Created By- Shikha Yadav
Image credit: Instagram

अजय देवगन के 9 अफेयर 

Image credit: Instagram 

बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन का असली नाम विशाल वीरू देवगन है.

Image credit: Instagram 

एक समय था, जब अजय देवगन ने शादी करने से पहले बॉलीवुड की कई हसीनाओं के साथ लव अफेयर चलाया.

Image credit: Instagram 

इस लिस्ट में सबसे पहले आती हैं रवीना टंडन. यह दोनों फिल्म 'दिलवाले' के दौरान रिलेशनशिप में आए थे. 

Image credit: Instagram 

इसके बाद अजय की लाइफ में करिश्मा कपूर ने एंट्री मारी. लेकिन यह रिश्ता भी ज्यादा लंबे समय तक नहीं चल सका.

Image credit: Instagram 

करिश्मा से ब्रेकअप करने के बाद अजय का दिल मनीषा कोइराला पर आ गया और इनकी जोड़ी को फैंस ने भी खूब पसंद किया.

Image credit: Instagram 

'वंस अपॉन ए टाइम इन मुबंई' में अजय और कंगना ने एक साथ काम किया और इस दौरान इनकी नजदीकियां बढ़ गई थी.

Image credit: Instagram 

इसके बाद अजय का नाम इलियाना डिसूजा के साथ भी जुड़ा. हालांकि इलियाना ने अजय को बस अपना एक करीबी दोस्त ही बताया.

Image credit: Instagram 

अजय और तब्बू का नाम भी कई बार जुड़ चुका है. कई लोगों का मानना है कि अजय तब्बू को आज भी प्यार करते हैं.

Image credit: Instagram 

इसके बाद अजय देवगन का नाम काजल अग्रवाल और रकुलप्रीत सिंह के साथ भी जोड़ा गया.

Image credit: Instagram 

आखिरकार अजय की लाइफ में काजोल की एंट्री हुई. काफी समय की डेटिंग के बाद दोनों ने 1999 में शादी कर ली.

और देखें



श्रीदेवी के 3 दुश्मन


बॉलीवुड के 6 स्टार्स, जिनके इंस्टाग्राम पर हैं सबसे ज्यादा फॉलोअर्स

गैंग्स ऑफ वासेपुर के 7 सीटीमार डायलॉग, 6 नंबर वाला तो आपने कई बार बोला होगा

दीपिका पादुकोण के 7 अफेयर

Click Here