
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के प्रमुख राज ठाकरे ने सोमवार को भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह पर निशाना साधा। राज ने राजनाथ के उस ऐतराज को लेकर उन पर तंज कसा जिसमें उन्होंने नरेंद्र मोदी को 'बिन मांगे समर्थन' देने के लिए मनसे नेता को आड़े हाथ लिया था और कहा कि वह शिवसेना-भाजपा-आरपीआई गठबंधन में शामिल हुए बिना मोदी के नाम पर वोट मांग रहे हैं।
पुणे में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए राज ने कहा, 'मैंने प्रधानमंत्री पद के लिए मोदी को अपना समर्थन दिया है, राजनाथ को नहीं, मोदी इस मुद्दे पर चुप हैं तो फिर आप इसके बारे में क्यों बोल रहे हैं?'
राज ने यह बयान ऐसे समय में दिया जब शनिवार को ही शहर में अपनी रैली के दौरान मोदी ने मनसे द्वारा उन्हें दिए जा रहे समर्थन के मुद्दे पर कुछ नहीं बोला था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं