विज्ञापन

Bhojpuri Pawan Singh Bolbum Song: सावन से पहले ही बोल बम की गूंज, पवन सिंह के गाने आईल सावन को सुना क्या

Bhojpuri Pawan Singh Bolbum Song: सावन का महीना 11 जुलाई से शुरू हो रहा है. सावन के महीने में कांवड़ यात्रा निकलती है और हर ओर बोल बम की गूंज सुनाई देती है. पवन सिंह का ये भोजपुरी बोल बम सॉन्ग सुना है आपने?

Bhojpuri Pawan Singh Bolbum Song: सावन से पहले ही बोल बम की गूंज, पवन सिंह के गाने आईल सावन को सुना क्या
Bhojpuri Pawan Singh Bolbum Song: पवन सिंह का भोजपुरी बोलबम गाना आईल सावन हो रहा वायरल
नई दिल्ली:

Bhojpuri Pawan Singh Bolbum Song: भगवान शिव का पावन सावन का महीना 11 जुलाई से शुरू हो रहा है, जो 9 अगस्त को खत्म होगा. सावन का पहला सोमवार 14 जुलाई को है. सावन में कांवड़ यात्रा (Kanwar Yatra 2025) भी होती है और भोले के भक्तों के बोल बम से पूरा माहौल गुंजायमान रहता है. सावन के इस महीने में महादेव के गानों की धूम रहती है. सावन 2025 के मौके पर कई नए गाने भी रिलीज हुए हैं. वहीं, भोजपुरी स्टार पवन सिंह (Pawan Singh) भी सावन के मौके पर अपने कई गाने रिलीज कर चुके हैं, लेकिन क्या आपने 'जिला टॉप लागे लू' फेम सिंगर का भोले बाबा पर बना हिट गाना 'आईल सावन' सुना क्या?

पवन सिंह का बोल बम गीत

आईल सावन आज से तकरीबन ढाई साल पहले सावन के मौके पर रिलीज हुआ था, जो खूब हिट हुआ था. पवन सिंह (Pawan Singh Bhojpuri Bolbum Song) के इसे गाने को यूट्यूब पर अब तक 58 लाख व्यूज मिल चुके हैं. यह गाना एलबम ओम नमः शिवाय का है, जिसे भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने अल्का झा संग मिलकर गाया था. इस गाने के बोल रोशन सिंह विश्वास ने लिखे थे. गाने को म्यूजिक दिया था प्रियांशु सिंह ने. शिव भक्तों ने कावड़ के पावन मेले में इस गाने पर जमकर धूम मचाई थी. बिहार, उत्तर प्रदेश और इनसे सटे राज्यों में कांवड़ियों के शिविर में इस गाने को खूब बजाया गया था और इस बार भी यह गाना जरूर बजने वाला है.

सावन में कांवड़ यात्रा

पवन सिंह (Pawan Singh Bhojpuri Song) भगवान शिव पर कई गाने बना चुके हैं, जिसमें काशी के वासी, ए भोले बाबा, जागी ए बाबा, गहुरा हो हस द ना जैसे हिट सॉन्ग शामिल हैं. भोजपुरी स्टार का बड़ा फैन बेस है, जो उनके गानों पर खूब एन्जॉय करते हैं. कांवड़ यात्रा (Kanwar Yatra 2025) में तो बोल बम के गीतों की छटा ही अलग होती है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com