
Kanwariya Dance on Bhajan Devotional: इस वायरल वीडियो में एक कांवड़िया 'गणपति के पिताजी' गाने पर जबरदस्त अंदाज में डांस करता दिख रहा है. कंधे पर कांवड़, चेहरे पर मुस्कान और शरीर में जोश से भरे मूव्स. यह नजारा देख हर कोई हैरान भी है और खुश भी. जहां एक ओर शिवभक्ति की गहराई झलक रही है, वहीं दूसरी ओर उसमें मस्ती और उमंग का रंग भी घुला नजर आता है. वीडियो को @geetappoo नामक यूजर ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर शेयर किया है.
शिवभक्त डांस वीडियो (Viral Kanwariya Dance)
कैप्शन में उन्होंने लिखा, सभी कांवड़ियों को गलत नहीं ठहराया जा सकता, कुछ शरारती हो सकते हैं लेकिन कुछ ऐसे भी होते हैं, जो भक्ति में मस्त रहते हैं... ये भोला अपनी मस्ती में मस्त है. दरअसल, हाल ही में कुछ जगहों पर कांवड़ियों द्वारा उपद्रव की खबरें आई थीं, लेकिन यह वीडियो उन तमाम निगेटिव खबरों को एक पॉजिटिव ट्विस्ट देता है. यह दिखाता है कि अधिकतर कांवड़िये पूरी श्रद्धा और मर्यादा में रहकर अपनी यात्रा करते हैं.
VIDEO देखने के लिए यहां क्लिक करें
कांवड़ यात्रा 2025 वायरल वीडियो (Kanwariya Dance Video)
यूजर्स भी इस वीडियो पर जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, यह असली शिवभक्त है, जो भक्ति में भी मस्ती ढूंढ लेता है. दूसरे ने लिखा, बहुत सुंदर डांस, दिल खुश हो गया. फिलहाल, इस वीडियो में दिख रहे शख्स की पहचान या लोकेशन की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन उसकी ऊर्जा और उत्साह सोशल मीडिया पर खूब सराहे जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें:- सांपों का गांव...जहां साथ-साथ रहते हैं इंसान और कोबरा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं