
Online websites for students : आज छात्र पहले से कहीं ज्यादा इंटरनेट पर निर्भर हैं, और यह सच है कि इंटरनेट ने उन्हें हर विषय के बारे में जानने में पूरी मदद की है. Covid के बाद से तो ई-लर्निंग प्लेटफ़ॉर्म दिन-प्रतिदिन लोकप्रिय होते जा रहे हैं. कोविड-19 के बाद, शिक्षा के हाइब्रिड और ऑनलाइन तरीके सामने आए हैं. आपको बता दें कि एजुकेशनल वेबसाइटें स्कूलों और शिक्षण संस्थानों में दी जाने वाली शिक्षा का पूरक बनती जा रही हैं. इससे सभी विषयों का अध्ययन और भी रोचक हो सकता है.इसको ध्यान में रखते हुए हम यहां आपको स्कूल में पढ़ने और सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए टॉप 12 एजुकेशनल वेबसाइट्स के बारे में बता रहे हैं, जो पढ़ाई को रोमांचक और मजेदार बना सकती हैं...
नौकरी के साथ करें ये AI Short सर्टिफिकेट कोर्स, करियर को करेगा बूस्ट
1- Subject-Specific Educational Resources websites For Students
ये दो वेबसाइट्स स्टडी गाइड, राइटिंग असाइनमेंट और लिटरेचर कंटेंट के लिए बेस्ट हैं. साथ ही यहां पर आपको एआई होमवर्क हेल्प, ऑन-डिमांड ट्यूशन और कोर्स असिस्टेंट जैसे फीचर्स भी हैं, जो छात्रों को उनके होमवर्क, लेक्चर नोट्स तैयार करने में मदद कर सकता है.
स्पार्कनोट्स- https://www.sparknotes.com/
कोर्स हीरो- https://www.coursehero.com/
2- News & Current Affairs Websites For Students
यह 2 वेबसाइट्स स्टूडेंट्स के लिए न्यूज और करेंट अफेयर्स के लिए बेस्ट हैं
The New York Times -https://www.nytimes.com/international/
The Washington Post - https://www.washingtonpost.com/
3- Knowledge Sharing & Inspirational Resources Websites for Students
इन वेबसाइट पर दुनिया भर के अलग-अलग क्षेत्रों के लिए बनाए गए प्रेरक और शिक्षाप्रद वीडियो का कलेक्शन मिल जाएगा, जो छात्रों को नया करने के लिए प्रेरित करेंगे.
Ted Talk - https://www.ted.com
MentalFloss - https://www.mentalfloss.com/
4- STEM & Professional Development Websites for Students
यह दोनों वेबसाइट्स उच्च गुणवत्ता वाली इंजीनियरिंग से जुड़ी सामग्री उपलब्ध कराने वाले सबसे बड़े प्लेटफार्मों में से एक है.
NPTEL- https://nptel.ac.in/
NASA for students - https://www.nasa.gov/learning-resources/for-kids-and-students/
5- School-Level Learning websites For Students
स्कूल लेवल की पढ़ाई के लिए ये दोनों वेबसाइट बेस्ट साबित होंगी.
Khan Academy- https://www.khanacademy.org/
National Geographic Kids - https://kids.nationalgeographic.com/
6- Language Learning & Writing Support websites for students
छात्रों के लिए भाषा सीखने और लिखने में सहायता करने के लिए ये वाली वेबसाइट बेस्ट है.
Duolingo- https://www.duolingo.com/
Grammarly- https://www.grammarly.com/
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं