दिल्ली के सुल्तानपुरी में हुआ झगड़ा, छुरे से किए गए हमले में एक घायल
Reported by मुकेश सिंह सेंगर,दिल्ली के सुल्तानपुरी के डी-7 ब्लॉक में एक व्यक्ति को चाकू मारने की वारदात हुई. थाना सुल्तानपुरी को पीसीआर कॉल से इसकी जानकारी मिली. इसके फौरन बाद एसएचओ सुल्तानपुरी स्टाफ समेत मौके पर पहुंचे और घायल व्यक्ति को इलाज के लिए एसजीएमएच अस्पताल में भर्ती कराया.
महिला से बदसलूकी करने वाले नोएडा के नेता को एक साल तक यूपी पुलिस की सुरक्षा मिली थी
Edited by सूर्यकांत पाठक,जिस श्रीकांत त्यागी (Shrikant Tyagi) ने नोएडा की एक महिला से बदसलूकी की थी और धमकाया था उसके भाजपा के साथ कथित संबंधों की चर्चा फिर होने लगी है. पुलिस ने कहा कि त्यागी ने खुद को भाजपा के एक सदस्य के रूप में पेश किया था, जो कि पार्टी के उच्च पदाधिकारियों से जुड़ा था. अब इस बात की जांच की जा रही है कि उसने गौतमबुद्धनगर में रहते हुए अपनी कार के लिए विधायक का स्टीकर कैसे हासिल किया, सत्ता के साथ उसके कैसे संबंध बने और गाजियाबाद पुलिस से सुरक्षा जैसे अप्रत्याशित लाभ उसने कैसे हासिल किए.
दिल्ली में कोविड-19 के मामले बढ़ रहे, सतर्क हुए स्कूल उठा रहे कई कदम
Reported by भाषा,Delhi Cofronavirus: दिल्ली में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि के कारण एक बार फिर स्कूली छात्रों को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं, जिसके चलते शिक्षण संस्थान ऑनलाइन कक्षाओं का आयोजन कर रहे हैं और रिकॉर्ड किए हुए लेक्चर छात्रों को भेज रहे हैं. वहीं, स्वास्थ्य विशेषज्ञों का मानना है कि स्कूल बंद नहीं किए जाने चाहिए और इसके बजाय कोविड-19 उचित व्यवहार पर फिर से अमल करने पर जोर देना चाहिए, जिसका फिलहाल बुजुर्ग और युवा पालन नहीं कर हैं.
महिला को गाली देने वाले नोएडा के नेता श्रीकांत त्यागी 14 दिन के लिए जेल भेजे गए
Reported by मुकेश सिंह सेंगर, Edited by सूर्यकांत पाठक,कैमरे में महिला को गाली देते नजर आए नोएडा (Noida) के नेता श्रीकांत त्यागी (Shrikant Tyagi) को 14 दिन के लिए जेल भेज दिया गया है. महिला के साथ बदसलूकी करने वाले श्रीकांत त्यागी को पुलिस ने मेरठ से गिरफ्तार कर लिया. मेरठ से श्रीकांत त्यागी समेत कुल चार लोगों को गिरफ्तार किया गया. श्रीकांत त्यागी शनिवार से फरार था और यूपी पुलिस ने घटना के 3 दिन बाद उसे गिरफ्तार किया है. यूपी पुलिस ने उसपर 25,000 रुपये का इनाम भी रखा था.
मनीष सिसोदिया के आरोपों पर बोले अनिल बैजल, ''एक हताश व्यक्ति खुद को बचाने का प्रयास कर रहा''
Reported by शरद शर्मा, Edited by सूर्यकांत पाठक,New Delhi excise policy: दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) के आरोपों पर पूर्व उप राज्यपाल अनिल बैजल (Anil Baijal) ने सफाई दी है. दिल्ली के पूर्व लेफ्टिनेंट गवर्नर अनिल बैजल ने एक बयान जारी किया है. उन्होंने कहा है कि मनीष सिसोदिया के आरोप निराधार हैं. एक हताश व्यक्ति खुद को बचाने का प्रयास कर रहा है.
