विज्ञापन
This Article is From Apr 22, 2014

पाकिस्तान चले जाने की धमकी के बावजूद मोदी का विरोध बंद नहीं करूंगा : उमर

श्रीनगर:

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि बिहार के भाजपा नेता गिरिराज सिंह द्वारा नरेंद्र मोदी के विरोधियों से पाकिस्तान चले जाने के लिए कहने के बावजूद वह पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार का विरोध करना बंद नहीं करेंगे।

उमर ने अनंतनाग लोकसभा क्षेत्र में एक चुनावी जनसभा में कहा, आज हमें धमकियों पर धमकियां मिल रही हैं। अल्लाह का शुक्रिया है कि हमारे यहां श्रीनगर-मुजफ्फराबाद बस सेवा है। अतएव, मुझे (पाकिस्तान जाने के लिए) वाघा सीमा पार करने के वास्ते दिल्ली या अमृतसर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

उन्होंने कहा, मैं मुजफ्फराबाद जाने और पाकिस्तान जाने के लिए एक टिकट लूंगा, क्योंकि मैं मोदी का विरोध तो बंद करूंगा नहीं। इस रैली को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री गुलाम नबी आजाद और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सैफुद्दीन सोज ने भी संबोधित किया और मोदी पर निशाना साधा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
उमर अब्दुल्ला, गिरिराज सिंह, जम्मू-कश्मीर, नरेंद्र मोदी, Omar Abdullah, Giriraj Singh, Jammu-Kashmir, Narendra Modi, लोकसभा चुनाव 2014, आम चुनाव 2014, Lok Sabha Polls 2014, General Elections 2014