24 मार्च : 2020 में आज ही के दिन लगा था लॉकडाउन
Story created by Renu Chouhan
24/3/2025
देश-दुनिया के इतिहास में 24 मार्च की तारीख पर दर्ज महत्वपूर्ण घटनाएं इस प्रकार है:-
Image Credit : Openart
1307 में देवगिरी (दौलताबाद) के अजेय किले पर अलाउद्दीन खिलजी के नेतृत्व में मलिक काफूर ने कब्जा कर लिया.
Image Credit : Openart
1855 में कलकत्ता से आगरा के बीच पहला लंबी दूरी का टेलीग्राफिक संदेश भेजा गया.
Image Credit: Unsplash
1882 में डॉ. रॉबर्ट कोच ने उस बैक्टीरिया का पता लगाया, जिसकी वजह से तपेदिक की बीमारी होती है.
Image Credit: Unsplash
1603 में एलिजाबेथ प्रथम का निधन.
Image Credit: Unsplash
1977 में मोरारजी देसाई भारत के चौथे प्रधानमंत्री बने और उन्होंने पहली बार देश में गैर कांग्रेस सरकार बनाई.
Image Credit: Unsplash
1989 में ‘डेल्टा स्टार' उपग्रह का परीक्षण.
Image Credit: Unsplash
2008 में भूटान नेशनल असेंबली के लिए पहला आम चुनाव हुआ.
Image Credit: Unsplash
2020 में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 500 के पार. प्रधानमंत्री ने 21 दिन के लिए पूरे देश में लॉकडाउन लगाया. सड़क, रेल और हवाई सेवा बंद.
Image Credit: Unsplash
और देखें
1 दिन में कितने बाल टूटना नॉर्मल है?
सिर दर्द से मिनटों में आराम देती है ये 1 चीज़, डॉक्टर खुद पीते हैं इसे
ऐसे धोएं कॉपर बोतल, हमेशा नई जैसी रहेगी चमक
सुबह पढ़ लें ये गौतम बुद्ध की कही ये 10 बातें, पूरा दिन रहेगा अच्छा
Click Here