रेप कानून पर अशोक गहलोत के बयान की निंदा, निर्भया की मां ने कहा- सीएम की अपराधी समर्थक मानसिकता
Edited by सूर्यकांत पाठक,बलात्कार कानून को लेकर राजस्थान के मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) के बयान पर तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं. गहलोत के बयान की जहां बीजेपी (BJP) ने कटु आलोचना की है वहीं निर्भया (Nirbhaya) की मां आशा देवी (Asha Devi) ने कहा है कि ''यह बहुत शर्मनाक बयान है, यह दर्दनाक है, खासकर उन परिवारों और लड़कियों के लिए जो इस तरह के जघन्य अपराधों की शिकार हुई हैं.'' दिल्ली में अशोक गहलोत ने कहा था कि, ''निर्भया कांड (Nirbhaya Case) के बाद दोषियों को फांसी पर लटकाने के कानून (Law) के चलते रेप के बाद हत्या की घटनाओं में इजाफा हुआ है. देश में यह खतरनाक चलन दिख रहा है.''
मुंबई: डॉक्टरों ने ऑपरेशन करके सीने में घुसी लोहे की रॉड निकालकर मजदूर की जान बचाई
Reported by भाषा,मुंबई (Mumbai) के एक सरकारी अस्पताल के चिकित्सकों ने 22 वर्षीय मजदूर के सीने में घुसी लोहे की छड़ को सर्जरी करके निकाला और उसकी जान बचाई. मजदूर पेड़ से गिर गया था जिससे लोहे की छड़ उसके सीने में घुस गई थी. एक अधिकारी ने कहा कि यहां बांद्रा में बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) द्वारा संचालित भाभा अस्पताल के चिकित्सकों ने हाल में एक मजदूर का जटिल ऑपरेशन किया और उसके सीने में फंसी टूटी लोहे की छड़ निकाल दी.
कोर्ट ने कथित रूप से ISIS के लिए काम करने के आरोपी मोहसिन को NIA की रिमांड पर भेजा
Reported by मुकेश सिंह सेंगर,राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने आईएसआईएस (Islamic State of Iraq and Syria) का ऑनलाइन प्रोपोगेंडा चलाने के आरोपी मोहसिन अहमद को रविवार को कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने मोहसिन अहमद को एक दिन की एनआईए की रिमांड पर भेज दिया. एनआईए ने उसकी सात दिन की रिमांड मांगी थी.
क्या दिल्ली में रात 3 बजे तक खुलेंगे बार? दिल्ली पुलिस ने हाईकोर्ट में दाखिल किया जवाब
Reported by प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया, Edited by सूर्यकांत पाठक,दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को दिल्ली हाईकोर्ट को बताया कि वह शराब सर्व करने वाले बार और रेस्तरां के सुबह तीन बजे तक खुले रहने के पक्ष में नहीं है. दिल्ली पुलिस के वकील ने जस्टिस यशवंत वर्मा से कहा कि पुलिस ने बार बंद होने का समय एक बजे से आगे बढ़ाने पर इनकार किया था. हाईकोर्ट ने इससे पहले दिल्ली पुलिस और आबकारी विभाग को इस मुद्दे की जांच के लिए एक सलाहकार समूह गठित करने को कहा था.
यूपी में मुस्तैदी के साथ जल्दी कार्रवाई करने के मामले में नोएडा पुलिस लगातार अव्वल
Reported by भाषा,फोन पर किसी घटना की जानकारी मिलने के बाद जल्द कार्रवाई करने (Response Time) के मामले में नोएडा पुलिस (Noida Police) पिछले साल जुलाई महीने से उत्तर प्रदेश में पहले स्थान पर बनी हुई है. नोएडा पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के प्रवक्ता ने बताया कि नोएडा पुलिस ने लगातार 13वीं बार यह उपलब्धि हासिल की है. इसके अलावा पिछले महीने नोएडा पुलिस को तीन बार ‘पीआरवी (Police Response vehicle) ऑफ द डे’ का खिताब मिला है.
Delhi Coronavirus: कोविड-19 के 822 नए केस, दो मरीजों की मौत; पॉजिटिविटी रेट 11.41 प्रतिशत
Reported by प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया, Edited by सूर्यकांत पाठक,Delhi Coronavirus Update:दिल्ली में कोविड पॉजिटिविटी रेट 11.41 प्रतिशत तक पहुंच गया है. यह छह महीनों में सबसे अधिक है. शहर में सोमवार को 822 नए मामले सामने आए और दो मरीजों की मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग की ओर से साझा किए गए आंकड़ों से यह बात सामने आई है. राष्ट्रीय राजधानी ने 24 जनवरी को पॉजिटिविटी रेट 11.79 प्रतिशत दर्ज किया गया था.
साउथ दिल्ली में एनकाउंटर, पुलिस ने दो मेवाती गैंगस्टरों को किया गिरफ्तार
Reported by मुकेश सिंह सेंगर,साउथ दिल्ली के भाटी माइंस इलाके में शनिवार की रात में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई. इसमें पुलिस ने एनकाउंटर के बाद दो बदमाशों को मौके पर गिरफ्तार कर लिया. दोनों मेवाती गैंगस्टर पांच राज्यों में वांटेड चल रहे थे और दर्जनों एटीएम रॉबरी वारदातों को अंजाम दे चुके थे. फिलहाल पुलिस गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है.
'आखिरी सांस तक नहीं छोड़ूंगा शिवसेना', ED की कार्रवाई पर बोले संजय राऊत- बाला साहेब ठाकरे की कसम
Reported by सुनील कुमार सिंह, Edited by सूर्यकांत पाठक,प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम मुंबई में शिवसेना (Shiv Sena) के नेता संजय राऊत (Sanjay Raut) के घर पर पहुंच गई है. पतरा चाल भूमि घोटाला मामले (Patra Chawl land scam case) में दो बार बुलाने पर भी संजय राऊत जांच एजेंसी के सामने पेश नहीं हुए. यही कारण है कि ईडी की टीम आज सुबह-सुबह उनके घर पर पहुंच गई है. ईडी की कार्रवाई पर संजय राउत भड़क गए. उन्होंने टीम के उनके घर पर पहुंचने के बाद ट्वीट करके कहा कि, ''महाराष्ट्र और शिवसेना लड़ते रहेंगे.'' राउत ने कहा कि, ''अब भी नहीं छोडूंगा शिवसेना.'' राउत ने एक अन्य ट्वीट में लिखा है, ''झूठी कार्रवाई, झूठे सबूत, मैं शिवसेना नहीं छोड़ूंगा, आखिरी सांस तक नहीं छोड़ूंगा.''
दिल्ली में शराब दुकान संचालकों और अफसरों को ED, CBI से मिल रही धमकियां: मनीष सिसोदिया
Reported by शरद शर्मा, Edited by सूर्यकांत पाठक,दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने आज बीजेपी पर जमकर हमला किया. उन्होंने कहा कि ''वे (बीजेपी) दुकानदारों, अधिकारियों को ईडी (ED) और सीबीआई (CBI) के जरिए धमका रहे हैं. वे चाहते हैं कि दिल्ली में कानूनी शराब की दुकानें बंद हों और अवैध दुकानों से पैसा कमाया जाए. हमने नई शराब नीति (Delhi new liquor policy) को रोकने का फैसला किया है और सरकारी शराब की दुकानें खोलने का आदेश दिया है.''
