विज्ञापन
This Article is From Apr 20, 2014

यूपीए की 'नापाक जल्दबाजी' लोकपाल की विश्वसनीयता खत्म कर देगी : अरुण जेटली

यूपीए की 'नापाक जल्दबाजी' लोकपाल की विश्वसनीयता खत्म कर देगी : अरुण जेटली
अरुण जेटली की फाइल तस्वीर
नई दिल्ली:

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली ने रविवार को कहा कि लोकपाल के गठन के लिए यूपीए सरकार की नापाक जल्दबाजी इसकी विश्वसनीयता खत्म कर देगी।

जेटली ने अपने ब्लॉग में लिखा, यूपीए यदि इस स्तर पर पहुंच कर लोकपाल के गठन में जल्दबाजी दिखाता है, तो यह राजनीतिक रूप से अनुपयुक्त और आचार संहिता का उल्लंघन होगा। इसके अलावा पूरी प्रक्रिया भी वैधानिक रूप से संदेहास्पद होगी। इस तरह की नापाक जल्दबाजी लोकपाल के गठन से पहले ही इसकी विश्वसनीयता खत्म कर देगी।

जेटली ने कहा कि इस प्रक्रिया को यहीं पर रोक दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के कार्यालय द्वारा एक समिति के गठन के लिए बैठक करने के प्रयास को पूरा नहीं होने दिया जाना चाहिए।

उन्होंने लिखा, इस समय जब मनमोहन सिंह सेवानिवृत्त होने वाले हैं, उन्हें गंभीरता से विचार करना चाहिए कि यदि वह इस समय लोकपाल लाने की जल्दबाजी करते हैं, तो वह एक ऐसे प्रधानमंत्री के रूप में याद किए जाएंगे, जिन्होंने अपनी पार्टी के इशारों पर संस्थानों को बर्बाद किया।

उन्होंने आगे लिखा है, यदि अब वह इस जल्बाजी का हिस्सा बनना भी चाहते हैं, तो इस समय भारत की लोकतांत्रिक प्रणाली इतनी मजबूत है कि उन्हें सफलता नहीं मिलेगी। इस समय प्रधानमंत्री के पास बची-खुची कुछ साख के अलावा खोने के अलावा कुछ भी नहीं है।

जेटली ने कहा कि लोकपाल के गठन का विवाद खत्म नहीं होने वाला है, अब जबकि लोकसभा चुनाव का आधा चरण पूरा हो चुका है और नई सरकार के गठन में मात्र 26 दिन शेष हैं, तो यूपीए सरकार के लिए यह शोभा नहीं देता कि वह लोकपाल लाने में जल्दबाजी दिखाए। बीजेपी ने शनिवार को निर्वाचन आयोग से आग्रह किया कि यूपीए सरकार को नई सरकार के आने तक लोकपाल के गठन के लिए आवश्यक सभी प्रक्रियाएं फिलहाल रोक देनी चाहिए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
लोकपाल, अरुण जेटली, यूपीए, मनमोहन सिंह, कांग्रेस, भाजपा, लोकसभा चुनाव 2014, आम चुनाव 2014, Lokpal, Arun Jaitley, UPA, Manmohan Singh, Congress, BJP, Lok Sabha Polls 2014, General Elections 2014