Reported by भाषा, बलुआ पत्थर के आकर्षक खंभे, पारंपरिक जालियों से प्रेरित सजावटी पैनल, सुंदर कढ़ाई वाले कालीन और छत से लगी राजस्थानी शैली की झालरों से भारत मंडपम के अंदर देश की एक झलक दिखती है. राष्ट्रीय राजधानी के प्रगति मैदान में स्थित भारत मंडपम जी 20 शिखर सम्मेलन का मुख्य आयोजन स्थल था.