यह घटना ऑस्टिन (Austin) में ग्रेट हिल्स ट्रायल एंड रैन क्रीक पार्कवे के चौराहे के पास स्थित शॉपिंग सेंटर (shopping centre) के पास हुई है. ऑस्टिन पुलिस विभाग का कहना है कि यह घरेलू विवाद का मामला लग रहा है और इससे आम जनता को कोई खतरा नहीं है.
अमेरिका के इंडियानापोलिस में स्थित ‘फेडएक्स’ कंपनी के कैंपस में गोलीबारी की घटना में मारे गए भारतीय अमेरिकी मूल के लोगों के परिवार वालों ने नाराजगी जाहिर की है साथ पैदा हुए डर के बारे में भी बताया. बता दें कि गोलीबारी की इस घटना में सिख समुदाय के चार लोगों समेत आठ की मौत हो गई है. मृतका अमरजीत जोहल की नातिन कोमल चौहान ने न्यूयॉर्क पोस्ट से कहा, “बहुत हो चुका, हमारा समुदाय बहुत सदमा झेल चुका है.
बता दें कि, भारत, दक्षिण अफ्रीका और कई अन्य देशों द्वारा लाए गए इस प्रस्ताव का मकसद निम्न और मध्यम आय वाले देशों को आसानी से और उचित कीमत पर वैक्सीन उपलब्ध कराना है. इस प्रस्ताव को 60 से अधिक शीर्ष अमेरिकी सांसदों का समर्थन हासिल है, जिनमें से ज्यादातर प्रगतिशील हैं. अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि कैथरीन ताई ने बुधवार को कोविड-19 वैक्सीन पर विश्व व्यापार संगठन के आभासी सम्मेलन में हालांकि भारत और दक्षिण अफ्रीका के अनुरोध पर अपनी कोई सीधी राय नहीं व्यक्त की.
रिपोर्ट के अनुसार, शुव्रो के अपार्टमेंट के प्रबंधन ने आग लगाने, खुलेआम चाकू दिखाकर डराने और लिफ्ट में खून के धब्बे लगाने समेत कथित अजीबो-गरीब कृत्यों के कारण उन्हें इमारत से निकाले जाने का अनुरोध करते हुए मैनहट्टन सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. शहर के चिकित्सकीय जांच अधिकारी शुव्रो की मौत के कारण का पता लगाएंगे.
Lancet में छपी एक नए स्टडी में कहा गया है कि इस बात के 'ठोस, मजबूत सबूत' मिले हैं कि SARS-CoV-2 वायरस, जिससे कोविड-19 फैलता है, वो सबसे ज्यादा हवा से फैलता है और बहुत जरूरी है कि पूरी दुनिया इस बात को आधार बनाकर बचाव के कदम उठाए.
पाकिस्तान के आंतरिक मंत्रालय ने शुक्रवार को टेलीकम्युनिकेशन अथॉरिटी को एक नोटिस भेजकर आग्रह किया कि ट्विटर, फेसबुक, वॉट्सऐप, यूट्यूब और टेलीग्राम को दोपहर 3 बजे तक 'पूरी तरह बंद' कर दिया जाए.
अमेरिकी शहर शिकागो के प्रशासन ने पुलिसकर्मियों के शरीर पर लगे रहने वाले कैमरे की फुटेज गुरुवार को जारी की, जिसमें एक पुलिस अधिकारी 13-वर्षीय लैटिनो बच्चे को गोली मारता दिख रहा है, जिससे बच्चे की मौत हो गई. संयुक्त राज्य अमेरिका के तीसरे सबसे बड़े शहर की मेयर ने इस वीडियो के जारी होने के बाद लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है.
पुलिस की प्रवक्ता जेनाई कुक ने पत्रकारों को बताया कि पुलिस अधिकारियों को शहर के अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के निकट फेडेक्स फैसिलिटी पर 'एक्टिव शूटर इन्सिडेंट' सामना करना पड़ा, और गोलीबारी करने वाले ने भी खुदकुशी कर ली.
अपने शानदार हैंडबैग के लिए मशहूर ब्रिटेन के एक वैश्विक फैशन ब्रांड ने भारतीय प्रवासी समूहों के विरोध के बाद माफीनामा जारी किया और चमड़े के अस्तर वाले गणेश क्लच बैग का उत्पादन बंद कर दिया. जुडिथ लीबर नामक ब्रांड ने कहा कि उसका लक्ष्य अनूठे हैंडबैग बनाकर विभिन्न संस्कृतियों को सम्मान देना है और वह हिंदुओं के लिए गाय की पवित्रता को देखते हुए, एक हिंदू देवता की छवि के साथ चमड़े के इस्तेमाल को लेकर सामने आईं चिंताओं के बाद अस्तर में अब चमड़े की जगह सिंथेटिक का इस्तेमाल किया करेगा.
