विज्ञापन

71 साल पहले सेट पर सुपरस्टार ने की थी शादी, प्यार को भुलाने के लिए की थी फिल्म, लेकिन हुआ प्यार और...

71 years ago dev anand got married on film set: देव आनंद और कल्पना कार्तिक की लव स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है. कल्पना कार्तिक भी एक्ट्रेस हैं. आइए आपको इनकी लव स्टोरी के बारे में बताते हैं.

71 साल पहले सेट पर सुपरस्टार ने की थी शादी, प्यार को भुलाने के लिए की थी फिल्म, लेकिन हुआ प्यार और...
टैक्सी ड्राइवर के सेट पर हुई थी देव आनंद और कल्पना की शादी
नई दिल्ली:

देव आनंद फिल्म इंडस्ट्री के बेहतरीन एक्टर्स में से एक रहे हैं. वो जिस फिल्म का हिस्सा होते थे वो सुपरहिट साबित होती थी. वो अपनी प्रोफेशनल लाइफ की वजह से जितना छाए रहते थे उनकी लव स्टोरी भी उतनी ही कमाल की है. देव आनंद की शादी एक्ट्रेस कल्पना कार्तिक से हुई थी. उनकी शादी के पीछे एक खास कहानी है. दोनों ने साथ में कई फिल्मों में काम किया था. कई फिल्मों में काम करने के साथ ही दोनों रिश्ते में बंध गए थे. आइए आपको उनकी लव स्टोरी के बारे में बताते हैं.

ऐसी है लव स्टोरी

कल्पना से पहले देव आनंद की जिंदगी में कोई और था. उनकी और सुरैया की लव स्टोरी के चर्चे खूब हैं. दोनों प्यार करते थे मगर शादी नहीं हो पाई थी. सुरैया से अलग होने के बाद देव आनंद का हाल बुरा हो गया था. उन्हें गम से निकालने के लिए उनके बड़े भाई चेतन ने एक फिल्म बनाने के बारे में सोचा था. मगर उन्होंने फिल्म में काम करने से मना कर दिया था.  उस फिल्म का नाम टैक्सी ड्राइवर था. इसमें उनके साथ कल्पना कार्तिक नजर आई थीं. कल्पना और देव आनंद फिल्म की शूटिंग के दौरान नजदीक आ गए थे. फिर दोनों को प्यार हो गए थे.

अचानक शादी का ऐलान कर दिया था

फिल्म टैक्सी ड्राइवर की शूटिंग के दौरान लंच ब्रेक हुआ तो अचानक से देव आनंद ने कल्पना से शादी की अनाउंसमेंट कर दी थी. उन्होंने बताया था कि शादी कर ली थी. देव आनंद और कल्पना के दो बच्चे सुनील और देविना आनंद हुए.

शादी के बाद देव आनंद और कल्पना के बीच दूरियां आ गई थीं. दोनों ने साथ में तीन देवियां, नौ दो ग्यारह, बाजी, हाउस नंबर 44, हमसफर जैसी फिल्मों में काम किया था. देव आनंद इस दुनिया को छोड़कर जा चुके हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com