@Instagram/saanandverma 

बिना फ्रिज के भी सब्जियां रहेंगी फ्रेश, आजमाएं ये Tips

Story Created by: Arti Mishra
Image Credit: Unsplash
Image Credit: madhuridixitnene

जब हम सब्जियां मार्केट या खेत से लाते हैं, तो उन्हें फ्रिज में स्टोर करके रख देते हैं, ताकि वो कई दिनों तक ताजी रहें.

Image Credit: Pexels

लेकिन अगर आप फ्रिज में सब्जियों को स्‍टोर नहीं करना चाहते, और सब्जियों को
कई दिनों तक ताजा रखना चाहते हैं तो ये टिप्‍स आपके काम के हो सकते हैं-

Image Credit: Pexels

हरी सब्जियों को हमेशा फैला कर और थोड़ी-थोड़ी दूरी पर रखें. इससे सब्जियां कई दिनों तक ताजी रहेंगी. ध्यान रहे कि टोकरी में सब्जियों को एक के ऊपर एक ना रखें.

Image Credit: Pexels

आप सब्जियों को पानी से प्रिजर्व कर सकते हैं. खासकर पत्तेदार सब्जियों और डंठल वाली सब्जियों के लिए यह उपाय बेस्ट है.

Image Credit: Pexels

सब्जियां अपने डंठल के माध्यम से पानी को सोखती रहती हैं, जिससे वे हाइड्रेटेड रहती हैं और जल्दी मुरझाती नही हैं. पानी में डंठल वाला हिस्सा ही डुबाएं.

Image Credit: Pexels

कुछ सब्जियां जैसे- खीरा, शिमला मिर्च, सहजन, बैंगन आदि को सूती के गीले कपड़े में लपेटकर रखें. नमी की वजह से ये सब्जियां ज्यादा दिनों तक फ्रेश रहेंगी.

Image Credit: Pexels

टमाटर और केले रखने के लिए आप ऐसी टोकरी लें जिनमें वेंटिलेशन हो यानी उसमें हवा आ जा सके. इससे भी कई दिनों तक ये फ्रेश रहेंगे.

Image Credit: Pexels

सूखे आम को नमक के पानी में रखें. इससे सूखे आम ज्यादा दिनों तक ठीक रहेंगे. वहीं, गाजर को किसी एयर टाइट कंटेनर में रखना चाहिए.

Image Credit: Pexels

और देखें

सुबह खाली पेट भीगे बादाम खाने के फायदे

click here