राहुल ने आज कहा कि अगर गुजरात में लोकायुक्त एवं आरटीआई आयुक्त काम कर रहे होते तो नरेंद्र मोदी जेल में चले गए होते। उन्होंने भाजपा के प्रधानमंत्री प्रत्याशी पर मामूली लाभ के लिए बहुत सी जमीन अडानी को देने का भी आरोप लगाया।
राहुल ने भावनगर लोकसभा सीट के तहत बोटाद कस्बे के देवगढ़ बारिया में एक विशाल रैली को संबोधित करते हुए कहा, 'वहां कोई लोकायुक्त एवं आरटीआई आयुक्त नहीं है। यहां हाईकोर्ट ने कहा कि आरटीआई नियुक्त करो..यहां 10 (आयुक्त) होने चाहिए, लेकिन यहां पांच भी नहीं हैं।' उन्होंने कहा, 'दूसरे राज्यों में लोकायुक्त होते हैं, लेकिन गुजरात में लोकायुक्त नहीं है। जो अधिकारी भ्रष्टाचार को पकड़ता है वह यहां नहीं है।'
राहुल ने कहा, 'जब लोकायुक्त आएगे, जब आरटीआई आयुक्त नियुक्त होंगे आपका चौकीदार अंदर चला जाएगा (जेल में)।' राहुल का सीधा हमला मोदी पर था जो प्रचार में अपने को ऐसा ‘‘चौकीदार’’ बताते आये हैं जो सत्ता में आने के बाद भ्रष्टाचार को खत्म कर देगा।
गुजरात में लोकायुक्त को 10 साल की लंबी अवधि के बाद दिसंबर 2013 में नियुक्त किया गया था।
राहुल ने विकास के गुजरात माडल पर प्रहार कराते हुए कहा कि यह कुछ और नहीं बल्कि 'अडानी मॉडल है।'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं