11 मार्च : 2020 में WHO ने कोरोना को महामारी घोषित किया

Story created by Renu Chouhan

11/3/2025

देश-दुनिया के इतिहास में 11 मार्च की तारीख पर दर्ज महत्वपूर्ण घटनाएं इस प्रकार है:-

Image Credit : Openart

1689 में मुगल बादशाह औरंगजेब ने मराठा शासक छत्रपति शिवाजी के पुत्र संभाजी को यातनाएं देकर मार डाला.

Image Credit : Openart

1948 में देश के प्रथम पोत जल ऊषा का विशाखापत्तनम से जलावतरण. इसे उस समय की तमाम उपलब्ध आधुनिक प्रणालियों से लैस किया गया था.

Image Credit:  Unsplash

1996 में ईरान ने ‘सैटेनिक वर्सेज' किताब के लेखक सलमान रुश्दी के ख़िलाफ़ जारी किया गया फतवा वापस ले लिया.

Image Credit:  X/SalmanRushdie

2008 में अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने अपने यान एंडेवर को अपने अंतरिक्ष स्टेशन की ओर रवाना किया.

Image Credit:  Unsplash

2011 में भारत ने 350 किलोमीटर दूर तक का निशाना साधने वाले प्रक्षेपास्त्र ‘धनुष' और ‘पृथ्वी' का सफल परीक्षण किया.

Image Credit:  Unsplash

2011 में जापान में प्रशांत तट पर तोहोकू के पास समुद्र में रिक्टर पैमाने पर 9 तीव्रता के भीषण भूकंप के बाद सुनामी ने भयंकर तबाही बचाई और 15 हजार से ज्यादा लोगों की मौत के साथ भारी नुकसान हुआ. यह जापान के इतिहास का अब तक का सबसे शक्तिशाली भूकंप था.

Image Credit:  Unsplash

और देखें

1 दिन में कितने बाल टूटना नॉर्मल है?

सिर दर्द से मिनटों में आराम देती है ये 1 चीज़, डॉक्टर खुद पीते हैं इसे

शरीर में मैग्नीशियम की कमी से होती हैं ये 10 बीमारियां

सुबह पढ़ लें ये गौतम बुद्ध की कही ये 10 बातें, पूरा दिन रहेगा अच्छा

Click Here