विज्ञापन
This Article is From Dec 09, 2014

जम्मू-कश्मीर : तीसरे दौर का मतदान, मुख्यमंत्री उमर समेत 138 की किस्मत का फ़ैसला आज

श्रीनगर:

जम्मू-कश्मीर में आज तीसरे दौर के लिए 16 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। इस चरण में मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला समेत 138 उम्मीदवारों की किस्मत का फ़ैसला होगा।

सुरक्षित चुनाव कराने के लिए चुनाव आयोग की ओर से सभी 16 सीटों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। जिन जगहों पर आज वोट डाले जा रहे हैं उनमें उरी और त्राल भी शामिल है जहां पिछले दिनों आतंकी हमले हुए थे।

इन 16 सीटों में 13 लाख से ज्यादा मतदाता है जिनके लिए आयोग की ओर से करीब 1780 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। पिछले दो चरणों के दौरान राज्य में बड़ी तादाद में वोटिंग हुई थी जिसका असर इस चरण में भी देखने को मिल सकता है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जम्मू-कश्मीर, जम्मू कश्मीर चुनाव, विधानसभा चुनाव 2014, Jammu Kashmir, Jammu Kashmir Elections, Assembly Polls 2014
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com