Viral Video : पार्टी में जमकर नाचीं इस देश की PM, प्राइवेट वीडियो के पब्लिक होने से हैं नाराज़...
Reported by एएफपी, Edited by वर्तिका,एक वीडियो में दुनिया की सबसे युवा राष्ट्राध्यक्ष बनीं 36 साल की सना मरीन (PM Sanna Marin) लोकप्रिय लोकल इन्फ्लूएंसर्स के साथ फुल पार्टी (Party) मूड में नाचते-गाते दिख रही हैं. यह वीडियो (Video) अब सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral) हो गया है.
शख्स ने जुगाड़ से बना दी ऐसी कार, आनंद महिंद्रा भी हो गए कन्फ्यूज़, लोगों से पूछा ये सवाल
Written by संज्ञा सिंह,इस शख्स के जबरदस्त जुगाड़ वीडियो के साथ बिजनेसमैन ने KBC वाले अंदाज़ में सोशल मीडिया यूजर्स से एक सवाल भी पूछा है, जिसका जवाब देने में लोग थोड़ी भी देर नहीं करना चाहते.
मुंबई पुलिस बैंड ने जन्माष्टमी पर दी शानदार परफॉर्मेंस, 'मच गया शोर' की धुन बजाकर जीता लोगों का दिल
Written by संज्ञा सिंह,बैंड ने कृष्ण जन्माष्टमी (Krishna Janmashtami) के अवसर पर फिल्म खुददार (Khud Daar) से मच गया शोर सारी नगरी रे (Mach Gaya Shor Sari Nagri Re) गाने को परफॉर्म किया.
आनंद महिंद्रा ने लोगों को दी जन्माष्टमी की शुभकामनाएं, दही हांडी की फोटो शेयर कर कही मज़ेदार बात
Written by संज्ञा सिंह,महिंद्रा समूह के अध्यक्ष (Mahindra Group Chairman) ने एक प्यारे पोस्ट के साथ त्योहार की याद ताजा की, जिसे उन्होंने 18 अगस्त को ट्विटर पर शेयर किया.
शाहरुख खान की ओम शांति ओम का सीन हुआ वायरल, लोगों ने देख लिया कुछ ऐसा, बोले- सब बर्बाद कर दिया
Written by संज्ञा सिंह,अगर आपको याद हो या फिर आपने उस वक्त ध्यान न दिया हो तो अब आप एक बार फिर से उस सीन को देखिए जिसमें शाहरुख खान एक शेर से फाइट करते नज़र आ रहे हैं.
दुल्हन के भाई-भाभी ने सेनोरिटा गाने पर किया धुआंधार डांस, पावरफुल केमेस्ट्री देख हैरान हुए लोग, बोले- स्टेज पर लगा दी आग
Written by संज्ञा सिंह,वायरल हो रहे इस वीडियो को मूल रूप से हैप्पी फीट फॉर यू नाम के एक पेज ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था. क्लिप में एक पुरुष और एक महिला को बहन की शादी के समारोह में सेनोरिटा गाने पर नाचते हुए दिखाया गया है.
आनंद महिंद्रा ने शेयर किया भारत की सबसे लंबी मालगाड़ी सुपर वासुकी का Video, बोले- कभी न खत्म होने वाली...
Written by संज्ञा सिंह,18 अगस्त को उद्योगपति ने सुपर वासुकी (Super Vasuki) का एक वीडियो शेयर किया, जो भारत की सबसे लंबी और सबसे भारी मालगाड़ी है. 15 अगस्त को इसका परीक्षण किया गया था.
कोबरा ने सांप को निगला, बाद में जिंदा सांप को मुंह से निकालने लगा बाहर, फिर जो हुआ...
Written by संज्ञा सिंह,इलाके में रहने वाले लोगों ने स्थिति को संभालने के लिए सांप बचाव दल को फोन किया. रिपोर्टों के अनुसार, सांपों को बाद में उनके प्राकृतिक आवास में छोड़ दिया गया था.
तेंदुए की पूंछ और पैर पकड़कर खींच रहा था शख्स, लोग बनाते रहे Video, IFS ने कहा- यहां जानवर को पहचानिए ?
Written by संज्ञा सिंह,तेंदुआ अपने आप को उसके चंगुल से छुड़ाने की कोशिश कर रहा है, लेकिन असफल हो जाता है, जबकि वहां मौजूद लोग दूर से इस पूरी घटना को फिल्माते हुए दिखाई दे रहे हैं.
ऑफिस सहकर्मी ने महिला को इतनी ज़ोर से लगाया गले, टूट गईं 3 पसलियां
Written by संज्ञा सिंह,हिला कार्यालय में अपने सहयोगी से बात कर रही थी, तभी वह शख्स उसके पास पहुंचा और उसे बहुत कसकर गले लगाया, जिससे वह दर्द से कराह उठी.
पत्नी अक्षता के साथ कृष्ण मंदिर पहुंचे ऋषि सुनक, ब्रिटेन के पीएम पद के सबसे तगड़े हैं दावेदार
Written by बिक्रम कुमार सिंह,तस्वीर में देखा जा सकता है कि ऋषि सुनक अपनी पत्नी अक्षता के साथ भगवान श्री कृष्ण की पूजा कर रहे हैं. ऋषि ब्रिटेन के पीएम पद के सबसे तगड़े दावेदार हैं. अगर वो चुनाव जीत जाते हैं तो वो ब्रिटिश पीएम बनने वाले देश के पहले भारतीय मूल के व्यक्ति होंगे.
