अंडा और दही एक साथ खाने से क्या होता है?

Story created by Renu Chouhan

24/07/2025

अंडा प्रोटीन का सबसे बेहतरीन सोर्स में से एक है. वहीं, दही एक बढ़िया प्रोबायोटिक है.

Image Credit: Unsplash

चलिए जानते हैं अंडे और दही को एक साथ खाना चाहिए या नहीं.

Image Credit: Unsplash

सबसे पहले ये जानिए कि अंडे की तासीर गर्म होती है और दही की ठंडी. 

Image Credit: Unsplash

आयुर्वेद में ठंडा-गर्म एक साथ के लिए मना किया गया है, क्योंकि ऐसा कॉम्बिनेशन पचाने में आसान नहीं होता.

Image Credit: Unsplash

अब जो चीज़ पचाने में आसान नहीं, उसकी वजह से पेट में दर्द, गैस, अपच आदि कि समस्या रहती है.

Image Credit: Unsplash

जो लोग इसे साथ में खाना चाहते हैं, वो दोनों को एक ही तापमान पर खाएं. जैसे अंडा गर्म न हो और दही ठंडा न हो.

Image Credit: Unsplash

लेकिन जिन लोगों को इन्हें साथ खाने से दिक्कत है, वो एक मील में एक ही चीज़ को शामिल करें.

Image Credit: Unsplash

खाने का सही तरीका - अंडे को ब्रेकफास्ट या लंच में खाएं. दही को सिर्फ लंच में खाएं. 

Image Credit: Unsplash

और देखें

A.R.Rahman का पूरा नाम जानते हैं आप?

सिर से पैर तक की बीमारियों का इलाज है ये पत्ते, मिलते हैं मुफ्त में

हे भगवान! 100 किलोमीटर लंबा जाम, 12 दिनों तक अटकी गाड़ियां

दुनिया का सबसे लंबा ट्रैफिक जाम जो 8 सालों तक चला

Click Here