Bihar Elections: Nitish, Chirag, 10वीं पास, नचनिया... NDTV PowerPlay में Samrat Choudhary के जवाब

  • 37:36
  • प्रकाशित: नवम्बर 01, 2025

Samrat Choudhary NDTV Exclusive: Samrat Choudhary NDTV Exclusive: NDTV PowerPlay के मंच पर बिहार के डिप्टी सीएम और बीजेपी नेता सम्राट चौधरी ने कहा कि बीजेपी हमेशा से बिहार हित में फैसले करते रही है. बीजेपी ने ही लालू यादव को 1990 में बनाया था. संघ के कार्यालय में जाकर उनको समर्थन मांगना पड़ा था. नीतीश कुमार को भी बीजेपी ने ही मुख्यमंत्री बनाया. बिहार के हित के लिए उन्हें बनाया गया. 2020 में भी नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री बनने से मना कर दिया था, फिर पीएम मोदी ने उन्हें बिहार के हित में सीएम बनाया. बिहार के सीएम का बदलाव नीतीश कुमार की इच्छा से ही होगा. बिहार में विकास हर ओर दिखता है. पहले 2000 बिहार में हाई स्कूल थे मगर अब 10,000 से ज्यादा स्कूल थे. 

संबंधित वीडियो