Created By- Priyanka Tiwari
Image credit: Instagram

मिथुन की पहली पत्नी की 10 खूबसूरत तस्वीरें, 'मर्द' में अमिताभ के साथ किया था काम 

Image credit: Instagram 

70- 80 के दशक में मिथुन के नाम का डंका बजता था. मिथुन अपनी फिल्मों के अलावा  लव अफेयर्स को लेकर भी सुर्खियों में रहे. 

Image credit: Instagram 

श्रीदेवी और सारिका के साथ उनका नाम जुड़ा. बाद में मिथुन ने अभिनेत्री हेलेना ल्यूक से गुपचुप तरीके से शादी कर ली. 

Image credit: Instagram 

हेलना मॉडल, एक्ट्रेस व डांसर थीं. हालांकि यह शादी ज्यादा दिनों तक नहीं चली. 

Image credit: Instagram 

तब मिथुन की नजदीकियां किशोर कुमार की पत्नी योगिता बाली से बढ़ने लगी थीं. योगिता और मिथुन फिल्म ख्वाब में साथ काम कर रहे थे. 

Image credit: Instagram 

एक इंटरव्यू में हेलेना ने कहा था, यह चार माह की शादी मेरे लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं थी. काश यह शादी नहीं होती.

Image credit: Instagram 

 मिथुन से तलाक लेने के बाद हेलेना ने फिल्मों में किस्मत आजमाई. 1980 में वह जुदाई और अमिताभ बच्चन के साथ मर्द में दिखी थीं. 

Image credit: Instagram 

बाद में वह अमेरिका शिफ्ट हो गईं और डेल्टा एयरलाइन्स में बतौर फ्लाइट अटेंडेंट काम करने लगी थीं. 

Image credit: Instagram 

68 साल की हेलना काफी समय से बीमार थीं और उनका निधन रविवार, 3 नवंबर, 2024 को हुआ.

और देखें



श्रीदेवी के 3 दुश्मन


बॉलीवुड के 6 स्टार्स, जिनके इंस्टाग्राम पर हैं सबसे ज्यादा फॉलोअर्स

गैंग्स ऑफ वासेपुर के 7 सीटीमार डायलॉग, 6 नंबर वाला तो आपने कई बार बोला होगा

दीपिका पादुकोण के 7 अफेयर

Click Here