विज्ञापन
This Article is From Apr 11, 2014

दिल्ली की सत्ता छोड़ने में हमने गलती की : अरविंद केजरीवाल

दिल्ली की सत्ता छोड़ने में हमने गलती की : अरविंद केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल की फाइल तस्वीर
नई दिल्ली:

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की सत्ता छोड़ने के बाद पहली बार माना है कि उनसे गलती हुई है। उन्होंने कहा कि सरकार से इस्तीफा देने में जल्दबाजी हुई। केजरीवाल ने कहा कि उनकी पार्टी को ज्यादा जोश में न आकर किसी बेहतर समय पर सरकार छोड़ना चाहिए था।

केजरीवाल ने 'इकनॉमिक टाइम्स' को दिए इंटरव्यू में कहा, मुझे लगता है कि हमें अपने फैसले के पीछे का कारण बताने के लिए जनसभाएं करने के लिए कुछ और दिन लेने चाहिए थे और उसके बाद सरकार छोड़ी जा सकती थी।

केजरीवाल ने कहा, तुरंत लिए गए हमारे फैसले और जनता के साथ संवाद में कमी की वजह से बीजेपी और कांग्रेस को हमारे बारे में झूठी बातें फैलाने और हमारे ऊपर भगोड़े का ठप्पा लगाने का मौका मिल गया। उन्होंने कहा, हमने गलती की और भविष्य में हम इसे लेकर ज्यादा सतर्क रहेंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अरविंद केजरीवाल, आम आदमी पार्टी, दिल्ली सरकार, लोकसभा चुनाव 2014, आम चुनाव 2014, Arvind Kejriwal, Aam Aadmi Party, Delhi AAP Government, Lok Sabha Polls 2014, General Elections 2014
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com