विज्ञापन
This Article is From Apr 14, 2014

चुनाव बाद हम पर असली हमले होंगे : केजरीवाल

चुनाव बाद हम पर असली हमले होंगे : केजरीवाल
फाइल फोटो
नई दिल्ली:

आम आदमी पार्टी (आप) के नेता अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को सीधे-सीधे भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी पार्टी पर 'असली हमले' लोकसभा चुनाव बाद होने की संभावना है।

अरविंद केजरीवाल ने आप के सदस्य दिलीप पांडे और चंचल शर्मा द्वारा लिखे गए उपन्यास का लोकार्पण करने के बाद कहा कि अब तक उन पर और उनके कुछ सहयोगियों पर 'थप्पड़, घूंसों और अंडों' से हमला किया गया।

केजरीवाल ने कहा, 'मुझे लगता है कि चुनाव तक ऐसी कोई बड़ी घटना नहीं होगी, क्योंकि इसका असर उन पर ही उल्टा पड़ेगा।' उन्होंने आगे कहा, 'असली हमले तो चुनाव बाद शुरू होंगे। वे हमें चुनाव के बाद छोड़ेंगे नहीं।'

वाराणसी लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने का फैसला कर चुके केजरीवाल ने परोक्ष रूप से बीजेपी पर निशाना साधा।

केजरीवाल ने लोकार्पण के अवसर पर अपने भाषण में कहा कि उन्होंने स्टिंग ऑपरेशन के तहत बनाई गई एक वीडियो क्लिप देखी, जिसमें बीजेपी के एक नेता कह रहे हैं कि 'इस अभियान को जारी रखने के लिए हमारे अपने लोगों को मरना होगा।'

केजरीवाल ने पहले भूलवश वीडियो में देखे गए व्यक्ति को विश्व हिंदू परिषद का नेता अशोक सिंघल बता दिया, लेकिन जल्द ही उन्होंने भूलसुधार करते हुए साक्षी महाराज का नाम लिया।

केजरीवाल ने कहा, 'सत्ता में आने के लिए वे कुछ भी कर सकते हैं। हम जिस तरह की ताकतों के खिलाफ लड़ रहे हैं, उनसे सिर्फ रुपये की ताकत से नहीं लड़ा जा सकता।'

केजरीवाल ने कहा, 'हमें सिर्फ सच्चाई की राह पर चलने की जरूरत है..जैसा कि हमने दिल्ली विधानसभा चुनाव में किया।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अरविंद केजरीवाल, आम आदमी पार्टी, आप, दिलीप पांडे, बीजेपी, वाराणसी, लोकसभा चुनाव 2014, आम चुनाव 2014, Arvind Kejriwal, Aam Aadmi Party, AAP, BJP, Varanasi, Lok Sabha Polls 2014, General Elections 2014