Chintan Research Foundation: भारत के ऊर्जा उत्पादन (एनर्जी मिक्स) में नेचुरल गैस की हिस्सेदारी फिलहाल 6-7 फीसदी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2030 तक इसे बढ़ाकर 15 फीसदी करने का नया टारगेट रखा है. इस मसले पर चिंतन रिसर्च फाउंडेशन के प्रेसिडेंट शिशिर प्रियदर्शी ने एनडीटीवी से बात करते हुए बताया कि इस महत्वाकांक्षी लक्ष्य को हासिल करते हुए किन बातों का ध्यान रखना होगा.