World | Translated by: विजय शंकर पांडेय |शुक्रवार अगस्त 25, 2023 06:08 AM IST जॉर्जिया की एक ग्रैंड जूरी ने 14 अगस्त, 2023 को पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Former US President Donald Trump) को दोषी ठहराया था. उन पर राज्य में उनकी 2020 की चुनावी हार को पलटने के कथित प्रयासों से संबंधित धोखाधड़ी और गुंडागर्दी सहित अन्य 12 आरोप लगाए गए थे.