'यहां कोई पैसा बचेगा ही नहीं, अगर...' : महाराष्ट्र राज्यपाल के बयान से उपजा विवाद, नाराज हुए मराठी भाषी
Reported by सुनील कुमार सिंह, Edited by सूर्यकांत पाठक,महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी (Governor Bhagat Singh Koshyari) के एक बयान को लेकर मुंबई में मराठी भाषियों में नाराजगी देखी जा रही है. एक समारोह में राज्यपाल ने कहा कि, मुंबई (Mumbai) और ठाणे से अगर गुजराती और राजस्थानी को निकाल दो तो यहां पैसा बचेगा ही नहीं. यह राजधानी, जो आर्थिक राजधानी कहलाती है वो कहलाएगी ही नहीं.
टमाटर पर लगाई थी चूहा मारने की दवाई, गलती से सब्जी बनाकर खा गई; हो गई मौत
Reported by सुनील कुमार सिंह,चूहा मारने के लिए जिस टमाटर पर दवाई लगाई थी उसे गलती से सब्जी में मिलाकर खाने वाली महिला की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. ये दुखद घटना मुंबई के मालाड पश्चिम में मालवनी के पास्कल वाडी में हुई. महिला का अस्पताल में पांच दिन तक इलाज चला लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका.
दिल्ली में आज प्रभावित रह सकता है ट्रैफिक, इन रास्तों पर जाने से बचें
Edited by सूर्यकांत पाठक,Delhi Traffic advisory: दिल्ली में गुरुवार को ईडी (ED) ने कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) को पूछताछ के लिए बुलाया है. इसका कांग्रेस (Congress) द्वारा विरोध किए जाने की आशंका है. इसके मद्देनजर और दिल्ली से गुजरने वाले कांवड़ियों की संख्या में वृद्धि की संभावना को देखते हुए शहर के कुछ हिस्सों में यातायात प्रभावित हो सकता है. दिल्ली की ट्रैफिक पुलिस ने इसके लिए एडवायजरी जारी की है.
मुंबई में जोरदार बारिश, महाराष्ट्र के छह जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी
Reported by सुनील कुमार सिंह,Mumbai Rain: मुंबई और महाराष्ट्र (Maharashtra) में आज भी जोरदार बारिश का सिलसिला जारी है. मौसम विभाग (IMD) का पालघर, रायगढ़, नासिक, पुणे, कोल्हापुर और सतारा जिले के लिए रेड अलर्ट है. मुंबई और ठाणे के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. मुंबई में रात भर धीमे-धीमे होती रही बारिश ने सुबह से जोर पकड़ लिया है. मुंबई और इसके उपनगरीय क्षेत्रों में मंगलवार की सुबह भी भारी बारिश हुई थी और कुछ ही घटों में शहर के कई हिस्सों में बाढ़ आ गई थी. कुछ स्थानों पर यातायात बाधित हो रहा.
सारनाथ और नए संसद भवन में लगे राष्ट्रीय प्रतीक एक समान, सिर्फ आकार अलग-अलग : हरदीप सिंह पुरी
Edited by सूर्यकांत पाठक,दिल्ली में नए संसद भवन (New Parliament Building) में स्तापित राष्ट्रीय प्रतीक (National Emblem) को लेकर विवाद शुरू हो गया है. विपक्षी दलों ने आरोप लगाया है कि नए संसद भवन में राष्ट्रीय प्रतीक के स्वरूप को बदल दिया गया है. इस पर केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी (Hardeep Singh Puri) ने विपक्ष को सिलसिलेवार ट्वीट करके जवाब दिया है.
दिल्ली के कीर्ति नगर में बहुमंजिला भवन की 11वीं मंजिल पर आग लगी
Reported by मुकेश सिंह सेंगर,दिल्ली (Delhi) के कीर्ति नगर में जनकपुरी पुलिस थाने के पास एक बहुमंजिला भवन की 11 वीं मंजिल पर आग (Fire) लग गई. दमकल विभाग को इसकी सूचना दोपहर में करीब 12.30 बजे मिली. आग मल्टीस्टोरी बिल्डिंग के 11वें माले पर स्थित एक आफिस में लगी थी.