विज्ञापन

चोटिल होने के बावजूद पंत ने कारनामा बड़ा कर डाला, 93 साल में कोई भारतीय विकेटकीपर नहीं कर सका

Rishabh pant: ऋषभ पंत ने कम समय में ही वो बड़े कारनामे कर दिखाए हैं, जो धोनी जैसा दिग्गज भी नहीं कर सका

चोटिल होने के बावजूद पंत ने कारनामा बड़ा कर डाला, 93 साल में कोई भारतीय विकेटकीपर नहीं कर सका
England vs India: चोटिल होने के बावजूद पंत बैटिंग के लिए उतरे, तो साथी शार्दूल ठाकुर ने उनके साहस की सराहना की
  • ऋषभ पंत ने मैनचेस्टर टेस्ट के दूसरे दिन चोट के बावजूद 54 रन बनाकर इतिहास रचा है
  • पंत ने एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा पांच अर्द्धशतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं
  • यह रिकॉर्ड पहले धोनी के नाम था, जिन्होंने दो बार चार-चार अर्द्धशतक बनाए थे
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Rishabh Pant's record: साल 1932 में पहला टेस्ट मैच खेलने वाली टीम इंडिया को अपने सफर के करीब 93 साल हो गए हैं, लेकिन जो ऋषभ पंत (Rishabh Pant)  ने मैनचेस्टर टेस्ट (Manchester Test) के दूसरे दिन कर दिया, वह न तो सैयद किरमानी ही कर सके और न ही बाद में किरन मोरे (Kiren More) और नयन मोंगिया (Nayan Mongia). ऋषभ पहले दिन वीरवार को चोट लगने के समय 37 रन बनाकर नाबाद थे, तो शुक्रवार को वह 54 रन बनाकर आउट हुए. मतलब फ्रैक्चर के साथ ऋषभ ने अतिरिक्त 17 रन बनाए, जो अपने आप में दो गुने से कम नहीं है. बहरहाल, शतक पूरा हुआ, तो पंत इस कारनामे के साथ ही भारतीय टेस्ट इतिहास में किसी एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा अर्द्धशतक जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए. 

आसान नहीं होगा किसी के लिए भी पीछे छोड़ना

इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही सीरीज में यह ऋषभ पंत का पांचवीं अर्द्धशतकीय पारी रही. उसने पहले यह कारनामा धोनी के नाम पर था. धोनी ने ऐसा एक नहीं, बल्कि दो बार किया था. माही साल 2008-09 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक सिरीज में 4 अर्द्धशतक बनाए थे, तो इंग्लैंड के खिलाफ भी साल 2014 में उन्होंने यही आंकड़ा हासिल किया था. वहीं, फारुख इंजीनियर ने साल  1972-73 में यह कारनामा इंग्लैंड के खिलाफ किया था. तब उन्होंने भी चार पचासे जड़े थे. बहरहाल,अब इस मामले में ऋषभ पंत ने खुद को शीर्ष पर पहुंचा दिया है. और आने वाली पीढ़ी में किसी भी अगले भारतीय विकेटकीपर के लिए इस मामले में पंत को पछाड़ना बहुत ही ज्यादा मुश्किल होगा. 

ओवल में नहीं खेल पाएंगे ऋषभ

यह सही है कि ऋषभ चोटिल होने के बावजूद मैनचेस्टर में बैटिंग के लिए उतरे. अगर ऐसा हुआ, तो समझा जा सकता है कि यहां भारत को उनकी कितनी ज्यादा जरूरत थी. सभी यह मानकर चल रहे थे कि भारत ने एक बल्लेबाज गंवा दिया है. और अगर वह नहीं आते, या दूसरी पारी में नहीं आएंगे, तो इसका भारत के आसार पर क्या असर पड़ेगा, यह सहज ही समझा जा सकता है. लेकिन मैच के बाद पंत को प्रबंधन इलेवन का हिस्सा नहीं बनाएगा. उनके पंजे में फ्रेैक्चर आया है और उन्हें पूरी तरह उबरने में कम से कम दो महीने का समय लगेगा. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com