विज्ञापन

Hariyali Teej 2025: 26 या 27 जुलाई कब है हर‍ियाली तीज? जानिए तिथि पूजन विधि और भोग रेसिपी

Hariyali Teej 2025: हरियाली तीज पर माता पार्वती और भगवान शिव की पूजा की जाती है. इस दिन महिलाएं अपने पति के लिए व्रत रखती हैं और सोलह श्रृंगार करती हैं. व्रत खोलने और भोग के लिए बनाएं ये खास मिठाई.

Hariyali Teej 2025: 26 या 27 जुलाई कब है हर‍ियाली तीज? जानिए तिथि पूजन विधि और भोग रेसिपी
Hariyali Teej 2025: कब है हरियाली तीज.

Hariyali Teej Date And BHog: हरियाली तीज का त्योहार भारत में बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है. खासतौर से विवाहित महिलाओं के लिए ये पर्व बेहद खास होता है. इस दिन महिलाएं अपने पति के लिए व्रत रखती हैं और सोलह श्रृंगार करती हैं. हर साल इसे सावन माह की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि पर मनाया जाता है. "हरियाली", वह शब्द जो हरी-भरी हरियाली को संदर्भित करता है. इसके साथ ही ये उस मौसम का प्रतीक है जब भारतीय किसान मानसून की बारिश का स्वागत करते हैं और फसल के बीज बोते हैं. इसलिए इसे हरे रंग का त्योहार भी कहते हैं. इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा-अर्चना की जाती है. तो चलिए जानते हैं इस दिन भोग के लिए क्या बनाएं.

हरियाली तीज स्पेशल भोग रेसिपी- (Hariyali Teej Bhog Recipe)

हरियाली तीज पर आप माता पार्वती और भगवान शिव को भोग में मावा की मिठाई चढ़ा सकते हैं. इसे बनाना बहुत ही आसान है. इसे बनाने के लिए सिर्फ खोया, चीनी, घी और इलाइची पाउडर की जरूरत होती है.सबसे पहले एक भारी पैन में घी गर्म कर लें. उसमें खोया डालकर भूनें. ध्यान रहे मिक्सचर को लगातार चलाते रहे. जब मिक्सचर बीच में इकट्ठा होने लगे, तो इसमें चीनी डालें. हल्की आंच पर अच्छी तरह मिलाएं. चीनी पूरी तरह घुल जानी चाहिए. मिक्सचर को चलाते रहे, जिससे यह पान के नीचे चिपके न. जब मिक्सचर बीच में एक बॉल की तरह बन जाए, तो इसे एक घी लगी प्लेट में निकालें. ठंडा होने के लिए छोड़ दें. अपनी पसंद की शेप में काटकर भोग लगाएं.

ये भी पढ़ें- काजू बादाम से भी ज्यादा ताकतवर है ये छोटा सा नट्स, इन 4 लोगों को जरूर करना चाहिए इसका सेवन

Latest and Breaking News on NDTV

Photo Credit: Getty

हरियाली तीज 2025 में कब है- (Hariyali Teej 2025 me kab hai)

इस साल सावन महीने (Sawan 2025) की शुरुआत 11 जुलाई से हो रही है. वहीं, हरियाली तीज का पर्व  (Hariyali Teej 2025) का पर्व इस साल 26 जुलाई  2025 को मनाया जाएगा.

हरियाली तीज पूजन विधि- (Hariyali Teej Pujan Vidhi)

इस दिन माता पार्वती को सोलह श्रृंगार अर्पित करें. साथ ही फल, फूल, धूप-दीप, अक्षत, दूर्वा चढ़ाएं. घी का दीपक जलाकर आरती करें और मंत्रों का जप करें. इसके बाद शिव जी और माता पार्वती से सुख, समृद्धि और पति की लंबी आयु के लिए कामना करें.

Watch Video : Dietician ने बताई High Uric Acid, Weight Loss के लिए Best Diet | Anti Cancer Diet and Lifestyle

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com