Vijay Hazare Trophy Live Score Updates Sarfaraz Khan Century: विजय हजारे ट्रॉफी में आज चौथे राउंड का मुकाबला खेला जायेगा, आज के मुकाबले में पंजाब टीम हिमाचल प्रदेश से भिड़ रही है तो वहीं, वैभव सूर्यवंशी की गैरमौजूदगी में बिहार की टीम का मुकाबला आज नागालैंड से हो रहा है. यशस्वी जायसवाल की मुंबई टीम का मुकाबला गोवा से हो रहा. इससे पहले विजय हजारे ट्रॉफी के तीसरे राउंड में बिहार ने मेघालय को हराया था. वैभव सूर्यवंशी ने 31 रन की पारी खेली, दूसरी ओर मुंबई की टीम ने छत्तीसगढ़ को 9 विकेट से हराया था. (SCORECARD)
मुंबई बनाम गोवा के बीच मुकाबले की बात करें तो यशस्वी जायसवाल 46 रन बनाकर आउट हो गए और मुशीर खान ने 51 गेंद अर्धशतक लगाया. दूसरी तरफ शमी 2 विकेट, आकाशदीप 4 विकेट और मुकेश 4 विकेट ने धमाल जारी रखा और जम्मू की टीम 63 रन ही बना सकी.
Vijay Hazare Trophy Live Updates Mumbai vs Goa Sarfaraz Khan: सरफराज खान अपने शतक से 7 रन दूर
सरफराज खान अपने शतक से 7 रन दूर हैं, अब तक 51 गेंद खेलते हुए उन्होंने 6 चौके और 7 छक्के लगाए है
Vijay Hazare Trophy Live Updates Bengal vs J&K: मोहम्मद शमी-आकाशदीप और मुकेश की जोड़ी ने जम्मू-काश्मीर को 63 रन पर समेटा
मोहम्मद शमी-आकाशदीप और मुकेश कुमार की गेंदबाजी ने जम्मू-काश्मीर टीम की नींद उड़ा कर रख दी और इस तिकड़ी ने जम्मू-काश्मीर को 63 रन पर समेटा दिया है.
Vijay Hazare Trophy Live Updates Mumbai vs Goa: सरफराज खान के भाई मुशीर खान ने जड़ा अर्धशतक
सरफराज खान के भाई मुशीर खान ने 100 के स्ट्राइक रेट से बैटिंग करते हुए 52 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है, उसके अर्धशतक के साथ ही मुंबई ने 24 ओवर में 128 रन बना लिया है.
Vijay Hazare Trophy Live Updates Bengal vs J&K: मुकेश कुमार ने 5 ओवर में 12 रन देकर किया 4 शिकार
बंगाल के तरफ से मुकेश कुमार ने 5 ओवर में 12 रन देकर 4 शिकार कर लिया है, वहीं जम्मू की टीम को आठवां झटका लग चुका है.
Vijay Hazare Trophy Live Updates Mumbai vs Goa: यशस्वी जायसवाल ने किया निराश, 46 रन बनाकर लौटे पवेलियन
यशस्वी जायसवाल ने किया निराश, 46 रन बनाकर लौटे पवेलियन
Vijay Hazare Trophy Live Updates Mumbai vs Goa: यशस्वी जायसवाल और मुशीर खान की जोड़ी का चल रहा जादू
मुंबई बनाम गोवा के बीच मुकाबले की बात करें तो यशस्वी जायसवाल और मुशीर खान की जोड़ी बरकरार है, यशस्वी धीरे ही सही लेकिन अपने अर्धशतक की और बढ़ रहे हैं, वहीं सरफराज खान के भाई मुशीर खान 37 रन बनाकर अपनी पारी को आगे बढ़ा रहे हैं.
Vijay Hazare Trophy Live Updates Goa vs J&K: शमी-आकाशदीप और मुकेश की जोड़ी का धमाल जारी
शमी-आकाशदीप और मुकेश की जोड़ी का धमाल जारी है. अब तीनो ही गेंदबाजों ने 2 - 2 विकेट झटक लिए हैं. यहां से जम्मू की टीम 100 रन का आंकड़ा भी छूती हुई नहीं दिख रही है.
