दिल्ली सरकार के आदेश में कहा है कि जो भी दिल्ली निवासी 4 अप्रैल से लेकर अभी तक हरिद्वार कुंभ गए हैं वो अपनी सारी जानकारी जैसे नाम, दिल्ली का पता, फोन नंबर, आईडी प्रूफ, दिल्ली से जाने की तारीख और वापस दिल्ली में आने की तारीख आदि यह आदेश जारी होने के 24 घंटे के भीतर www.delhi.gov.in पर अनिवार्य रूप से अपलोड करें.
Delhi Coronavirus Update: दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण ने नया रिकॉर्ड बना लिया है. यह रिकॉर्ड एक दिन में सबसे ज्यादा नए संक्रमण के मामले और सबसे ज्यादा मौतों का बना है. दिल्ली में शनिवार को समाप्त 24 घंटों में कोविड संक्रमण के 24,375 नए मामले सामने आए हैं जो कि अब तक के सबसे ज्यादा मामले हैं. इन 24 घंटों में 167 मरीजों की मौत हुई है जो कि अब तक एक में हुई मौतों का सबसे बड़ा आंकड़ा है. पॉजिटिविटी रेट 24% के पार हो गया है जि कि जून के बाद सबसे अधिक है. दिल्ली में अब कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या करीब 70,000 है जो कि अब तक की सबसे बड़ी संख्या है.
Delhi Coronavirus: देश में रोजाना कोरोना वायरस के दो लाख से ज़्यादा मामले सामने आ रहे हैं. ऐसे में Remdesivir इंजेक्शन की तो भारी कमी है ही साथ ही साथ कोरोना के इलाज के लिए ज़रूरी दूसरी दवाइयां भी नहीं मिल रही हैं. लोग Fabiflu और Ivermectin जैसी दवाओं के लिए दर-दर भटक रहे हैं.
दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की क्राइम ब्रांच ने आज लाल किले में हुई तोड़फोड़ के मामले में दीप सिद्धू (Deep Sidhu) की गिरफ्तारी तिहाड़ जेल से की है. लाल किले में 26 जनवरी को हुई तोड़फोड़ के बाद हुए नुकसान को लेकर पुरातत्व विभाग ने इसकी लिखित शिकायत दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच को दी थी. इस पर क्राइम ब्रांच ने मुकदमा दर्ज किया था.
PM Modi meeting in Corona Vaccination : पीएम मोदी यह बैठक ऐसे वक्त कर रहे हैं, जब कई राज्यों की ओर से वैक्सीन की किल्लत की शिकायत की गई है. महाराष्ट्, छत्तीसगढ़ जैसे कई राज्यों ने कहा कि उन्हें पर्याप्त कोरोना वैक्सीन नहीं मिल पा रही है.
दिल्ली में कोरोना मरीजों का इलाज कर रहे अस्पतालों में मैनेजमेंट को देखने के लिए दिल्ली सरकार ने सभी सरकारी और बड़े प्राइवेट अस्पतालों के लिए हर अस्पताल पर एक नोडल ऑफिसर नियुक्त किया है.
देश की राजधानी दिल्ली में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर वीकेंड पर लगाए गए कर्फ्यू के चलते जनजीवन ठहर गया. इसके साथ ही मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को लोगों से प्रतिबंधों और नियमों का पालन करने की अपील की है. बताते चलें कि वायरस के प्रसार को रोकने के लिए शुक्रवार रात 10 बजे कर्फ्यू लगाया गया था जो सोमवार सुबह पांच बजे तक जारी रहेगा.
Delhi Weather Forecast : दिल्ली में शनिवार की सुबह हल्के बादल छाए रहे और हल्की हवा चलने से मौसम सुहाना रहा. आईएमडी का कहना है कि आज पूरा दिन आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और दिन में हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है.
