विज्ञापन

Dr. Ajay Chaudhary ने बताया कौन सा कैंसर है सबसे खतरनाक, सिर्फ डेढ़ से 2 साल तक ही जी पाता है मरीज

ये तो हम सभी जानते हैं कि कैंसर खतरनाक होते हैं, लेकिन आज हम आपको ब्रेन ट्यूमर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके होने के बाद पनपने वाले कैंसर से इंसान का बच पाना न के बराबर है. दरअसल इसमें इंसान के जीवित रहने की संभावना सिर्फ डेढ़ से 2 साल ही है. आइए जानते हैं इस बारे में. 

Dr. Ajay Chaudhary ने बताया कौन सा कैंसर है सबसे खतरनाक, सिर्फ डेढ़ से 2 साल तक ही जी पाता है मरीज
सिर्फ डेढ़ से 2 साल ही जी पाते हैं इस कैंसर के मरीज.

Brain Tumour: ब्रेन ट्यूमर मस्तिष्क में या उसके आस-पास कोशिकाओं की असामान्य कोशिकाओं की वृद्धि के कारण होता है. वहीं अगर सही समय पर इनका इलाज न किया जाए तो यह कैंसर में बदल सकता है. अगर आंकड़ों की बात करें, तो हर साल ब्रेन ट्यूमर या इसके कारण होने वाले कैंसर से 2.5 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो जाती है. वहीं आपको हैरानी होगी, इनमें एक ब्रेन ट्यूमर ऐसा भी है, जिसके होने के बाद इंसान के जीवित रहने की संभावना सिर्फ डेढ़ से 2 साल ही है. आइए जानते हैं इस बार में क्या कहते हैं, डॉक्टर अजय चौधरी.

ये है सबसे खतरनाक ट्यूमर

डॉक्टर अजय चौधरी ने कहा, ट्यूमर से कैंसर होने की संभावना अक्सर होती है, लेकिन कुछ एक ट्यूमर ऐसा है, जिसके होने के बाद इंसान के जीवित रहने की संभावना सिर्फ डेढ़ से 2 साल ही होती है. उन्होंने कहा, जो सबसे खतरनाक ब्रेन ट्यूमर की हम बात कर रहे हैं, उसका नाम 'Glioblastoma multiforme' (GBM) है.  ये सबसे एग्रेसिव ट्यूमर होता है. जिसमें कैंसर होना संभव ही है. ये एक ऐसा ट्यूमर है, जिसमें अगर ऑपरेशन, रेडियोथेरेपी, कीमोथेरेपी करने के बाद भी सर्वाइवल डेढ़ से 2 साल तक ही रहता है. ऐसे में हम मरीजों से इसी आधार पर बात करते हैं कि सर्वाइवल है और क्वालिटी सर्वाइवल हो पाएगा या नहीं. डॉक्टर अजय ने बताया कि ये ट्यूमर शरीर के किसी भी हिस्से में हो सकता है और यह प्राइमरी होता है.

ये भी पढ़ें- 10,000 नहीं बल्कि रोजाना 7 हजार कदम चलने से मिलते हैं अनगिनत फायदे, नई रिसर्च में हुए चौंकाने वाले खुलासे

'Glioblastoma multiforme' (GBM) के लक्षण

ग्लियोब्लास्टोमा मल्टीफार्म (GBM) के लक्षण ट्यूमर के स्थान और आकार के आधार पर अलग-अलग होते हैं, लेकिन सामान्य लक्षणों में सिरदर्द, मतली, उल्टी, दौरे, और तंत्रिका संबंधी कार्यों में बदलाव जैसे बोलने में कठिनाई या दृष्टि संबंधी समस्याएं शामिल हैं.

'Glioblastoma multiforme' (GBM) होने पर क्या इंसान मर जाता है?

जी हां, ग्लियोब्लास्टोमा मल्टीफार्म (GBM) एक सबसे घातक मस्तिष्क कैंसर है. हालांकि लक्षणों को नियंत्रित करने और संभावित रूप से जीवन को बढ़ाने में मदद के लिए उपचार उपलब्ध हैं, जीबीएम अभी भी लाइलाज है, और अधिकांश रोगी निदान के बाद कुछ वर्षों से अधिक जीवित नहीं रहते हैं.

ब्रेन ट्यूमर - लक्षण, कारण और इलाज | Brain Tumor In Hindi- Symptoms, Causes | Brain Tumor Ke Lakshan

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com