जम्मू-काश्मीर की आधी टीम लौटी पवेलियन, शमी-आकाशदीप और मुकेश की जोड़ी मचा रही धमाल
जम्मू-काश्मीर के खिलाफ बंगाल की घातक गेंदबाजी जारी है, टीम इंडिया के तीन सुपरस्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी-आकाशदीप और मुकेश कुमार कहर बरपा रहे हैं, 44 रन के स्कोर पर जम्मू-काश्मीर की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है.
Vijay Hazare Trophy Live Updates: शमी-आकाशदीप और मुकेश की तिकड़ी मचा रही धमाल
मोहम्मद शमी के साथ आकाशदीप और मुकेश कुमार की जोड़ी शानदार गेंदबाजी कर रही है. शमी ने हैदराबाद को 2 और मुकेश-आकाशदीप ने एक-एक शिकार किया है.
Vijay Hazare Trophy Live Updates:अर्जुन तेंदुलकर गेंदबाजी में धमाल मचाने को तैयार
मुंबई के खिलाफ गोवा के तरफ से सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर भी खेल रहे हैं, इसके साथ ही अर्जुन 4 ओवर की गेंदबाजी डाल चुके हैं और 28 रन दिए हैं. वहीं मुंबई को अंगकृश रघुवंशी के रूप में एक झटका लग चुका हैं.
Vijay Hazare Trophy Live Updates: यशस्वी जायसवाल-अंगकृश रघुवंशी की धुंआधार बल्लेबाजी
यशस्वी जायसवाल धुंआधार बल्लेबाजी कर रहे हैं, हालांकि शुरुआत जरूर मुंबई की धीमी रही लेकिन यशस्वी और अंगकृश रघुवंशी की जोड़ी ने 7 ओवर में 31 रन बना लिए हैं.
Vijay Hazare Trophy Live Updates Vaibhav Suryavanshi: बिहार टीम को खलेगी वैभव सूर्यवंशी की कमी
बिहार टीम को खलेगी वैभव सूर्यवंशी की कमी, आज नागालैंड के खिलाफ मुकाबले में वैभव नहीं खेल रहे हैं क्योंकि वो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के लिए टीम के साथ रवाना हो चुके हैं.
Mumbai - Playing XI #GOAvMUM #VijayHazare #Elite pic.twitter.com/0CtT6Wssgr
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) December 31, 2025
Vijay Hazare Trophy Live Updates: विराट कोहली और रोहित शर्मा अब कब खेलेंगे मैच?
विराट कोहली और रोहित शर्मा विजय हजारे ट्रॉफी मैचों के इस राउंड में नहीं खेलेंगे. रोहित अपने मैचों का कोटा पूरा कर चुके हैं, जबकि विराट 6 जनवरी को रेलवे के खिलाफ दिल्ली के मैच में खेलेंगे.
Vijay Hazare Trophy Live Updates: चौथे राउंड का खेल शुरू
चौथे राउंड का खेल शुरू, ओडिशा-गुजरात-सौराष्ट्र-महाराष्ट्र-हिमाचल प्रदेश की टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है
Vijay Hazare Trophy Live Update: साल के आखिरी दिन अभिषेक शर्मा-यशस्वी जायसवाल मचाएंगे धमाल
विजय हजारे ट्रॉफी में आज चौथे राउंड का मुकाबला खेला जायेगा. आज के मुकाबले में अभिषेक शर्मा की पंजाब टीम हिमाचल प्रदेश से भिड़ेगी. वहीं, वैभव सूर्यवंशी की गैरमौजूदगी में बिहार की टीम का मुकाबला आज नागालैंड से है. यशस्वी जायसवाल की मुंबई टीम का मुकाबला गोवा से होगा. जायसवाल अपना पहला मुकाबला आज खेलेंगे. इससे पहले विजय हजारे ट्रॉफी के तीसरे राउंड में बिहार ने मेघालय को हराया था. वैभव सूर्यवंशी ने 31 रन की पारी खेली, दूसरी ओर मुंबई की टीम ने छत्तीसगढ़ को 9 विकेट से हराया था.