सोनिया गांधी की मुस्लिम धर्मगुरु से मुलाकात और फिर धर्मगुरु द्वारा कांग्रेस को समर्थन की घोषणा के बाद इसे घोर सांप्रदायिक राजनीतिक कदम बताने वाली भाजपा के अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने भी लखनऊ में मुस्लिम धर्मगुरुओं से मुलाकात की है। इस मुलाकात के बाद कहा जा रहा है कि शिया धर्मगुरुओं ने राजनाथ के के समर्थन की बात कही है।
मौलाना कल्बे जव्वाद ने कहा कि राजनाथ सिंह देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की भांति हैं। इसी के साथ उन्होंने कहा कि उन्हें नरेंद्र मोदी से डर लगता है, लेकिन राजनाथ सिंह की अटल बिहारी वाजपेयी की भांति स्वीकार्यता है।
मौलाना जव्वाद ने साफ कहा कि राजनाथ सिंह के पक्ष में मतदान के लिए कोई फतवा या आदेश नहीं दिया जाएगा, लेकिन वह अपने संप्रदाय के लोगों के समक्ष अपनी राय रखेंगे।
गौरतलब है कि लखनऊ में राजनाथ सिंह ने तमाम मुस्लिम धर्मगुरुओं से मुलाकात की। उल्लेखनीय है कि कांग्रेस पार्टी की प्रमुख सोनिया गांधी ने दिल्ली में जामा मस्जिद के शाही इमाम बुखारी से मुलाकात की थी। कहा जा रहा है कि इस मुलाकात में सोनिया गांधी ने अपील की थी कि गैर-संप्रदायिक वोट बंटना नहीं चाहिए। इस मुलाकात के कुछ दिन बाद ही इमाम बुखारी ने लोगों से कांग्रेस पार्टी के पक्ष में अपने समर्थन की घोषणा की थी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं