हटाया, भारतीय फुटबॉल के संचालन के लिए नियुक्त की CoA
Reported by आशीष कुमार भार्गव,कोर्ट ने तीन सदस्यीय कमेटी ऑफ एडमिनिस्ट्रेटर्स को फेडरेशन के दैनिक कामकाज, टूर्नामेंट कराने, खिलाड़ियों के चुनाव के लिए सत्र आयोजित करने की भी जिम्मेदारी दी है. इसकी अगुआई सुप्रीम कोर्ट के सेवानिवृत्त जज जस्टिस एआर दवे करेंगे.
दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने 'निजी वजहों' से दिया इस्तीफा : सूत्र
Edited by आनंद नायक,दिल्ली के उप राज्यपाल (एलजी) अनिल बैजल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अपना इस्तीफा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को भेजा है.
केरल में लगातार भारी बारिश, मौसम विभाग ने सात जिलों में किया ऑरेंज अलर्ट जारी
Reported by भाषा,केरल (Kerala) के कई हिस्सों में लगातार हो रही भारी बारिश के बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बुधवार को राज्य के सात जिलों में दिन भर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
'मोदी सरकार ने ऐसे हालात पैदा किए कि राजीव गांधी का हत्यारा रिहा हो गया' : कांग्रेस
Reported by भाषा,उच्चतम न्यायालय ने राजीव गांधी हत्याकांड मामले में दोषी ए.जी. पेरारिवलन को रिहा करने का बुधवार को आदेश दिया, जो उम्रकैद की सजा के तहत 30 साल से अधिक समय से जेल में बंद है.
भागवत कथा के नाम पर श्रद्धालुओं से 40 लाख की ठगी, गुजरात का कथावाचक गिरफ्तार
Reported by भाषा,मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) पुलिस ने श्रद्धालुओं (Devotees) से 40 लाख रुपये की ठगी के मामले में गुजरात (Gujatrat) से 28 वर्षीय कथावाचक को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया और उसके कब्जे से करीब पांच लाख रुपये की नकदी बरामद की.
तेलंगाना के सीएम केसीआर की बेटी कविता ने बीजेपी और कांग्रेस पर साधा निशाना, पूछे ये सवाल
Edited by वंदना,कविता ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की क्षेत्रीय दलों पर की गई टिप्पणी को लेकर आलोचना की और कहा कि कांग्रेस पार्टी देश में "पिछल्लगू पार्टी" बन जाएगी और क्षेत्रीय दल नेतृत्व करेंगे.
ज्ञानवापी सर्वे मामला : कोर्ट ने मुस्लिम पक्ष को आपत्ति दाखिल करने के लिए दिया एक दिन का वक़्त
Reported by सौरभ शुक्ला,बनारस के ज्ञानवापी सर्वे मामले (Gyanvapi survey case)में कोर्ट ने मुस्लिम पक्ष को आपत्ति दाख़िल करने के लिए एक दिन का वक़्त दिया है. मुस्लिम पक्ष ने मस्ज़िद की दीवार तोड़ कर शिवलिंग की नाप जोख कराने की अर्ज़ी पर आपत्ति दाख़िल करने के लिए दो दिन का वक़्त की मांग अदालत से की थी.
"आजादी की हवा में सांस लेना चाहता हूं..": राजीव गांधी हत्याकांड में रिहाई के फैसले पर दोषी पेरारीवलन
Reported by भाषा,पेरारीवलन ने कहा कि वह अपने भविष्य के बारे में सोचने से पहले ‘‘आजादी की हवा में’’ सांस लेना चाहता है. पत्रकारों ने पूछा कि एक 'आजाद पंछी' के रूप में कैसा लग रहा है, और भविष्य की योजनाएं क्या हैं? इस पर पेरारीवलन ने कहा 'मैं अभी बाहर आया हूं. कानूनी लड़ाई को 31 साल हो गए हैं. मुझे थोड़ी सांस लेनी है. कुछ समय दें.'