आंध्र प्रदेश में, तिरुपति (सु) लोकसभा सीट के लिए उपचुनाव में करीब 60-64 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. वहीं, विपक्षी दलों ने व्यापाक पैमाने पर फर्जी मतदान का आरोप लगाते हुए उपचुनाव रद्द करने की मांग की. निर्वाचन आयोग ने फर्जी मतदान को लेकर दावे सुने लेकिन अपना रुख नहीं रखा.
दिल्ली सरकार के आदेश में कहा है कि जो भी दिल्ली निवासी 4 अप्रैल से लेकर अभी तक हरिद्वार कुंभ गए हैं वो अपनी सारी जानकारी जैसे नाम, दिल्ली का पता, फोन नंबर, आईडी प्रूफ, दिल्ली से जाने की तारीख और वापस दिल्ली में आने की तारीख आदि यह आदेश जारी होने के 24 घंटे के भीतर www.delhi.gov.in पर अनिवार्य रूप से अपलोड करें.
वायरस से एमपी में अब तक मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,491 हो गई है. पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में 11,269 और लोगों के कोरोना से पीड़ित होने की पुष्टि हुई है.
बिहार में अबतक कोरोना वायरस की चपेट में आने वालों की कुल संख्या बढ़कर 3,15,427 हो गई है.बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान संक्रमण से जिन 34 मरीजों की मौत हुई.
Coronavirus: गुरुग्राम (Gurugram) ड्रग विभाग ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए रेमडेसिविर (Remdesivir) इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया. यह गिरोह 4000 रुपये के इंजेक्शन को 25000 रुपये में बेच रहा था. कालाबाजारी करने वाले गिरोह के 3 लोगों को ड्रग विभाग ने रंगेहाथों पकड़ा. पकड़े गए तीन में से दो आरोपी गुरुग्राम के निजी मेडिकल स्टोर पर काम करते हैं.
Mumbai Coronavirus: कोरोना वायरस संक्रमण के कारण लॉकडाउन के दौरान नाकाबंदी और चेकनाकों पर हो रही भीड़ को कम करने के लिए मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने नया तरीका ढूंढ निकाला है. कर्फ्यू के दौरान छूट वाले निजी वाहनों पर अब कलर स्टिकर लगेंगे. मुंबई के सीपी हेमंत नागराले ने इस बारे में निर्देश दिए हैं.
दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने सेना (Army) की तैनाती के बारे में संवेदनशील जानकारी एक विदेशी खुफिया एजेंसी को देने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. यह जानकारी अधिकारियों ने शनिवार को दी. उन्होंने बताया कि आरोपी की पहचान पंजाब (Punjab) के तरन तारन निवासी हरपाल सिंह के रूप में की गई है.
Delhi Coronavirus Update: दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण ने नया रिकॉर्ड बना लिया है. यह रिकॉर्ड एक दिन में सबसे ज्यादा नए संक्रमण के मामले और सबसे ज्यादा मौतों का बना है. दिल्ली में शनिवार को समाप्त 24 घंटों में कोविड संक्रमण के 24,375 नए मामले सामने आए हैं जो कि अब तक के सबसे ज्यादा मामले हैं. इन 24 घंटों में 167 मरीजों की मौत हुई है जो कि अब तक एक में हुई मौतों का सबसे बड़ा आंकड़ा है. पॉजिटिविटी रेट 24% के पार हो गया है जि कि जून के बाद सबसे अधिक है. दिल्ली में अब कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या करीब 70,000 है जो कि अब तक की सबसे बड़ी संख्या है.
Maharashtra Coronavirs: महाराष्ट्र के अहमदनगर में रेमडेसीविर (Remdesivir) इंजेक्शन नहीं मिलने से परेशान कोरोना संक्रमित मरीजों के रिश्तेदारों ने कलेक्टर के दफ्तर के बाहर प्रदर्शन करके अपना विरोध दर्ज कराया. लोगों को रेमडेसीविर इंजेक्शन के लिए कई बार चक्कर लगाने पड़ रहे हैं और कई दिनों तक इंतज़ार करना पड़ रहा है. कई दिनों से रेमडेसीविर इंजेक्शन की कमी झेल रहे अहमदनगर में लोगों ने प्रशासन के समक्ष अपनी नाराजगी ज़ाहिर की. अस्पताल में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने के साथ ही बाज़ार में कहीं भी रेमडेसीविर इंजेक्शन उपलब्ध नहीं है. इसके विरोध में लोग सड़कों पर बैठकर प्रदर्शन करते नज़र आए.
फार्मा कंपनी केडिला हेल्थकेयर, डा. रेड्डीज लेबोरेटरीज और सिप्ला ने रेमडेसिविर इंजेक्शन (100 मिग्रा) के अपने ब्रांड के दाम घटाए हैं. केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री सदानंद गौडा ने दवा कंपनियों के इस कदम पर खुशी जताई है.
Delhi Coronavirus: देश में रोजाना कोरोना वायरस के दो लाख से ज़्यादा मामले सामने आ रहे हैं. ऐसे में Remdesivir इंजेक्शन की तो भारी कमी है ही साथ ही साथ कोरोना के इलाज के लिए ज़रूरी दूसरी दवाइयां भी नहीं मिल रही हैं. लोग Fabiflu और Ivermectin जैसी दवाओं के लिए दर-दर भटक रहे हैं.
UP Coronavirus Cases : लखनऊ में पिछले 24 घंटे में 5,913 नये मामले आए हैं और इस दौरान संक्रमण से 36 लोगों की मौत हुई है. यूपी में 1,70,059 मरीजों का इलाज चल रहा है, इनमें 86,595 क्वारंटाइन में बाकी निजी और सरकारी अस्पतालों में अपना उपचार करा रहे हैं.
Maharashtra Coronavirus: कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों की वजह से महाराष्ट्र में लागू कड़े नियमों का सबसे ज़्यादा असर गरीब वर्ग पर पड़ा है. लोगों के पास काम नहीं है और ना ही पैसे बचे हैं. कई लोग कर्ज़ लेकर घर चला रहे हैं. हालात यह हैं कि लोग महीनों से घर का किराया नहीं दे पा रहे हैं और उधार में राशन लेकर काम चला रहे हैं. रोजगार हैं नहीं और काम-धंधे सब बंद हैं. सड़कों पर छोटी दुकानें लगाकर गुजर-बसर करने वालों से लेकर घरों, दुकानों में काम करने वाले तक सभी भविष्य को लेकर चिंतित हैं.
Maharashtra Coronavirus Cases :*मुंबई में सबसे ज्यादा 5.70 लाख कोरोना के मरीज मिल चुके हैं और यहां 86433 एक्टिव मरीज हैं. सबसे ज्यादा एक्टिव केस 1 लाख 20 हजार 452 पुणे में हैं. ठाणे, पालघर, रत्नागिरि, सतारा, सांगली, कोल्हापुर, सोलापुर, नाशिक और अहमदनगर में ज्यादा मरीज आ रहे हैं.
उद्धव ठाकरे ने दो दिन पहले उन्होंने देश के दूसरे हिस्से से मेडिकल ऑक्सीजन हवाई मार्ग से मंगाने की अनुमति को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा था.
Madhya Pradesh Coronavirus: भोपाल के हमीदिया अस्पताल से 850 रेमडेसिविर (Remdesivir) इंजेक्शन चोरी हो गए. यह इंजेक्शन आज ही मरीजों को लगने थे. जिला प्रशासन ने कल ही अस्तपाल को यह इंजेक्शन उपलब्ध करा दिए थे. अस्पताल प्रशासन और अधिकारी इस मामले की जांच में जुट गए हैं. पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है.
नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) की रोहनप्रीत सिंह (Rohanpreet Singh) के साथ कुछ तस्वीरें वायरल हुई हैं, जिसमें दोनों घर के अंदर जमीन पर बैठे गिटार बजा रहे हैं.
इंस्टाग्राम पर 36 मिलियन फॉलोअर्स पूरा होने की खुशी में उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) ने यह वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे बॉक्सिंग करती दिखाई दे रही हैं.
Coronavirus: दिल्ली से सटे गाजियाबाद (Ghaziabad) के श्मशान घाट पर भी लाशें वेटिंग में लगी है. खुद बीजेपी के राज्यसभा सांसद ने योगी सरकार (Yogi Government) से कोविड बेडों की किल्लत पर चिंता जताई है. गाजियाबाद में कोविड संक्रमण से हालात बिगड़ रहे हैं. कोरोना वायरस लगातार जिदगियां छीन रहा है. श्मशान घाटों में शवों की कतार लगी है. गाजियाबाद के श्मशान घाट में आज दोपहर के दो बजे तक कई लाशों के अंतिम संस्कार का वक्त नहीं आया है. कोविड प्रोटोकॉल के तहत श्मशानघाट में जहां एक तरफ लाशें थीं तो दूसरी तरफ एम्बुलेंस भी कतार में लगी थीं. श्मशान घाट के संचालक मानते हैं कि जहां आम दिनों में 10-20 लाशें अंतिम संस्कार के लिए सुबह आती थीं, बीते दो तीन दिन से यहां 30 से 40 लाशें आ रही हैं.