Delhi Coronavirus: दिल्ली में लगातार बढ़ते कोरोना मामलों के चलते दिल्ली के कई सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में ICU बेड और वेंटीलेटर की बड़ी किल्लत सामने आ रही है. दिल्ली कोरोना ऐप के मुताबिक रविवार को शाम 5 बजे तक दिल्ली सरकार के 3 बड़े और केंद्र सरकार के 4 सरकारी अस्पतालों में वेंटीलेटर बेडों की संख्या शून्य हो गई है. इन अस्पतालों में राजीव गांधी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल, AIIMS ट्रामा, बुराड़ी अस्पताल, बेस हॉस्पिटल दिल्ली केंट, दीप चंद बंधु अस्पताल, Northern रेलवे अस्पताल और AIIMS झज्जर शामिल हैं.
दिल्ली से सटे नोएडा (Noida) के बहलोलपुर में आज भीषण आग लग गई. इससे दो छोटे बच्चों की मौत हो गई. बहलोलपुर की कई झुग्गियों में भीषण आग लगी. आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं है. फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं. फायर कर्मियों द्वारा आग बुझने के प्रयास किए जा रहे हैं. नोएडा के थाना फेस 3 इलाके में आग लगने की यह घटना हुई है.
Delhi Coronavirus Updates: देश की राजधानी दिल्ली में ऐसा लग रहा है जैसे कोरोना के नए मामलों का नया रिकॉर्ड बन रहा है. पिछले 24 घंटे में राजधानी में कोरोना वायरस संक्रमण के 10774 नए मरीज सामने आए हैं जा कि इस महामारी की शुरुआत के बाद से सामने आए सबसे ज्यादा मामले हैं. वहीं इस दौरान 48 मरीजों की मौत भी हो गई जो कि 14 दिसंबर के बाद सबसे ज्यादा है. 14 दिसंबर को 1 दिन में 60 मरीजों की मौत हुई थी.
मुंबई में संदिग्ध कार मामले में NIA ने दूसरी गिरफ्तारी की है. मुंबई पुलिस (Mumbai Police) के API रियाज़ काजी (Riyaz Qazi) को गिरफ्तार किया. रियाज़ काजी सचिन वझे (Sachin Vaze) की टीम का सदस्य था. उस पर सबूत मिटाने का आरोप है. एनआईए ने रियाज़ काजी को रात में 12:30 बजे गिरफ्तार किया. NIA ने कोर्ट में बताया कि काजी मामले में साजिशकर्ता का सहयोगी है. अदालत ने रियाज काजी को 16 अप्रैल तक NIA की हिरासत में भेज दिया है. आठ मार्च को केस NIA के पास जाने के बाद सचिन वझे और रियाज काजी ने बाकी सबूत मिटाना शुरू कर दिया था. रियाज काजी को इस बात की जानकारी थी कि सचिन वझे ने कार खड़ी की थी.
"आपकी तस्वीरें नासा के सेटेलाइट कैमरे में कैद हो गईं हैं, हमें वह सब पता है जो आपने किया है." दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने हत्या (Murder) के दो संदिग्धों से इतना बोला तो उन्हें लगा कि पुलिस सही बोल रही है और उन्हें पूरा सच पता चल गया है. इसके बाद दोनों संदिग्धों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया और हत्या का पूरा सच बता दिया. बाहरी दिल्ली के डीसीपी परमिंदर सिंह के मुताबिक 5 अप्रैल को मंगोलपुरी इलाके में सूचना मिली थी कि वहां पार्क में एक शख्स का शव पड़ा हुआ है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पाया कि पार्क में पड़ा शख्स लहूलुहान है और उसके चेहरे पर चोट के कई निशान हैं. लेकिन पुलिस को हत्या के इस मामले में कोई चश्मदीद नहीं मिला.
Delhi Coronavirus Updates: दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के 5500 से ज्यादा नए मामले सामने आए. 24 नवंबर के बाद यह पहला मौका है जब इतनी बड़ी संख्या में नए मरीज मिले हैं. 24 नवंबर को 1 दिन में 6224 नए मामले रिपोर्ट हुए थे जबकि बुधवार को 5506 नए संक्रमित सामने आए हैं.
इस जेल में एक वक्त में 300 लोगों को रखने की क्षमता है. उन्होंने बताया, ‘‘पिछले पांच दिनों के भीतर शहर के अलग-अलग इलाकों से कुल 258 लोगों को दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 151 (संज्ञेय अपराध घटित होने से रोकने के लिए की जाने एहतियातन गिरफ्तारी) के तहत अस्थायी जेल लाया गया है. ये लोग सार्वजनिक स्थलों पर बिना मास्क पहने घूम रहे थे.
Delhi Coronavirus Updates: पिछले 24 घंटे में यहां 4033 नए मरीज मिले हैं जबकि 4 दिसंबर को 4067 नए मामले सामने आये थे. पिछले 24 घंटों में यहां 21 मरीजों की मौत हुई जो कि 1 जनवरी के बाद पहली बार एक दिन में इतनी मौतों का आंकड़ा है.
शनिवार को मुंबई में कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 9108 नए मामले सामने आए थे, जो एक दिन में आए संक्रमण के सबसे अधिक मामले हैं. जबकि महाराष्ट्र में कोरोना के एक दिन में रिकॉर्ड 49 हजार से ज्यादा मामले सामने आए थे.
महाराष्ट्र के पुणे में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए आज से सात दिनों तक शाम छह बजे से सुबह छह बजे तक कर्फ्यू रहेगा. इस दौरान मॉल, सिनेमा हॉल, और धार्मिक स्थल के अलावा PMPML बसों का संचालन भी बंद है. पुणे में करीब 1700 PMPML बसें हैं, इनके बंद होने के कारण लोगों को खासी परेशानी हो रही है. लोगों का कहना है कि जहां पहले एक घंटे का समय लगता था अब वहीं दो से तीन घंटे लग रहे हैं.
गुरुवार को दिल्ली में नए मामलों की संख्या 2500 के आंकड़े को पार कर गई. बीते 24 घंटों में दिल्ली में कोरोना संक्रमण के 2790 नए मामले सामने आए. इस साल में दर्ज केस का अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है.
पुणे नगर निगम ने अपने नए नियम में कहा है कि कोविड मरीजों के संबंधियों को ही मरीज की घर पर मौत होने की स्थिति में बॉडी को प्रशासन को सौंपने तक की पूरी प्रक्रिया खुद पूरी करनी होगी.
Delhi Coronavirus Updates: दिल्ली में मंगलवार को कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के 992 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 6,60,611 हो गई. होली के त्योहार के चलते कम टेस्ट किये गये जिसकी वजह से मामलों में कमी दर्ज की गई.
दिल्ली में होली के दिन सोमवार को अधिकतम तापमान 40.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो 76 वर्षों में मार्च में सबसे अधिक (Hottest since 1945) है. यह जानकारी भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने दी.
Delhi Coronavirus Updates: दिल्ली में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के नए मामले होली के दिन 1900 के आंकड़े को पार कर गए. सोमवार शाम जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 1904 नए मरीज मिले जिन्हें मिलाकर राजधानी में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 6,59,619 हो गई.
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर शहर में पुलिस (Indore Police) ने एक फार्म हाउस (Farmhouse) पर छापेमारी कर कथित रूप से कोविड-19 नियमों के उल्लंघन (COVID-19 Prevention Norms) के लिये नौ लोगों को गिरफ्तार किया है. एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी.
सरकार के फैसले के मुताबिक एक अप्रैल से बेंगलुरू आना है तो आरटीपीसीआर टेस्ट की नेगेटिव रिपोर्ट ज़रूरी है. पंजाब, चंडीगढ़, महाराष्ट्र और केरल से कर्नाटक आने पर RTPCR की नेगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य है.
ताजा आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 1515 नये के सामने आये हैं. अब तक कोरोना के कुल मामले 6,52,742 हो चुके हैं. वहीं पिछले 24 घंटे में 903 मरीज ठीक हो चुके हैं और कुल ठीक हुए मरीजों की संख्या 6,36,267 हो चुकी है.
दिल्ली के डिप्टी सीएम ने कहा कि मोदी सरकार ने जो बिल पास किया वो दिखाता है कि इनकी सरकार केजरीवाल सरकार के बारे में क्या सोच रही है. लोग अरविंद केजरीवाल को विकल्प के रूप में देख रहे हैं ऐसे में उनको (केजरीवाल को) रोकने के लिए बिल लाया गया है. उन्होंने कहा कि पिछले 6 साल में ऐसे काम भी हमने कर दिए जो कोई सोच नही सकता है.