अमेरिकी अधिकारियों ने पिछले महीने आरोप लगाया था कि रूस के राष्ट्रपति व्लादीमीर पुतिन ने पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मदद के लिए एक अभियान की मंजूरी दी थी ताकि ट्रंप पुन: राष्ट्रपति बन सकें, लेकिन इस बात का कोई सबूत नहीं है कि रूस या किसी अन्य ने मतों में या परिणामों में हेरफेर की. गुरुवार को घोषित प्रतिबंधों में छह रूसी कंपनियों पर पाबंदियां शामिल हैं जो देश की साइबर गतिविधियों में मदद करती हैं. इसके अलावा पिछले साल के राष्ट्रपति चुनाव में हस्तक्षेप की कोशिश करने तथा दुष्प्रचार करने के आरोपों में 32 लोगों और निकायों पर प्रतिबंध लगाये गये थे.
अमेरिका के लिए पाकिस्तान के पूर्व राजदूत और वर्तमान में हडसन इंस्टीट्यूट थिंक-टैंक में दक्षिण एवं मध्य एशिया मामलों के निदेशक हुसैन हक्कानी ने कहा, ‘‘तालिबान के कब्जे वाले क्षेत्र के फिर से आतंकवादियों के लिए पनाहगाह बनने से भारत चिंतित होगा.’’वाशिंगटन पोस्ट ने अपने संपादकीय में कहा है कि अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों को वापस बुलाने की बाइडन की योजना क्षेत्र के लिए घातक हो सकती है.
विश्व स्वास्थ्य संगठन यानी WHO और यूरोपीय मेडिसिन्स की नियामक इकाई की ओर से वैक्सीन के पक्ष में राय जताए जाने के बाद भी डेनमार्क ने यह फैसला किया है. हेल्थ अथॉरिटी डायरेक्टर सोरेन ब्रोस्ट्रॉम ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'डेनमार्क का टीकाकरण अभियान अब AstraZeneca वैक्सीन के बिना आगे बढ़ेगा.'
स्वेज नहर के अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि विशाल जहाज के मालिकों की ओर से $900 मिलियन डॉलर की राशि दिए जाने के बाद भी इस जहाज को छोड़ा जाएगा. गौरतलब है कि दो लाख टन का एमवी Ever Given नाम का विशाल जहाज पिछले माह नहर में फंस गया था.
अमेरिका की राष्ट्रीय खुफिया निदेशक के कार्यालय ने अमेरिकी संसद को दी अपनी हालिया रिपोर्ट में कहा है कि भारत-चीन की सीमा के बीच सैनिकों को वापस बुलाने की प्रक्रिया शुरू हो जाने के बाद भी सीमा पर तनाव बना हुआ है.
अमेरिकी विध्वंसक पोत USS जॉन पॉल जोन्स ने लक्षद्वीप के निकट फ्रीडम ऑफ नेवीगेशन ऑपरेशन किया था, जो भारतीय समुद्री सुरक्षा नीति के खिलाफ था, क्योंकि नीतियों के अनुसार, इस तरह के अभ्यास के लिए भारत से पूर्वानुमति लिया जाना आवश्यक है.
चीन (China) ने क्षतिग्रस्त फुकुशिमा नम्बर- 1 परमाणु ऊर्जा संयंत्र से शोधित रोडियोधर्मी जल समुद्र में छोड़ने के जापान (Japan) के फैसले पर मंगलवार को आपत्ति जताई और चेतावनी दी कि बीजिंग और अधिक प्रतिक्रिया व्यक्त करने का अधिकार रखता है. ‘जापान टाइम्स’ ने खबर दी है कि जापान ने क्षतिग्रस्त फुकुशिमा नम्बर-1 परमाणु ऊर्जा संयंत्र से शोधित रेडियोएक्टिव जल समुद्र में छोड़ने का मंगलवार को फैसला किया. साथ ही, उसने इस बाबत आकलन किया है कि इससे मानव स्वास्थ्य या पर्यावरण पर कोई नुकसानदेह असर नहीं पड़ेगा. हालांकि, स्थानीय मछुआरों ने इसे लेकर चिंता जताई है.
एस फूड एंड ड्रग एडिमिनिस्ट्रेशन (US FDA) की ओर से एक ट्वीट में कहा गया है, 'आज FDA और CDCgov ने जॉनसन & जॉनसन के कोविड-19 वैक्सीन के बारे में बयान जारी किया है. हम ऐहतियात के तौर पर इस वैक्सीन के इस्तेमाल पर रोक की अनुशंसा करते हैं. '
मिशेल बेचलेट ने एक बयान में कहा, 'म्यांमार की स्थिति को लेकर मुझे डर सता रहा है, यह 'पूर्ण संघर्ष' की ओर बढ़ रहा है. देशों के उस तरह की भयावह गलतियां नहीं करनी चाहिए जिस तरह की पूर्व में सीरिया और अन्य किसी जगह पर की गई हैं '
Coronavirus: ब्रिटेन (Britain) में राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा (NHS) ने मंगलवार को कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के लिए विस्तारित कर दिया. इससे पहले एनएचएस ने घोषणा की कि 50 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों का टीकाकरण करने का लक्ष्य 15 अप्रैल की समय सीमा से पहले ही पूरा कर लिया गया है. ब्रिटेन की सरकार ने इस बृहस्पतिवार तक 50 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों, जोखिम वाले और स्वास्थ्य एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं को कोविड-19 टीका देने का लक्ष्य निर्धारित किया था. एनएचएस ने इसकी पुष्टि की कि अब तक पूरे ब्रिटेन में लगभग चार करोड़ टीके की खुराक दी गई हैं.