फिनलैंड की पीएम सना मारिन ने दोस्तों के साथ पार्टी में जमकर किया डांस, वीडियो हुआ वायरल
Written by बिक्रम कुमार सिंह,ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, जब पीएम को पार्टी के लिए लोगों से आलोचना झेलनी पड़ी हो. इससे पहले कई बार पीएम पार्टी करती हुई नज़र आई हैं. कोविड के समय भी उन्होंने सभी नियमों को ताक पर रखकर पार्टी की थी.
रिकी पोंटिंग ने अपने साथी क्रिकेटरों के साथ शेयर की तस्वीर, पंत ने कहा- सभी Boss एक साथ हैं
Written by बिक्रम कुमार सिंह,भारत के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने इस तस्वीर पर बहुत ही प्यारा कमेंट किया है. उन्होंने लिखा है- ‘ सभी बॉस एक साथ.’वहीं डेविड वॉर्नर ने लिखा है, ‘ मिस यू रिकी.’
गजब: बिहार में एक गैंग चला रहा था फर्जी थाना, दारोगा से लेकर चौकीदार तक सब थे नकली
Reported by एएफपी, Written by बिक्रम कुमार सिंह,असली थाने से आधा किलोमीटर दूर ही ये थाना चल रहा था. पुलिस अधिकारी डीसी श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए कहा कि इनके पास वर्दी के अलावा गन भी थी. आमलोगों से ये लोग सुरक्षा के नाम पर पैसे भी लेते थे. अभी तक इस गैंग के 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
शाहरुख खान के नाना शहनवाज खान ने लाल किले से उतार दिया था ब्रिटिश झंडा, क्या आपको पता था?
Written by बिक्रम कुमार सिंह,1943 में जब मेजर जनरल शाहनवाज खान, सुभाषचंद्र बोस के संपर्क में आए और उनसे प्रभावित होकर बाद में आजाद हिंद फौज में भर्ती हो गए. शाहनवाज़ खान के साथ कई और क्रांतिकारी नताजी की आर्मी में आ गए. सबने मिलकर अंग्रेज़ों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. इस कारण उनपर राजद्रोह का मुकदमा भी दर्ज हुआ, मगर मेजर रुके नहीं.
जिनके मां-बाप नहीं हैं, उन बच्चों को फ्री में केक देता है ये दुकानदार, IAS अधिकारी ने किया सलाम
Written by बिक्रम कुमार सिंह,इस तस्वीर को आईएएस अधिकारी अवनीश शरण ने शेयर की है. इस तस्वीर के साथ उन्होंने एक कैप्शन भी लिखा है. कैप्शन में उन्होंने लिखा है- बहुत ही सम्मान और प्यार. इस ट्वीट पर 27 हज़ार से ज्यादा लोगों का प्यार देखने को मिल रहा है. वहीं इस ट्वीट पर कई लोगों ने जमकर कमेंट्स किए हैं.
बेटी के पहले जन्मदिन पर पानी पूरी विक्रेता ने एक लाख एक हजार पानी पूरी मुफ्त खिलाईं
Reported by भाषा, Written by बिक्रम कुमार सिंह,मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पानी पूरी बेचने वाले 30 वर्षीय व्यक्ति ने अपनी बेटी के पहले जन्मदिन पर शहर के लोगों को एक लाख एक हजार पानी पूरी निशुल्क खिलाकर अपनी खुशी का इजहार किया और समाज को बेटी बचाने का संदेश दिया.
बहुत दिनों बाद दिखा दुर्लभ सफेद हिरण, वीडियो देखने के बाद लोग भगवान को शुक्रिया कह रहे हैं
Written by बिक्रम कुमार सिंह,इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर @Gabriele_Corno नाम के यूजर ने शेयर किया है. कैप्शन में उन्होंने लिखा है, ‘स्वीडन के वर्मलैंड काउंटी में एक पुल में डुबकी लगाते हुए दुर्लभ सफेद हिरण देखा गया.’ इसका क्रेडिट उन्होंने हैंस नीलसन को दिया है.
जगुआर ने पानी में तैरते मगरमच्छ पर किया हमला, लगाई छलांग और जबड़े में गर्दन दबोचकर नदी से निकला बाहर
Written by संज्ञा सिंह,फिगेन नाम के एक यूजर द्वारा सोमवार को शेयर किया गया यह वीडियो वाहसी हयातलार नाम के एक अन्य यूजर ने दो साल पहले ट्विटर पर पोस्ट किया था लेकिन अब ये फिर से वायरल हो रहा है.
शख्स ने रितिक रोशन के दिल ना दिया गाने पर किया जबरदस्त डांस, किलर डांस मूव्स ने जीता लोगों का दिल
Written by संज्ञा सिंह,एक मध्यम आयु वर्ग का शख्स है जो ऋतिक रोशन के दिल ना दिया गाने पर डांस कर रहा है और आपको भी इस शख्स का डांस जरूर पसंद आएगा.