दिल्ली में कोरोनावायरस (Coronavirus Cases in Delhi) के मामलों में अब तक का सबसे बड़ा उछाल आया है. राजधानी में शुक्रवार को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, करीब 20 हजार कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. पिछले 24 घंटों में 19,486 नए मामले सामने आए हैं, जो एक दिन में सामने आने वाले मामलों में अब तक सबसे ज्यादा हैं. वहीं इस दौरान 141 मरीजों की मौत हुई है. दिल्ली में पहली बार एक दिन में इतने COVID-19 मरीजों की मौत हुई है. पिछले 24 घंटों में पॉजिटिविटी रेट करीब 20 फीसदी रहा. एक्टिव मामले 61,000 के पार हो चुके हैं, जो अब तक सबसे ज्यादा हैं.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा कि बादल छाए रहने से पारा थोड़ा नीचे आया है और इस दौरान हवा की गति 50 किमी प्रति घंटा थी. समाचार एजेंसी पीटीआई को आईएमडी के क्षेत्रीय पूर्वानुमान केंद्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि ओलावृष्टि की भी संभावना है. उन्होंने कहा कि कुछ इलाकों में बहुत हल्की बारिश भी दर्ज की गई है.
Coronavirus Cases updates India : महामारी की बढ़ती रफ्तार का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि महज 10 दिनों में रिकॉर्ड 13 लाख से ज्यादा COVID-19 के नए केस दर्ज हुए हैं, जो अब तक की सबसे तेज गति है.
बुधवार को दिल्ली में अब तक के सबसे ज्यादा केस 17,282 नए केस सामने आए थे. उस दिन 24 घंटों की अवधि में 100 मौतें हुई थीं. मुंबई में सबसे ज्यादा केस 4 अप्रैल को 11,000 के ऊपर कुछ दर्ज हुए थे. ऐसे में रोजाना दर्ज हो रहे नए मामलों में दिल्ली, मुंबई से कहीं आगे चली गई है.
Delhi Coronavirus Updates: देश की राजधानी दिल्ल में कोरोना वायरस (Coronavirus) का प्राकोप जारी है. दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 16,699 नए संक्रमण के मामले सामने आए. वहीं इस दौरान 112 मरीजों की मौत हुई जो कि 23 नवंबर के बाद सबसे ज्यादा है. 23 नवंबर को 1 दिन में 121 मरीजों की मौत हुई थी.
दिल्ली और उत्तर प्रदेश की पुलिस ने दिल्ली हाइकोर्ट को बताया था कि 25 वर्षीय किसान के शरीर पर कहीं भी बंदूक की गोली के जख्म नहीं मिले हैं. दोनों राज्यों की पुलिस ने उत्तर प्रदेश के रामपुर के जिला अस्पताल द्वारा दी गई पोस्टमॉर्टम और एक्स-रे रिपोर्ट के आधार पर यह बात कही है.
यह निर्देश ऐसे वक्त आया है, जब कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच भारत ने ब्राजील को पीछे छोड़ दिया है. कोरोना के कुल संक्रमित मामलों के आधार पर भारत अमेरिका के बाद दूसरा सबसे ज्यादा प्रभावित देश बन गया है.
Delhi CM Arvind Kejriwal ने राजधानी में वीकेंड कर्फ्यू पर कहा कि फिलहाल यह एक हफ्ते का है, जरूरत पड़ी तो इसे आगे और बढ़ाया जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा था कि राजधानी में कोरोना के मामले जिस तेज गति से बढ़ रहे हैं, उसको देखते हुए कड़े उपायों की जरूरत है.
वुमेन लॉयर्स एसोसिएशन (Women Lawyer's Association) की वकील स्नेहा खालिता और शोभा गुप्ता ने दलील दी कि न्यायपालिका में महज 11 फीसदी ही महिलाएं हैं. ऐसे में ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को न्यायपालिका में जगह दी जानी चाहिए.
दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने अपने संदेश में कहा कि हालांकि हम घर बैठ नहीं सकते ड्यूटी करनी है इसलिए 2 परतों वाला मास्क पहनें. यह भी कहा गया है कि चालान काटते वक्त सावधानी बरतें. सामाजिक दूरी यानी सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते रहे.