विज्ञापन

Yearender 2020, प्रीमियर लीग: लीवरपूल बना चैम्पियन, हैरी केन की 150-गोल क्लब में एंट्री

इस साल लीवरपूल 30 साल बात प्रीमियर लीग चैम्पियन बना था, वहीं हैरी केन ने 150-गोल क्लब में अपनी जगह बनाई.

  • कोरोनावायरस के कारण इस साल प्रीमियर लीग को 100 दिनों तक रोक दिया गया था.
  • 26 जून को लीवरपूल 30 साल बाद चैम्पियन बन पाया. इसी दिन चेल्सी ने मैनचेस्टर सिटी को 2-1 से हराया था.
  • लीसेस्टर सिटी के जेमी वार्डी 2019-20 के टॉप स्कोरर रहे, उन्होंने 23 गोल दागे.
  • वहीं केविन डे ब्रूयन को प्लेयर ऑफ द सीजन चुना गया.
  • मैनचेस्टर सिटी की टीम इस सीजन में भले ही दूसरे नंबर पर रही हो, लेकिन उसने सबसे ज्यादा 102 गोल किए. वहीं चैम्पियन लीवरपूल ने 82 गोल दागे.
  • जुर्गेन क्लोप्प को मैनेजर ऑफ द सीजन चुना गया.
  • 2020-21 सीजन की शुरुआत बिना दर्शकों के 12 सितंबर को हुई. इस मुकाबले में लीवरपूल ने जीत दर्ज करते हुए तालिका में लीड हासिल की.
  • हैरी केन ने वेस्ट ब्रोम के खिलाफ गोल मारकर क्लब इतिहास में 150 गोल मारने वाले क्लब में अपना नाम दर्ज किया.
  • दर्शकों को वापसी इस दिसंबर में हुई, जब वेस्ट ब्रोम और मैनचेस्टर यूनाइटेड के बीच मुकाबला आयोजित हुआ.
  • टेबल टॉपर्स टॉटनहम हॉटस्पर इस साल के ईपीएल सीजन में लीवरपूल साउथैम्पटन और चेल्सी के साथ बहुत जबरदस्त और करीबी टक्कर में शामिल.
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com