
बिहार में प्रथम चरण के लोकसभा चुनाव में छह सीटों के लिए गुरुवार को मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो गया। इसके साथ ही 80 प्रत्याशियों की किस्मत इवीएम में कैद हो गई जिसमें लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार और बिहार विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी, पूर्व राज्यपाल निखिल कुमार जैसे दिग्गज भी शामिल हैं। प्रथम चरण में 53 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया।
वहीं, लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के तहत झारखंड में नक्सलियों के बहिष्कार के बावजूद कड़ी सुरक्षा के बीच गुरुवार को मतदान संपन्न हो गया। राज्य में पहले चरण में नक्सल प्रभावित चार सीटों के लिए गुरुवार को 58.03 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
बिहार में मतदान शुरू होने के पूर्व नक्सलियों द्वारा किए गए एक बारूदी सुरंग विस्फोट में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ ) के दो जवान शहीद हो गए।
बिहार के प्रथम चरण के चुनाव के दौरान 53 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने-अपने मताधिकार का उपयोग किया। सासाराम संसदीय क्षेत्र में जहां सबसे अधिक 56 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया वहीं औरंगाबाद में 51 प्रतिशत, जमुई और नवादा में 52-52, गया में 54 प्रतिशत तथा काराकाट में 52़ 25 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मत दिए।
पिछले लोकसभ चुनाव के दौरान बिहार में 44़ 4 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया था।
सुबह के समय कम मतदाता अपने घरों से निकले, लेकिन दिन चढ़ने के साथ मतदाताओं की संख्या मतदान केंद्रों पर बढ़ती गई।
प्रथम चरण के चुनाव के साथ ही कई दिग्गजों का भाग्य ईवीएम में कैद हो गया। इस चरण में 10 महिला सहित 80 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं जिनमें कांग्रेस प्रत्याशी और लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार, केरल के पूर्व राज्यपाल निखिल कुमार, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के गिरिराज सिंह, छेदी पासवान, जनता दल (युनाइटेड) के उदय नारायण चौधरी, लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के चिराग पासवान, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की कांति सिंह शामिल हैं।
अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी आऱ लक्ष्मणन ने बताया कि छिटपुट घटनाओं को छोड़कर कहीं से कोई बड़ी घटना की सूचना नहीं है।
बिहार के सासाराम (सुरक्षित), काराकाट, औरंगाबाद, गया (सुरक्षित), नवादा, और जुमई (सुरक्षित) संसदीय क्षेत्र में हो रहे मतदान के दौरान 93 लाख 29 हजार 760 मतदाताओं के लिए 10,215 मतदान केंद्र बनाए गए।
सासाराम और काराकाट संसदीय क्षेत्र के कई मतदान केंद्रों पर विकास के नाम पर वोट बहिष्कार करने की भी खबर है। नवादा संसदीय क्षेत्र के एक मतदान केंद्र पर पुलिस और अपराधियों के बीच झड़प हुई। इस मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
इस बीच सीआरपीएफ और पुलिस द्वारा चलाए जा रहे सर्च अभियान में नक्सलियों द्वारा लगाए गए बमों के मिलने का सिलसिला जारी है। गया जिले के विभिन्न इलाकों से पांच, औरंगाबाद से दो और जमुई के चकाई क्षेत्र से पांच बम बरामद किए जा चुके हैं, जिन्हें निष्किय कर दिया गया है। इस बीच सुरक्षा कारणों से जमुई और नवादा संसदीय क्षेत्र के 22 मतदान केंद्रों पर मतदान स्थगित कर दिया गया है।
इधर, मतदान प्रारंभ होने के पूर्व नक्सलियों ने गुरुवार तड़के मुंगेर जिले के हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र में बारूदी सुरंग में विस्फोट कर दिया जिसमें सीआरपीएफ के दो जवान शहीद हो गए, जबकि सात अन्य जवान घायल हो गए।
सीआरपीएफ के जवान सुबह जमुई संसदीय क्षेत्र क्षेत्र में चुनाव कराने जा रहे थे, जैसे ही उनका वाहन भीमबांध जंगल में पहुंचा नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर दिया।
नक्सलियों ने लखीसराय जिले के कजरा थाना क्षेत्र के नरोत्तमपुर में एक स्कूल के भवन को उड़ा दिया जिसमें पुलिस का कैम्प था। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि इस कैम्प के सभी जवान जमुई संसदीय क्षेत्र में मतदान कराने में गए हैं। उन्होंने कहा कि यहां से पुलिस ने तीन बम भी बरामद किए हैं।
प्रथम चरण के चुनाव को लेकर 46 हजार सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया तथा 486 मतदान केंद्रों पर लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई है। नक्सल प्रभावित इलाकों में अपराह्न् चार बजे तक, जबकि सामान्य क्षेत्रों में छह बजे तक मतदान हुआ।
उल्लेखनीय है कि नक्सलियों ने चुनाव बहिष्कार की घोषणा की थी।
वहीं, लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के तहत झारखंड में नक्सलियों के बहिष्कार के बावजूद कड़ी सुरक्षा के बीच गुरुवार को मतदान संपन्न हो गया। राज्य में पहले चरण में नक्सल प्रभावित चार सीटों के लिए गुरुवार को 58.03 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
एक निर्वाचन अधिकारी ने कहा, "राज्य की चार सीटों के लिए कुल 58.03 फीसदी मतदान दर्ज किया गया। कोडरमा में सबसे अधिक 60.97 फीसदी मतदान हुआ वहीं पलामू, लोहरदगा एवं चतरा में 59.30, 59 एवं 53.88 फीसदी मतदान हुआ।"
राज्य में मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और अपराह्न चार बजे संपन्न हुआ। कहीं से कोई अप्रिय घटना की जानकारी नहीं मिली है।
निर्वाचन अधिकारी ने बताया, "मतदान केंद्रों पर 1,193 वीडियो कैमरा लगाए गए। 271 केंद्रों पर वेबकास्टिंग हुई और 1,189 कैमरा भी लगाए गए।"
इन संसदीय सीट पर 56,47,736 मतदाता हैं और 62 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं।
सुचारु मतदान के लिए लगभग 40,000 सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई थी और छह हेलिकॉप्टर की सेवाएं ली गईं, जिनमें से दो हवाई सर्वेक्षण में लगे रहे।
मतदाताओं ने 2,134 संवेदनशील सहित 7,058 मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
इस चरण में मुख्य उम्मीदवारों में राज्य के पूर्व पुलिस प्रमुख वी.डी. राम (भाजपा), पूर्व नक्सली नेता कामेश्वर बैठा (तृणमूल कांग्रेस), मनोज भुइया (राष्ट्रीय जनता दल) हैं।
वर्ष 2009 में इन चार सीटों में से भाजपा ने दो सीटें जीती थीं, एक सीट झारखंड मुक्ति मोर्चा को मिली थी और एक निर्दलीय ने जीती थी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं