विज्ञापन

Hariyali Teej पर Wife को Gift करें ये Stylish और खूबसूरत Watch, 30% से 40% तक का मिल रहा है Discount

30% to 40% Discount On Women's Watch: Hariyali Teej का त्योहार हर विवाहित महिला के लिए खास होता है, और इस मौके पर एक स्टाइलिश व खूबसूरत घड़ी का गिफ्ट उनकी खुशी को और बढ़ा देता है. Myntra पर कई शानदार ब्रांड्स पर 30% से 40% तक की छूट मिल रही है, जिससे अब इन अट्रैक्टिव घड़ियों को खरीदना पहले से कहीं ज्यादा आसान और अफोर्डेबल हो गया है.

Hariyali Teej पर Wife को Gift करें ये Stylish और खूबसूरत Watch, 30% से 40% तक का मिल रहा है Discount
Women की स्टाइलिश Watch पर 30% से 40% तक की छूट

30% to 40% Discount On Women's Watch: Hariyali Teej भारत के प्रमुख त्योहारों में से एक है, जिसे हरियाली, प्रेम और सौंदर्य की भावना के साथ मनाया जाता है. यह दिन खासतौर पर विवाहित महिलाओं के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण होता है, जब वे अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं और ट्रेडिशनल आउटफिट्स व ज्वेलरी से खुद को सजाती हैं. ऐसे शुभ अवसर पर अपने जीवनसाथी को एक ऐसा गिफ्ट देना, जो न केवल उपयोगी हो बल्कि उनके स्टाइल और पर्सनैलिटी को भी निखारे, तो उसकी खुशी दोगुनी हो जाती है. 

इस बार Hariyali Teej के मौके पर अपनी पत्नी को एक अट्रैक्टिव और खूबसूरत घड़ी गिफ्ट कर उनके दिन को और भी खास बनाएं. एक अच्छी घड़ी सिर्फ समय दिखाने का ज़रिया नहीं होती, बल्कि यह एक फैशन स्टेटमेंट भी बन चुकी है. घड़ी पहनना महिलाओं की खूबसूरती में चार चांद लगाता है और एक विशेष मौका जैसे Teej पर यह गिफ्ट उन्हें यह एहसास दिलाता है कि वे आपके लिए कितनी खास हैं. Myntra पर कई ब्रांड्स पर 30% से 40% तक की छूट मिल रही है, जिससे यह स्टाइलिश और क्वालिटी वॉचेज अब बेहद अट्रैक्टिव कीमतों पर उपलब्ध हैं. 

ये भी पढ़ें: हर मौके को बनाए खास! Gifting या Personal Use के लिए परफेक्ट है ये Silver-Plated AD Rings


ये भी पढ़ें: इन Stylish Swim Top और Skirts के साथ Kareena Kapoor की तरह आप भी बीच वेकेशन को बनाएं शानदार


Women की स्टाइलिश Watch पर 30% से 40% तक की छूट  


1. Titan

Titan की वीमेन के लिए ये सिल्वर-टोन्ड एनालॉग घड़ी सिंपल और एलिगेंट लुक देती है. ये वॉच डेली में कैरी की जा सकती है. इसकी कीमत मात्र 1995 रुपये है. 

2. Timex

Timex की ये ब्लू एनालॉग वॉच सिल्वर कलर की स्टेनलेस स्टील स्ट्रैप में आती है. ये दिखने में काफी स्टाइलिश और अट्रैक्टिव लगती है. 25% ऑफ में आप इसे खरीद सकते हैं. 

3. Fastrack

वीमेन के लिए ये अलंकृत डायल और ब्रेसलेट स्टाइल स्ट्रैप एनालॉग घड़ी गिफ्टिंग के लिए एक बेस्ट ऑप्शन है. इस वॉच को किसी भी स्पेशल ओकेजन पर कैरी किया जा सकता है. कीमत मात्र 1697 रुपये है. 

4. Sonata

Sonata की ये Poze वीमेन वॉच पीतल डायल और स्टेनलेस स्टील ब्रेसलेट स्टाइल स्ट्रैप एनालॉग घड़ी है. 30% ऑफ के बाद इसे आप सिर्फ 1295 रुपये में खरीद सकते हैं. 

5. Fastrack

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

Fastrack की ये वीमेन राउंड शेप स्टोन ब्रेसलेट स्टाइल स्ट्रैप एनालॉग घड़ी ब्लैक लवर्स के लिए अच्छा ऑप्शन है. इसकी MRP 2670 रुपये है, लेकिन ये भी आपको 30% तक के डिस्काउंट में मिल जाएगी.  

ये डील्स भी देखें


चाहे आपकी वाइफ को क्लासिक डिजाइन पसंद हो या मॉडर्न व स्मार्ट वॉचेस का शौक हो, इस डिस्काउंट के चलते आप उनकी पसंद के मुताबिक एक बेहतरीन ऑप्शन चुन सकते हैं. ये वॉचेज न केवल उनके लुक को निखारेंगी बल्कि आपकी सोच और भावना को भी दर्शाएंगी. तो इस Hariyali Teej को थोड़ा और खास बनाइए एक ऐसे गिफ्ट के साथ जो हर रोज़ उनके हाथ में होकर उन्हें आपके प्यार और देखभाल का एहसास कराए. एक घड़ी जो उनका स्टाइल बढ़ाए और आपके रिश्ते की गहराई को दर्शाए, ऐसे गिफ्ट से बेहतर शुरुआत किसी भी उत्सव की नहीं हो सकती.
 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com