
Horse Fight Video: मध्य प्रदेश के जबलपुर (Jabalpur) में उस समय एक नाटकीय दृश्य सामने आया जब दो घोड़ों के बीच भिड़ंत हो गई. इस झड़प में, एक घोड़ा ऑटो-रिक्शा पर कूद गया और फिर 20 मिनट तक बुरी तरह से अंदर ही फंसा रहा, जिससे दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. यह घटना बुधवार की है, जब नागरथ चौक पर लोगों ने घोड़ों को वहां से हटाने की कोशिश की, तो घोड़े भड़क गए और आपस में ही भिड़ गए. इस अफरा-तफरी में, घोड़े पास के एक शोरूम में घुस गए, संपत्ति को नुकसान पहुंचाया, और फिर वापस सड़क पर लड़ने लगे.
इस दौरान जब यात्रियों को ले जा रहा एक ऑटो-रिक्शा चौराहे से गुज़रा, तो उनमें से एक उत्तेजित घोड़ा सीधे चलती गाड़ी पर कूद गया. इस टक्कर में ऑटो चालक और एक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. आसपास खड़े लोग मदद के लिए दौड़े, घायलों को गाड़ी से बाहर निकाला गया और एम्बुलेंस बुलाई गई.
देखें Video:
लड़ते-लड़ते ऑटो में कूद गया घोड़ा, ऐसा फंसा की निकालने में लोगों का हुआ बुरा हाल
— NDTV MP Chhattisgarh (@NDTVMPCG) July 24, 2025
मध्य प्रदेश के जबलपुर में दो घोड़ों के बीच भिड़ंत हो गई. इस झड़प में, एक घोड़ा ऑटो-रिक्शा पर कूद गया और फिर 20 मिनट तक बुरी तरह से अंदर ही फंसा रहा, जिससे दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.… pic.twitter.com/EMzYBGSa0L
जबकि, एक घोड़ा ऑटो में बुरी तरह से फंस गया और लगभग 20 मिनट तक फंसा रहा, जब तक कि स्थानीय लोगों ने उसे किसी तरह से बाहर नहीं निकाला. ऐसा लग रहा था कि घोड़ा भी इस घटना में घायल हो गया है. स्थानीय निवासियों ने बताया कि उन्होंने पिछले दो-तीन दिनों से चौराहे पर घोड़ों को लड़ते देखा है और अधिकारियों को सूचित किया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई.
ऐसे ही एक निवासी, महमूद ने घोड़ों के मालिकों की जवाबदेही तय करने और भविष्य में ऐसी आपदाओं को रोकने के लिए शहर की सीमा से आवारा घोड़ों को हटाने की मांग भी की है.
ये भी पढ़ें: रावण बनकर कांवड़ ले जाता दिखा शख्स, वायरल Video देख यूजर्स बोले- इससे बड़ा शिव भक्त कोई नहीं!
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं