Coronavirus India Updates : रविवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटों में 2 लाख 61 हजार 500 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 1,47,88,109 हो चुकी है.
रविवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेने ने कोरोना से बेकाबू होते हालात पर NDTV Solutions Summit में कहा कि झारखंड में भी हालात ऐसे ही है. लोग डरे हुए हैं. नोर्मल लक्षण वाले भी अस्पताल में ट्रीटमेंट चाहते हैं. लोग अस्पताल से निकलना नहीं चाहते. इससे अस्पतालों में सिचुएशन खराब होती जा रही है.
यह घटना ऑस्टिन (Austin) में ग्रेट हिल्स ट्रायल एंड रैन क्रीक पार्कवे के चौराहे के पास स्थित शॉपिंग सेंटर (shopping centre) के पास हुई है. ऑस्टिन पुलिस विभाग का कहना है कि यह घरेलू विवाद का मामला लग रहा है और इससे आम जनता को कोई खतरा नहीं है.
एम्स ऋषिकेश के एक अधिकारी ने बताया कि रावत (71) को हल्द्वानी से एयर एम्बुलेंस में लाया गया और अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सा विशेषज्ञ उनकी देखरेख कर रहे थे.
Medical Oxygen Shortage देश में रविवार को रिकॉर्ड 2.61 लाख कोरोना के नए मरीज मिले हैं. जबकि 1500 लोगों की मौत कोरोना से हुई है. महाराष्ट्र, दिल्ली समेत कई राज्यों ने मेडिकल ऑक्सीजन की भारी किल्लत को लेकर केंद्र सरकार से गुहार लगाई है.
Delhi's Weekend curfew: दिल्ली में एक दिन में सबसे ज़्यादा COVID-19 केस रविवार को दर्ज हुए. पिछले 24 घंटे में सामने आए 25,462 कोरोना के मामले राज्य में सामने आए हैं. देश में दो लाख 60 हजार से ज्यादा मामलों के बीच दिल्ली में भी मामले तेजी से बढ़े हैं.
देश में कोरोना की भयावह स्थिति पर गहलोत ने कहा कि मैंने पीएम मोदी को लिखा है कि रैलियां बहुत हो गई अब कोरोना पर ध्यान दीजिए. कोरोना बहुत भयंकर स्थिति में आ चुका है.
Maharashtra Coronavirus Cases Today :महाराष्ट्र देश का कोरोना का सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य है. देश में रविवार को 2 लाख 60 हजार से ज्यादा नए मामले दर्ज हुए थे और 1500 के करीब मौतें हुई हैं.
एक्टिव मामलों की संख्या करीब 75,000 पहुंच गई है, जो अब तक सबसे ज्यादा स्तर पर है. रिकवरी रेट भी 90% के नीचे आ गया है, यह फिलहाल 89.79% पर है. कुल संक्रमितों के मुकाबले एक्टिव मरीज़ का अनुपात भी 8.78% तक पहुंच गया है.
CM ने कहा, बढ़ते कोरोना मामलों के साथ ज्यादा चाहिए. सामान्य सप्लाई से ज्यादा सप्लाई बढ़ाने की जगह नॉर्मल सप्लाई भी कम कर दी गई और दिल्ली का कोटा दूसरे राज्यों को भेजा जा रहा है.दिल्ली में ऑक्सीजन इमरजेंसी बन चुकी है.
पिछले 24 घंटे में यूपी में 129 कोरोना मरीजों की मौत हो गई.यूपी सरकार के स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार,पिछले 24 घंटे में कोविड-19 से 30,596 और लोग संक्रमित पाये गए.
AIIMS (दिल्ली) के निदेशक डॉ रणदीप गुलेरिया ने कहा कि हमें ज़्यादा सतर्क रहना चाहिए था... कोरोना केस काफी कम हो गए थे, और वैक्सीन के आने पर लापरवाही बरती गई.
राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने लिखा: "कोविड संकट को देखते हुए, मैंने पश्चिम बंगाल की अपनी सभी रैलियां रद्द करने का निर्णय लिया है. राजनैतिक दलों को सोचना चाहिए कि ऐसे समय में इन रैलियों से जनता व देश को कितना खतरा है."
दिल्ली के स्वास्थ्यमंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि हमने नहीं सोचा था कि इतने केस आ जाएंगे. अस्पताल में बेड्स बढ़ाए जा रहे हैं. लोगों से निवेदन हैं कि लोग डरें नहीं. समझदारी और ठंडे दिमाग से इस महामारी को लें.
जामिया मिलिया इस्लामिया (JMI) ने पीएचडी प्रवेश परीक्षाओं को स्थगित कर दी है. देश में कोरोना वायरस के संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ने के कारण ये फैसला लिया है. बता दें, 17 अप्रैल को 24000 कोरोना वायरस के केस दिल्ली से सामने आए हैं. वहीं संक्रमण दर 24% को भी पार कर गई है.