Image: Unsplash

Byline: Deeksha Singh

खाली पेट ग्रीन टी पीने के नुकसान

सुबह खाली पेट लोग हमेशा हेल्दी ड्रिंक्स पीने की सलाह देते हैं. ऐसे में ग्रीन टी अमूमन लोगों की लिस्ट में शामिल रहती है. 

हेल्दी ड्रिंक

Image: Unsplash

लेकिन क्या आप जानते हैं इस हेल्दी ड्रिंक का सेवन खाली पेट करना कई स्वास्थ्य समस्याओं की वजह भी बन सकता है.

Image: Unsplash

आपको बता दें कि ग्रीन टी में पाया जाने वाला टैनिन पेट में एसिड का लेवल बढ़ा सकता है. इससे गैस, जलन और एसिड रिफ्लक्स जैसी समस्या हो सकती है.

पेट में जलन और एसिडिटी

Image: Unsplash

कुछ लोगों को खाली पेट ग्रीन टी का सेवन करने से कैफीन का असर तेज होता है. इससे मितली, चक्कर और सिरदर्द की शिकायत हो सकती है.

मितली और सिरदर्द

Image: Unsplash

खाली पेट ग्रीन टी का सेवन टैनिन और कैटेचिन शरीर में आयरन को सोखने की क्षमता को कम कर सकता है. 

आयरन अवशोषण

Image Credit: Getty

सुबह खाली पेट कैफीन लेने से नर्वस सिस्टम बूस्ट हो सकता है. जिससे नींद की कमी, घबराहट और चिड़चिड़ापन हो सकता है.

नींद में कमी

Image: Unsplash

कुछ रिसर्च में खाली पेट ग्रीन टी का सेवन थायराइड हार्मोन पर असर पड़ सकता है.

हार्मोनल इंबैलेंस

Image: Unsplash

डाइट में किसी भी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह जरूर लें.

नोट

Video Credit: Getty

और देखें

आंखों की रोशनी बढाने वाले फूड्स 

मसाला रवा इडली रेसिपी

गार्लिक बटर नान रेसिपी

पालक खाने का सही तरीका

ndtv.in/food