1999 में बिज़नेस रिपोर्टिंग से करियर की शुरुआत की. करीब आठ साल लीगल रिपोर्टिंग और फिर लगातार 11 वर्षों से विदेशी मामलों- घटनाओं, भारत की विदेश नीति पर रिपोर्टिंग और एंकरिंग करती रही हैं. खास नज़र भारत के पड़ोस, वहां की राजनीति और वहां पनपे आतंक का भारत पर हो रहे असर पर. चीन, अमेरिका और यूरोप पर. लेकिन इस छोटी सी बड़ी दुनिया में हर घटना-दुर्घटना के तार एक दूसरे से जुड़े होते हैं और देश की राजनीति का असर होता है अंतरर्राष्ट्रीय रिश्तों पर भी तो उस की खास ऐनालिसिस. पर्दे के पीछे चलती अलग अलग ट्रैक की डिप्लोमेसी सबके सामने लाने में दिलचस्पी. सामाजिक मुद्दों पर भी कई बार भड़ास निकालने को लिख बैठती हैं.
Advertisement