Bihar Elections 2025 की सबसे हाई-वोल्टेज सीट मोकामा पर इस बार फिर दो बाहुबलियों के बीच सीधा मुकाबला देखने को मिल रहा है। करीब दो दशक बाद अनंत सिंह और सूरजभान सिंह परिवार एक बार फिर आमने-सामने हैं। ‘छोटे सरकार’ के नाम से मशहूर अनंत सिंह ने इस बार जेल से नामांकन किया और प्रचार के दौरान ही वापस जेल चले गए, लेकिन उनका प्रभाव अब भी बरकरार है। दूसरी ओर, सूरजभान सिंह चुनाव नहीं लड़ सकते, इसलिए उनकी पत्नी आरजेडी टिकट पर मैदान में हैं और अनंत सिंह को चुनौती दे रही हैं। 1990 से इस सीट पर अनंत सिंह के परिवार का दबदबा रहा है — वे खुद या उनकी पत्नी जब भी मैदान में उतरे, जीत उन्हीं की हुई। 2005 में सूरजभान सिंह ने अनंत के भाई दिलीप सिंह को हराकर इस गढ़ में सेंध लगाई थी। इस बार 2020 की तुलना में करीब 10% ज्यादा मतदान हुआ है, जिससे मुकाबला और दिलचस्प हो गया है। प्रचार के दौरान जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने भी मोर्चा संभाला, जिसके बाद आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज हुआ। अब सभी की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि क्या इस बार भी ‘छोटे सरकार’ का जलवा कायम रहेगा या सूरजभान परिवार फिर से मोकामा की सत्ता में वापसी करेगा।