
राहुल गांधी ने आज गुजरात के मुख्यमंत्री को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि वाजपेयी-आडवाणी साझेदारी की जगह मोदी-अडाणी ने ले ली है।
राहुल ने यहां एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी ने महाराष्ट्र के औरंगाबाद के आकार की जमीन एक रुपये प्रति वर्ग मीटर की दर से महज 300 करोड़ रुपये में अडाणी को दे दी।
कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा, 'आज अडाणी जी का (गुजरात में) राज है। इससे पहले वाजपेयी जी - आडवाणी जी की साझेदारी हुआ करती थी। और यह एक टॉफी मॉडल है।'
उन्होंने कहा कि पहले आडवाणी जी हुआ करते थे। यदि आप आडवाणी के अंग्रेजी वर्ण विन्यास से ‘वी’ अक्षर हटा दें तो यह अडाणी हो जाएगा।
राहुल ने गुजरात मॉडल को ‘टॉफी मॉडल’ बताए जाने की वजह स्पष्ट करते हुए कहा, 'गुजरात में अडाणी जी को एक रुपया प्रति वर्ग मीटर की दर से जमीन दी गई। एक रुपये में आप एक टॉफी भी खरीदते हैं। इसी वजह से मैंने कहा कि यह गुजरात मॉडल नहीं है, बल्कि विकास का ‘टॉफी मॉडल’ है।
इस तरह की टिप्पणियों पर मोदी के पलटवार किए जाने के बाद राहुल ने ‘टॉफी मॉडल’ का तंज आज फिर से कसा। राहुल ने आरोप लगाया कि गुजरात में 40 लाख लोग गरीबी रेखा से नीचे हैं और कठिन परिस्थितियों में रह रहे हैं, जबकि मोदी अडाणी जैसे कुछ उद्योगपतियों को फायदा पहुंचा रहे हैं।
उन्होंने आरोप लगाया, 'टॉफी मॉडल के नेता मोदी जी ने एक उद्योगपति को 45,000 एकड़ जमीन दी। यह औरंगाबाद के आकार जितना है। क्या आप जानते हैं कि इसके लिए कितनी राशि दी गई? 300 करोड़ रुपये। पूरा औरंगाबाद (जितनी जमीन) 300 करोड़ रुपये में बेच दिया गया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं